Kulgam Terror Attack News: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बीहबाग इलाके में आतंकवादियों ने एक पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया. घटना के समय पूर्व सैनिक अपनी कार से उतर रहे थे. इस हमले में उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार भी घायल हो गए. घायल अवस्था में सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां पूर्व सैनिक ने दम तोड़ दिया.
पूर्व सैनिक के रिश्तेदार भी घायल
हमले के बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूर्व सैनिक को पेट में गोली लगी थी. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. उनकी पत्नी आइना अख्तर और 13 वर्षीय रिश्तेदार साइना हमीद को पैरों और हाथ में गोली लगी, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
#BREAKING An ex-army soldier, his wife, and daughter were injured in a terrorist attack in Behi Bagh, Kulgam, South Kashmir. They were immediately taken to the hospital, and security forces have been dispatched to the site. Further details are awaited pic.twitter.com/nA6QLQmJBK
— IANS (@ians_india) February 3, 2025
सेवानिवृत्ति के बाद इलाके में कर रहे थे काम
शहीद हुए पूर्व सैनिक की पहचान लांस नायक मंज़ूर अहमद वाघे के रूप में हुई है. वह 162 प्रादेशिक सेना (टीए) में तैनात थे और करीब पांच साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने इलाके में काम कर रहे थे.
इलाके में घेराबंदी सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.
साल 2025 का पहला आतंकवादी हमला
यह हमला कश्मीर घाटी में साल 2025 का पहला आतंकवादी हमला बताया जा रहा है. इस हमले ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुरक्षाबल लगातार इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.