Karnataka News: आरसीबी के जश्न में हुई भगदड़ की वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद हाईकोर्ट ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं वहीं कई अधिकारियों पर गाज भी गिरी है. इसी बीच भगदड़ में मारे गए एक लड़के के पिता के विलाप ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. पिता बेटे के कब्र पर जाकर रो रहे हैं विलख रहे हैं बेटे के वियोग में तड़प रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि मैं यहीं रहना चाहता हूं मुझे और कहीं नहीं जाना है.
जमीन पर तड़प रहा पिता
अंदर तक झकझोर देने वाला ये वीडियो जो भी देख रहा है उसे रोंगटे खड़े हो ज रहे हैं, वीडियो में लड़के का पिता कब्र पर तड़पते हुए कह रहा है कि मैंने उसके लिए जो जमीन खरीदी थी, वहीं उसकी कब्र बनाई गई है. मैं अब कहीं और नहीं जाना चाहता, मैं भी यहीं रहना चाहता हूं. हालांकि उसे सहारा देने के लिए कुछ लोग आते हैं लेकिन वह कहता है कि मैं जो सह रहा हूं वो कोई पिता न सहे.
की थी ये अपील
मृतक इंजीनियरिंग लास्ट ईयर का स्टूडेंट था. उसकी भगदड़ नें मौत हुई तो उसने सरकार से अपील की थी उनके बेटे का शव बिना पोस्टमार्टम किए हुए उन्हें दे दें. इसके अलावा कहा था कि मेरा एक ही बेटा था, और अब मैंने उसे खो दिया है. कृपया मुझे उसका शव दे दें, पोस्टमार्टम न करें और उसके शरीर को टुकड़ों में न काटें. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हमसे (त्रासदी के पीड़ितों से) मिलने आ सकते हैं लेकिन वे उसे वापस नहीं ला सकते हैं.
बढ़ाई गई मुआवजे की राशि
हादसे को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से 9 सवाल भी पूछा है और जवाब देने के लिए समय भी दिया है. वहीं प्रदेश के मुखिया सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है. इससे पहले सरकार ने 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.