Kangana Ranaut News: राजनीति कोई आसान काम नहीं. ये समाज सेवा है. राजनीति एक जज्बा है, जिसे लोगों की मदद करने का भाव होता है उसकी पीढ़ियां इसमें खप जाती हैं. कोई इसे जनसेवा मानता है तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसे अंधी और अकूत कमाई का साधन भी मानते हैं. कोई जिस किसी भी चश्मे से राजनीति को देखे, पॉलिटिक्स का चार्म ही इतना ज्यादा है कि क्या अभिनेता और क्या उद्धोगपति हर कोई यहां आकर सांसद या विधायक बनना चाहता है. खिलाड़ी हों या ब्यूरोक्रेसी में काम करने वाले अफसर, हर कोई राजनीति में किस्मत आजमाना चाहता है.
कंगना रनौत की सलाह
इसके लिए लोग कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. भारी भरकम भूमिका से इतर ईमानदारी से जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आने वालों के शो बिज में काम करते हुए सांसद बनीं कंगना रनौत ने काम की सलाह दी है. 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर अब सांसद बनीं कंगना रनौत ने राजनीतिक जीवन की वित्तीय वास्तविकताओं पर चिंता व्यक्त की है. आज कंगना राजनीति को एक महंगा प्रयास बता रही हैं, जिसमें ईमानदारी बनाए रखने के लिए अतिरिक्त आय के स्रोतों की आवश्यकता होती है.
कंगना के 'कुंदन' विचार!
कंगना रनौत ने अपने राजनीतिक करियर और सांसद होने की वित्तीय चुनौतियों पर विचार व्यक्त किए है. कंगना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के रूप में हिमाचल प्रदेश के मंडी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा. विजयी होकर, वह अब उस क्षेत्र से सांसद हैं. हालांकि, राजनीतिक जीवन पर उनके हालिया विचार एक सांसद होने की आर्थिक वास्तविकताओं पर एक स्पष्ट और आलोचनात्मक दृष्टिकोण प्रकट करते हैं.
राजनीति एक महंगा प्रयास
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कंगना ने बताया कि एक सांसद के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका ने उनके वित्तीय जीवन को कैसे प्रभावित किया है. बकौल कंगना, ईमानदारी से राजनीति में शामिल होने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. सियासी सांसद का करियर एक पेशा नहीं, बल्कि एक महंगा उपक्रम है, जिसके लिए कहीं और से आय का एक स्थिर सोर्स होना बेहज जरूरी है. कंगना के हिसाब से, जो लोग ईमानदारी से राजनीति में भाग लेते हैं, उन्हें अक्सर अपना गुज़ारा चलाने के लिए किसी अन्य व्यवसाय की आवश्यकता होती है, क्योंकि केवल एक सांसद की भूमिका ही व्यक्तिगत और रसद संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.