trendingNow12509113
Hindi News >>देश
Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई से अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार तक, करणी सेना के नए ऐलान से हड़कंप

Lawrence Bishnoi: करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई पर नकद इनाम की घोषणा करने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि अब अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा समेत कई गैंगस्टर्स पर इनाम की घोषणा कर रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई से अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार तक, करणी सेना के नए ऐलान से हड़कंप
Sumit Rai|Updated: Nov 11, 2024, 10:33 AM IST
Share

Karni Sena Announces Rewards: राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर नकद पुरस्कार की घोषणा करने वाले करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है, जिससे हड़कंप मच गया है. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई पर इनाम की घोषणा करने के बाद अब अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा समेत कई गैंगस्टर्स पर इनाम की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह लॉरेंस के खिलाफ घोषित की गई नकद पुरस्कार राशि देने के फैसले पर आज भी अडिग हैं.

किस पर कितना इनाम?

राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा है, 'आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण पर नकद पुरस्कार की घोषणा. आतंकी लॉरेंस की पुरस्कार राशि पर हम आज भी कायम है और आगे भी कायम रहेंगे. अब बारी गैंग की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण की. इन आतंकवादियों पर भी नकद पुरस्कार की घोषणा क्षत्रिय करणी सेना द्वारा की जाती है. जो कोई व्यक्ति इनको ठोकेगा उसे नियमानुसार नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.ट

राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने इनामी राशि की घोषणा करते हुए बताया, 'अनमोल बिश्नोई पर 1,00,00,000 रुपये- (एक करोड़), गोल्डी बरार पर 51,00,000 रुपये- (51 लाख रुपये), रोहित गोदारा पर 51,00,000 रुपये- (51 लाख), संपत नेहरा पर 21,00,000 रुपये- (21 लाख) और वीरेंद्र चारण पर 21,00,000 रुपये- (21 लाख).'

राज शेखावत ने आगे कहा, 'अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों, साजिशकर्ताओं को ठोका जाएगा. आओ योद्धाओं हम क्षत्रिय धर्म का निर्वहन करें और आतंकवाद तथा भय मुक्त भारतवर्ष हो यह सुनिश्चित करें. मां करणी का आशीर्वाद सदैव बना रहे.' बता दें कि इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि जो भी पुलिसकर्मी गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

बिश्नोई गैंग ने ली थी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई. बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले और मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने शिवा को बहराइच से गिरफ्तार किया है, जो नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन शिवा बॉर्डर पार कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने शिकंजे में ले लिया.

शिवा ही मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी है इसने ही सुपारी ली थी और दो साथियों के साथ मिलकर दशहरे के दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. हत्या में शामिल इसके दो साथी पहले ही अरेस्ट हो चुके हैं. पुलिस ने शिवकुमार के साथ ही चार और लोगों को अरेस्ट किया है, जिनके नाम अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह हैं. इन चारों पर आरोप है कि इन्होंने शिवकुमार को शरण दी और नेपाल भगाने में मदद कर रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Read More
{}{}