trendingNow12805915
Hindi News >>देश
Advertisement

कश्मीर घाटी में फिर बढ़ेगी चहल-पहल, खुल गए पर्यटन स्थल, व्यापारियों के खिले चेहरे

Kashmir News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब इन पर्यटन स्थलों को वापस खोल दिया गया है.  

कश्मीर घाटी में फिर बढ़ेगी चहल-पहल, खुल गए पर्यटन स्थल, व्यापारियों के खिले चेहरे
Syed Khalid Hussain|Updated: Jun 18, 2025, 01:11 PM IST
Share

Kashmir Tourism: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2022 को हुए आतंकी हमले के बाद से कई पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. पर्यटन बंद होने से कश्मीरी व्यापारियों को काफी नुकसान भी हो रहा है. वहीं आंतक के बादल छंटने के बाद अब कश्मीर के 48 बंद पर्यटन स्थलों में से 16 स्थलों को खोल दिया गया है, जिनमें से 8 कश्मीर घाटी और 8 जम्मू क्षेत्र से हैं. स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटक व्यापारियों और पर्यटकों ने कश्मीर को फिर से खोलने का स्वागत किया. 

खोले गए पर्यटन स्थल 
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के पर्यटन स्थलों को वापस खोलने का मकसद घाटी में पर्यटन को पुनर्जीवित करना और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है. बता दें कि बेताब घाटी, पहलगाम बाजार के पास पार्क, वेरीनाग गार्डन, कोकरनाग गार्डन, अचबल गार्डन, बादामवारी पार्क, डक पार्क और श्रीनगर में तकदीर पार्क, जम्मू सरथल और धागर, देवीपिंडी, सियाद बाबा, सुला पार्क, गुलदांडा और जय वैली समेत पंचेरी इन पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया है. पर्यटकों ने इस फैसले को स्वागत किया है और इसकी प्रशंसा की है. पर्यटक  नीरज वर्मा ने कहा कि यह अच्छा कदम है जो हुआ गलत हुआ, लेकिन अब डरने की कोई जरूरत नहीं है. लेग यहां आराम से आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- 'भाजपा से हाथ मिलाना...', शरद पवार का अजित पवार पर बड़ा निशाना, क्‍या नहीं होगी चाचा-भतीजे में सुलह?

व्यापारियों के खिले चेहरे 
पर्यटन स्थल खुलने से पहलगाम और श्रीनगर समेत कई जगहों के पर्यटक व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत व्यक्त की है. इसको लेकर कश्मीर हाउसबोट उद्योग प्रमुख मंजूर पख्तून ने कहा कि कुछ पर्यटन स्थलों को बंद देखर यहां आने वाले पर्यटकों के लिए नेगेटिव पब्लिसिटी होगी. ऐसे में अच्छा है कि इन जगहों को खोला गया है. प्रशासन ने सिक्योरिटी के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती से लेकर तकनीक सुरक्षा का सहारा लिया है ताकि पहलगाम जैसी घटना दोहराए नहीं. 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में आ रहा नया भूचाल, यूनुस के छूट रहे पसीने, अब कौन छीनेगा सत्ता?

सुरक्षा की व्यवस्था
प्रशासन की ओर से पुराने और फिर से खोले गए जगहों पर पुलिस और CRPF समेत भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. पर्यटन स्थलों पर निगरानी के लिए कई जगहों पर CCTV और FRS कैमरे लगाए हैं. ये नाइट विजन और मोशन डिटेक्शन से लैस है. इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. बता दें कि प्रशासन आने वाले हफ्तों में एक बार फिर स्थिति की समीक्षा करेगा, अगर सुरक्षा स्थिर रहती है तो और अधिक बंध स्थलों को फिर से खोलने की संभावना है. लगभग 32 पर्यटक स्थल अभी भी बंद हैं, जिन्हें सरकार के अनुसार चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. 

Read More
{}{}