trendingNow12659455
Hindi News >>देश
Advertisement

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के 6 तीर्थयात्रियों की मौत

Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग कर्नाटक के रहने वाले थे और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर वाप लौट रहे थे. हादसे में घायल दो लोगों की हालक नाजुक है. 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के 6 तीर्थयात्रियों की मौत
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 24, 2025, 11:25 PM IST
Share

Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग शदीद जख्मी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों को पास के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. 

जानकारी के मुताबिक, 18 फरवरी को कर्नाटक के बेलगावी से आठ लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए रवाना हुए थे. लेकिन वक्त उनमें से छह लोगों की जबलपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. एक अफसर ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है. हादसे में जान गंवाने वाले बालचंद्र गौड़र, सुनील शेडशाले, बसवराज कुरनी, बसवराज डोड्डमणि, ईरन्ना शेबिनकट्टी और विरुपाक्ष गुमट्टी के रूप में पहचान हुई है.

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
वहीं, घायल शख्स की पहचान मुस्ताक और सदाशिव के रूप में की गई है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. यह दुर्घटना कैसे हुई, इसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

10 लोगों की मौत, 15 घायल
वहीं, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक के पलट जाने और 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना येल्लापुर तालुक के अंतर्गत गुल्लापुर गांव के पास हुई, जो नेशनल हाईवे 63 का हिस्सा है. सभी पीड़ित सब्जियां बेचने के लिए सावनूर से कुमता बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा पेश आया.

 

Read More
{}{}