trendingNow12804961
Hindi News >>देश
Advertisement

'साइकिल कांग्रेस की सवारी कभी पसंद नहीं करती'... Bicycle से गिरे डिप्टी CM डीके शिवकुमार, आ गई कमेंट्स की बाढ़

DK Shivakumar News:  कर्नाटक के वकुमार के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ विधान सौधा के सीढ़ियों पर उतरे वक्त एक छोटी सी दुर्घटना हो गई. घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  इस घटना पर यूजर्स ने भी प्रतिक्रयाएं दी हैं. 

'साइकिल कांग्रेस की सवारी कभी पसंद नहीं करती'... Bicycle से गिरे डिप्टी CM डीके शिवकुमार, आ गई कमेंट्स की बाढ़
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 17, 2025, 05:58 PM IST
Share

DK Shivakumar News: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ बेंगलुरु में एक छोटी सी दुर्घटना हो गई. कांग्रेस नेता जब सीढ़ियों पर साइकिल से उतरने की कोशिश कर रहे थे तभी वो लड़खड़ा कर गिर गए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि,  इस घटना के तुरंत बाद वे एक प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए साइकिल से वापस विधान सौध की तरफ प्रस्थान भी किया. इससे पहले दिन में शिवकुमार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक फोटो साझा की थी, जिसमें वह साइकिल से विधान सौध की तरफ जा रहे थे.

उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'सत्ता के गलियारों में, मैंने साइकिल चुनी - क्योंकि प्रगति के लिए हमेशा हॉर्सपावर की ज़रूरत नहीं होती, बस लोगों की शक्ति की ज़रूरत होती है.'

डीके शिवकुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 प्रोग्राम में हिस्सा लिया
वहीं, डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे के साथ मंगलवार को बेंगलुरु में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 इको-वॉक में हिस्सा लिया. शिवकुमार ने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अपनी हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के लिए जानी जाती है, जिसे वह हर घर में अपनाना चाहते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा, 'हम अपने बच्चों को पेड़ और पानी बचाने, प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि उनके पास सुंदर हवा हो. बेंगलुरु अपनी हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के लिए जाना जाता है. इसलिए, मैं चाहता हूं कि इसे हर घर और हर बच्चे द्वारा अपनाया जाए. हमने उनसे हर स्कूल में एक जलवायु क्लब शुरू करने के लिए कहा है. इसलिए, हम इसे इस साल से शुरू कर रहे हैं.'

 5 जून को होना था कार्यक्रम
डीके शिवकुमार ने कहा, 'पूरी दुनिया में ऐसा कोई विधान सौधा नहीं है. छात्रों को आकर विधान सौधा देखना चाहिए. हम सभी को आकर इसे देखना चाहिए. यह कार्यक्रम कहीं और भी हो सकता था. लेकिन हमने विधान सौधा देखने के लिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया है. यह कार्यक्रम 5 जून को होना था. किसी कारण से, यह संभव नहीं हो सका...यहां मौसम अच्छा है. बारिश हो रही है. मैं अहमदाबाद गया था, जहां इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन यहां यह 22 डिग्री है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर यूजर्स की तरफ की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. रमण प्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा, 'साइकल कांग्रेस की सवारी कभी पसंद नहीं करती है.'वहीं, एक दूसरे यूजर्स ने कहा, 'क्या से क्या हो गए, देखते देखते.'

Read More
{}{}