trendingNow12863841
Hindi News >>देश
Advertisement

स्कूल के पानी की टंकी में किसने मिलाया 'जहर'? मुख्यमंत्री बोले, आतंकवादी हमले से कम नहीं

School News: स्कूली बच्चों के पीने के पानी वाले टैंक में किसी ने जहर मिला दिया तो अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई. कुछ बच्चे बीमार भी पड़ गए थे. अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे आतंकवादी कृत्य माना है. दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. 

स्कूल के पानी की टंकी में किसने मिलाया 'जहर'? मुख्यमंत्री बोले, आतंकवादी हमले से कम नहीं
Anurag Mishra|Updated: Aug 01, 2025, 07:22 PM IST
Share

सरकारी स्कूल में मासूम बच्चे पढ़ने जाते हैं. वहां उनकी सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन और सरकार की भी है. एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में पानी की टंकियों में कीटनाशक (एक तरह का जहर) मिलाए जाने की घटना ने देशभर के लोगों को टेंशन में डाल दिया. मामला कर्नाटक के शिवमोगा जिले का है. मुख्यमंत्री ने सख्त एक्शन लेने का आदेश देते हुए इसे आतंकवादी हरकत माना है.

सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है जिसमें बदमाशों ने कथित तौर पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पानी पीने वाले टैंक में कीटनाशक मिला दिया था. सीएम ने कहा कि मेरी नजर में यह जघन्य कृत्य किसी आतंकवादी हमले से कम नहीं है, जिसमें मासूम बच्चों की सामूहिक मौत हो सकती थी. 

CM ने बताया कि स्कूल के रसोई कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टल गई. मैं रसोई कर्मचारियों की प्रशंसा करता हूं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को जांच करने और दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया है. 

पढ़ें: सांसद रहते फॉर्म हाउस में नौकरानी से रेप, आखिर कैसे लीक हुआ पेन ड्राइव वाला वीडियो?

सिद्धारमैया ने कहा कि जिस मानसिकता के कारण कोई व्यक्ति पीने के पानी में जहर मिलाता है, वह हमारे समाज में मानवता के नैतिक पतन को दिखाती है. उन्होंने कहा कि सभी को इस पर गहराई से सोचना चाहिए. 

गुरुवार को सरकारी स्कूल में दो पानी की टंकियां दूषित पाई गई थीं जिनमें से एक में कीटनाशक की मात्रा बहुत ज्यादा थी. कुछ छात्रों ने टैंक के पानी से हाथ धोते समय दुर्गंध आने की शिकायत की थी. उन्होंने शिक्षकों को जानकारी दी. यही नहीं, हाथ धोने के लिए दूषित पानी का इस्तेमाल करने वाले चार बच्चे बीमार भी पड़ गए थे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. 

इस घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में गुस्सा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है. शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा भी इसी जिले से आते हैं.

Read More
{}{}