Karnataka Congress: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सिद्धारमैया की जगह डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाएं तेज हो रही हैं. हालांकि कांग्रेस आला कमान का कहना है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. भले ही पार्टी आलाकमान की तरफ से सबकुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा है लेकिन एक और नया वीडियो सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. यह वीडियो कांग्रेस के दिग्गज नेता बीआर पाटिल का बताया जा रहा है.
वीडियो को लेकर दावा है कि बीआर पाटिल किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और कह रहे हैं,'सिद्धारमैया की तो लॉटरी लग गई. मैंने ही उन्हें सोनिया गांधी से मिलवाया था. उनकी किस्मत अच्छी थी, इसलिए मुख्यमंत्री बन गए. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. मैंने सुरजेवाला से मिलकर सारी बातें साफ-साफ कह दीं, अब देखना है क्या होता है.'
बीआर पाटिल का यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है जब कांग्रेस दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला बेंगलुरु में डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी तरह के नेतृत्व परिवर्तन में बदलाव की चर्चा नहीं हुई है. इस दौरान सुरजेवाला के बगल में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी बैठे थे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पार्टी में अनबन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा,'यह सरकार चट्टान की तरह मजबूत है और पांच साल तक चलेगी.' मुख्मयमंत्री ने शिवकुमार का हाथ पकड़कर एकता दिखाने की कोशिश की और कहा कि उनके बीच कोई दरार नहीं है.
इसके अलावा डीके शिवकुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा,'मेरा जिम्मेदारी पार्टी के अनुशासन को और मजबूती देना है. हमें स्थानीय निकाय चुनाव और 2028 के विधानसभा चुनाव पर ध्यान देना है. कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, हम एकजुट हैं.' उन्होंने आगे कहा,'मैं नहीं चाहता कि कोई विधायक बोले, जो लोग बहुत बोल रहे हैं, उनके खिलाफ पार्टी हाईकमान यकीनी तौर पर कार्रवाई करेगा. मैं नहीं चाहता कि कोई मेरा समर्थन करे या मुझ पर चिल्लाए, हम चर्चा करेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे.'
कहा जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के समर्थक चाहते हैं कि वो मुख्यमंत्री बनें. पार्टी के विधायक इकबाल हुसैन का कहना है कि डीके शिवकुमार के समर्थन में 138 में से 100 विधायक हैं. उनका यह भी कहना है कि अगर पार्टी हाईकमान राज्य के नेतृत्व में बदलाव नहीं करता है तो फिर राज्य का अगला चुनाव जीत पाना मुश्किल हो जाएगा.
यहां यह भी बता दें कि 2023 में कांग्रेस ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल की थी. तब डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन हाईकमान ने उन्हें डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष बनाकर संतुष्ट किया. उस वक्त रोटेशन से मुख्यमंत्री बनने की बात भी सामने आई थी, लेकिन पार्टी ने इसकी पुष्टि नहीं की.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.