trendingNow12779490
Hindi News >>देश
Advertisement

KCR के 'घर' में बगावती सुर क्‍यों उठा, कविता ने अपने भाई KTR के लिए क्या कह दिया?

Telangana politics: BRS में उत्तराधिकार की लड़ाई अब खुलकर शुरू हो चुकी है. यह तब है जब पार्टी प्रमुख केसीआर अभी भी सक्रिय राजनीति में हैं. सूत्रों के अनुसार यह भी बात सामने आई है कि पार्टी के भीतर दो गुट बन चुके हैं.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: May 30, 2025, 02:51 PM IST
Share

KCR daughter Kavitha: देश की एक और पार्टी में घर से ही बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं. केसीआर की पार्टी तेलंगाना की बीआरएस यानि कि भारत राष्ट्र समिति में अंदरूनी विवाद खुलकर सामने आ गया है. पार्टी की नेता और पूर्व सांसद के कविता ने कुछ बीआरएस नेताओं पर बीजेपी में पार्टी का विलय करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. कविता केसीआर की बेटी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेल में रहते हुए उन्होंने इस कोशिश का विरोध किया था और पार्टी को बचाने के लिए एक साल और जेल में रहने को भी तैयार थीं.

'गद्दारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं'
असल में चौंकाने वाली बात यह है कि कविता ने मीडिया से बातचीत में सीधे अपने भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव KTR पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि KTR पार्टी के भीतर के 'गद्दारों' के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और कांग्रेस के झूठे प्रचार का भी जवाब नहीं दे रहे हैं. कविता का कहना है कि पार्टी में उन्हें अलग-थलग करने और पिता केसीआर से उनका रिश्ता कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

कविता ने सवाल उठाया
कविता ने यह भी कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने पिता केसीआर को एक निजी चिट्ठी लिखी थी जिसे पार्टी के ही कुछ लोगों ने लीक कर दिया ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके. कविता ने सवाल उठाया कि पार्टी नेतृत्व ने इस लीक के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि चिट्ठी लीक करने वालों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और विदेशी मीडिया का सहारा लेकर उन्हें बदनाम किया.

 उत्तराधिकार की लड़ाई अब खुलकर शुरू
इस पूरे मामले पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि BRS में उत्तराधिकार की लड़ाई अब खुलकर शुरू हो चुकी है. यह तब है जब पार्टी प्रमुख केसीआर अभी भी सक्रिय राजनीति में हैं. सूत्रों के अनुसार यह भी बात सामने आई है कि पार्टी के भीतर दो गुट बन चुके हैं. एक KTR के समर्थन में और दूसरा कविता के साथ. यह कलह ऐसे समय में सामने आई है जब पार्टी अपनी रजत जयंती मना रही है और कांग्रेस में शामिल हो चुके अपने विधायकों के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी लड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- 10 साल तक रहे मुख्यमंत्री, बेटी ने शराब घोटाले में काटी जेल; इस बड़ी पार्टी का बीजेपी में होगा विलय?

 

Read More
{}{}