trendingNow12559726
Hindi News >>crime
Advertisement

Gujarat: कातिल दुल्हन.. शादी के 4 दिन बाद ही कर दिया पति का खून, चचेरे भाई से करती थी प्यार

Gujarat Murder Case: गुजरात के गांधीनगर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के सिर्फ चार दिन बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची.

Gujarat: कातिल दुल्हन.. शादी के 4 दिन बाद ही कर दिया पति का खून, चचेरे भाई से करती थी प्यार
Gunateet Ojha|Updated: Dec 15, 2024, 06:48 PM IST
Share

Gujarat Murder Case: गुजरात के गांधीनगर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के सिर्फ चार दिन बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची. युवक को किडनैप करवाया और उसकी हत्या को अंजाम दिया. आरोपी युवती अपने चचेरे भाई से प्यार करती थी. प्यार में इस कदर पागल थी कि उसने पति को रास्ते से हटाने में जरा भी संकोच नहीं दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी के चार दिन बाद हुई हत्या

मृतक की पहचान अहमदाबाद के भाविक के रूप में हुई, जिसकी शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी. भाविक शनिवार को अपनी पत्नी पायल को उसके मायके से लेने गया था. लेकिन जब वह समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन किया. इस पर भाविक के पिता ने बताया कि वह तो काफी पहले वहां से निकल चुका था. इसके बाद पायल के परिवार ने उसकी तलाश शुरू की.

कैसे हुआ साजिश का पर्दाफाश?

तलाश के दौरान भाविक की बाइक सड़क पर पड़ी मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था. उन्होंने अपनी एसयूवी से बाइक को टक्कर मारी, जिससे युवक गिर गया और फिर उसे गाड़ी में खींच लिया. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि भाविक की शादी महज चार दिन पहले हुई थी. यह बात उन्हें संदिग्ध लगी. जब पुलिस ने पायल से पूछताछ की, तो उसने दबाव में आकर साजिश का खुलासा कर दिया.

प्रेमी और सहयोगियों ने की हत्या

पायल ने बताया कि वह शादी से पहले अपने चचेरे भाई कल्पेश से प्यार करती थी. लेकिन उसके परिवार ने उसकी शादी भाविक से करवा दी. इससे नाराज होकर पायल ने अपने प्रेमी कल्पेश के साथ मिलकर भाविक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. घटना वाले दिन पायल ने भाविक से फोन पर उसकी लोकेशन पूछी और यह जानकारी कल्पेश को दे दी. कल्पेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भाविक का अपहरण किया और अपनी एसयूवी में उसका गला घोंटकर मार डाला. बाद में शव को नर्मदा नहर में फेंक दिया.

सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पायल और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में कल्पेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या, अपहरण और साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, मामले की गहन जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि पायल ने खुद फोन कर भाविक की लोकेशन ली और यह जानकारी कल्पेश को दी. पायल ने स्वीकार किया कि वह कल्पेश से प्यार करती थी और शादी के बाद अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी.

Read More
{}{}