Karnataka News: कर्नाटक से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नौजवान शख्स को दस हजार रूपये का शर्त लगाना भारी पड़ गया. 21 साल के लड़के की मौत हो गई. उन्होंने अपने दोस्तों से 10,000 रुपये की शर्त लगाकर शराब की पांच बोतलें पी लीं. दरअसल, कार्तिक ने अपने दोस्तों वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों से कहा था कि वह शराब में पानी मिलाए बिना शराब की पांच पूरी बोतलें पी सकता है. वहीं, वेंकट रेड्डी ने कार्तिक से कहा था कि अगर वह ऐसा कर सकता है तो वह उसे 10,000 रुपये देगा.
इसके बाद कार्तिक ने एक-एक कर शराब की पांच बोतलें पी लीं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कार्तिक की शादी को एक साल हो चुका था और उसकी पत्नी ने आठ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था.
हर साल शराब पीने से इतने लोगों की मौत
वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जबकि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर साल शराब पीने से लगभग 2.6 मिलियन ( 26 लाख ) लोग मरते हैं, जो वैश्विक मृत्यु का 4.7 प्रतिशत है.
WHO ने बताया
WHO के मुताबिक, 'शराब के सेवन का कोई 'सुरक्षित' स्तर नहीं है. शराब के सेवन के 'सुरक्षित' स्तर की पहचान करने के लिए, वैध वैज्ञानिक सबूत की जरूरत होगी जो यह प्रदर्शित करे कि एक निश्चित स्तर पर और उससे नीचे, शराब के सेवन से जुड़ी बीमारी या चोट का कोई जोखिम नहीं है. वर्तमान में मौजूद सबूत किसी ऐसी सीमा के अस्तित्व का संकेत नहीं दे सकते जिस पर शराब के कैंसरकारी प्रभाव 'चालू' हो जाएं और मानव शरीर में प्रकट होने लगें.'
इसके अलावा, 2023 की एक रिपोर्ट कहती है कि, 'ऐसा कोई स्टडी नहीं है जो यह प्रदर्शित कर सके कि हल्के और मध्यम मात्रा में शराब पीने के हृदय संबंधी रोगों और टाइप 2 डायबिटीज पर संभावित लाभकारी प्रभाव, व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के लिए शराब के समान स्तरों से जुड़े कैंसर के जोखिम से ज्यादा हैं.'
WHO की डॉ. कैरिना फेरेरा-बोर्गेस बताती"हम शराब के सेवन के तथाकथित सुरक्षित स्तर के बारे में बात नहीं कर सकते. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पीते हैं. शराब पीने वाले के स्वास्थ्य के लिए जोखिम किसी भी शराबी पेय की पहली बूंद से ही शुरू हो जाता है. एकमात्र चीज जो हम निश्चित रूप से कह सकते हैं वह यह है कि जितना ज्यादा आप पीते हैं, यह उतना ही अधिक हानिकारक है. या, दूसरे शब्दों में, जितना कम आप पीते हैं, यह उतना ही सुरक्षित है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.