केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ईद की तारीख का ऐलान होते ही बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है. विजयन ने कहा, 'विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ आप सभी को मुस्तैद हो जाना चाहिए. पिनराई विजयन ने रविवार को लोगों से ‘राजनीतिक लाभ के लिए समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश करने वाली ताकतों’ से सावधान रहने की अपील की है.
ईद की बधाई
विजयन ने राज्य के मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ‘घृणा की राजनीति’ दुनिया भर में सांप्रदायिकता के जहरीले बीज बो रही है. मुख्यमंत्री विजयन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'आपसी विश्वास और भाईचारे में निहित सामाजिक बंधन ईद जैसे त्योहारों का सार है. विजयन ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को विभाजित करले वाली ताकतों का विरोध करने का आह्वान किया.
विपक्ष के नेता ने भी दी बधाई
आपको बताते चलें कि ईद का पर्व प्रेम, शांति और समृद्धि की कामना के साथ पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ऐसे में केरल के नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने भी राज्य के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. इसके पहले रविवार को समेत कई शहरों में चांद नजर आने की पुष्टि हुई थी. ऐसे में अब सोमवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी. पटना, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, और मुंबई समेत कई ईद-उल-फितर का चांद दिखते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. इस तरह रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल शरू हो गया है. ये इस्लामी कैलेंडर का 10वां महीना है जो रमजान के खत्म होने के बाद आता है. (भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.