trendingNow12581335
Hindi News >>देश
Advertisement

Kashmir@-3 डिग्री: विंटर का वंडरलैंड बना कश्मीर.. गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमर्ग में बर्फबारी

Kashmir Weather Update: कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जमी हुई डल झील और भारी बर्फबारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लेकिन इन कठिन परिस्थितियों में भी पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

Kashmir@-3 डिग्री: विंटर का वंडरलैंड बना कश्मीर.. गुलमर्ग-पहलगाम-सोनमर्ग में बर्फबारी
Syed Khalid Hussain|Updated: Dec 30, 2024, 09:08 PM IST
Share

Kashmir Weather Update: कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जमी हुई डल झील और भारी बर्फबारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लेकिन इन कठिन परिस्थितियों में भी पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. शिकारा में सवारी करते सैकड़ों पर्यटक और होटल-हाउसबोट जाते हुए हजारों लोग घाटी की सर्दियों की खूबसूरती का आनंद लेने पहुंचे हैं.

बर्फबारी के बाद बढ़ी बुकिंग

पहली बड़ी बर्फबारी और आने वाले दिनों में और बर्फबारी की भविष्यवाणी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है. स्थानीय टूर ऑपरेटरों के अनुसार, इस मौसम में जनवरी के पहले हफ्ते तक लगभग 90% होटल और हाउसबोट की बुकिंग हो चुकी है.

कश्मीर धरती का स्वर्ग

दिल्ली से आई शोभा चतुर्वेदी ने कहा कि कश्मीर धरती पर स्वर्ग है. यह मेरी तीसरी यात्रा है और मैं बार-बार यहां आना चाहती हूं. यहां के लोग और यहां की हवा मुझे बेहद पसंद है.
वहीं, पहली बार कश्मीर आईं गरिमा ने कहा, “बर्फ में ढके पहाड़ और यहां की खूबसूरती अद्भुत है. मैंने इसे फिल्मों में देखा था, लेकिन इसे असल में देखना एक सपना पूरा होने जैसा है. ठंड जरूर है, लेकिन इस सुंदरता के आगे यह कुछ भी नहीं.”

गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में बर्फबारी

केवल डल झील ही नहीं, बल्कि गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल मोटी बर्फ की परत से ढके हुए हैं. यहां आने वाले पर्यटक “विंटर वंडरलैंड” का अनुभव कर रहे हैं. गुलमर्ग में जल्द ही स्कीयर और एडवेंचर प्रेमियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

पर्यटन से बढ़ा रोजगार

हाउसबोट और शिकारा मालिक मोहम्मद शफी ने कहा, “खुदा का शुक्र है कि इस साल पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई है. पिछले साल बर्फबारी नहीं हुई थी, तो काम नहीं था. लेकिन इस साल समय पर बर्फबारी हुई है और हमारा रोजगार बढ़ा है. ट्रेन सेवा शुरू होने से और अधिक पर्यटक आएंगे, जिससे हमें और फायदा होगा.”

पर्यटन के रिकॉर्ड आंकड़े

साल 2024 कश्मीर के लिए पर्यटन के लिहाज से ऐतिहासिक रहा है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल लगभग 30 लाख पर्यटक कश्मीर आए, जो अब तक का सबसे अधिक संख्या है.

सर्दियों का आकर्षण बना कश्मीर

बर्फबारी ने भले ही कुछ समय के लिए यातायात और जनजीवन को प्रभावित किया हो, लेकिन इससे कश्मीर के सर्दियों के आकर्षण को नई ऊर्जा मिली है. श्रीनगर, सोनमर्ग और गुलमर्ग में होटल और हाउसबोट की बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है. कश्मीर अब न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता बल्कि यहां की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी के लिए भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

ठंड में गर्मजोशी का एहसास

कश्मीर की ठंड और बर्फबारी ने जहां एक ओर लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कीं, वहीं दूसरी ओर इसने घाटी को पर्यटकों के लिए स्वर्ग बना दिया है. बर्फ से ढके पहाड़, जमी हुई झीलें और यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को हर साल कश्मीर आने के लिए मजबूर करती हैं.

Read More
{}{}