trendingNow12794153
Hindi News >>देश
Advertisement

सोनम-राजा रघुवंशी केस के बीच कर्नाटक में नया कांड, पति की दूसरी शादी में पत्नी ने बोला धावा

Karnataka Wedding: सोनम राजा रघुवंशी मामले के बीच कर्नाटक में भी बड़ा वाकया सामने आया है, जिसमें पति की दूसरी शादी में पत्नी ने कांड कर डाला. इसको लेकर पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है.

husband wife fight
husband wife fight
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 10, 2025, 08:51 AM IST
Share

Husband Wife Fight: देश में राजा रघुवंशी मर्डर केस में पकड़ी गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की चर्चा के बीच कर्नाटक में नया मामला सामने आया है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पत्नी को पति की दूसरी शादी की भनक लग गई और वो विवाह स्थल पर आ धमकी. उसने पति को वहीं सबके सामने चप्पलों से पीटा. उसने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. वहां पहुंचे सैकड़ों मेहमान और लड़की के पक्ष वाले इस दावे से सन्न रह गए. 

घटना चित्रदुर्ग के गायत्री कल्याण मंडपा में हुई, जहां कार्तिक नाइक नाम का शख्स शादी के बंधन में बंधने जा रहा था, जबकि उसकी पहले से शादी हो चुकी थी. शादी की रस्मों के बीच दावानगिरि जिले के मुशनाला की रहने वाली उसकी पहली बीवी तनुजा वहां लाव लश्कर के साथ आ पहुंची.वो सीधे कार्तिक के पास पहुंची और उस पर चप्पलों की बारिश कर दी. लड़की के पक्ष वालों को भी बात पता चली तो वो कार्तिक पर बरस  पड़े. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और कार्तिक को थाने ले गई.

उधर कर्नाटक के हासन जिले में भी ऐसा केस सामने आया, जब एक सरकारी स्कूल टीचर से शादी कर रही लड़की ऐन वक्त पर मुकर गई. शादी की रस्मों के वक्त उसके पास उसके पास प्रेमी का फोन आया और वो सीधे मंडप से उठकर अपने कमरे में चली गई और शादी से इन्कार कर दिया. उसने दो टूक कह दिया कि वो किसी औऱ से प्यार करती है, उससे विवाह नहीं कर सकती. इस ड्रामे के बीच दूल्हा भी मंडप छोड़कर चला गया.

गौरतलब है कि इंदौर का जोड़ा सोनम और राजा रघुवंशी शादी के बाद पिछले महीने 23 मई को हनीमून पर शिलॉन्ग गए थे. लेकिन सोनम ने वही अपने पुराने प्रेमी राज के साथ राजा की हत्या की कहानी रची और मौका मिलते ही उसे मार डाला. राजा की लाश कई दिनों बाद बरामद हुई और सोनम लापता हो गई. हालांकि मेघालय और मध्य प्रदेश की पुलिस ने मिलकर पूरी मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाया. पुलिस ने राज, सोनम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है.

Read More
{}{}