Kerala News: केरल गजब है! यहां सड़क पर झगड़ा भी होता है तो सिविक सेंस का पूरा ध्यान रखा जाता है. शनिवार को, कालीकट जिले में बीच सड़क पर कुछ लोग भिड़ गए. नौबत हाथापाई से लेकर पटका-पटकी तक आ गई. तभी वहां एंबुलेंस का सायरन गूंज उठा. एंबुलेंस करीब आते ही दोनों पक्षों ने झगड़ा रोक दिया और एंबुलेंस को रास्ता देने लगे. एंबुलेंस के वहां से जाते ही हाथापाई फिर शुरू हो गई. पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
यह घटना कालीकट के एक कोऑपरेटिव बैंक में चुनाव के दौरान हुई. कांग्रेस पार्टी और उसके एक बगावती धड़े के बीच हिंसक झड़प हो गई. चुनाव के नतीजे आए तो बगावती समूह जीत गया. यह समूह कांग्रेस के पूर्व सदस्यों से बना है और इसे CPI (M) का समर्थन हासिल है. बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स पर 61 साल से कांग्रेस का कंट्रोल था.
कांग्रेस और दूसरे गुट के लोग बीच सड़क पर ही लड़ने लगी. लेकिन एक एंबुलेंस ने कुछ सेकंड के लिए सीजफायर करा दिया. वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एंबुलेंस के आने पर लोग झगड़ा रोककर रास्ता देने लगे जाते हैं. हालांकि, जैसे ही एंबुलेंस वहां से जाती है, लोग फिर लात-घूसे चलाने लगते हैं.
Don't know what to comment on this...
Two groups fighting - make way for ambulance and then start fighting again.
Somewhere in Kerala
Rcvd from WA pic.twitter.com/aPTVf3KGqP— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) November 18, 2024
केरल का ही एक और वीडियो
सोशल मीडिया पर यूजर्स लोगों के सिविक सेंस की तो तारीफ कर रहे हैं, लेकिन केरल की एक और घटना भी चर्चा में है. एक वीडियो में एक कार को एंबुलेंस का रास्ता रोकते हुए देखा जा सकता है. एंबुलेंस का ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजाकर पास मांगता है लेकिन कार वाला रास्ता नहीं देता. केरल पुलिस ने कार के मालिक पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पढ़ें: एंबुलेंस का रास्ता रोकने वाले को पुलिस ने पकड़ा, ठोका इतने लाख का जुर्माना; जिंदगीभर करेगा याद
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.