trendingNow12733663
Hindi News >>देश
Advertisement

केरल सीएम ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पीएम मोदी के दौरे से पहले फैली दहशत

CM Office Bomb Threat: केरल में मुख्यमंत्री के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें कि राज्य में पिछले कुछ समय से कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. 

 केरल सीएम ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पीएम मोदी के दौरे से पहले फैली दहशत
Shruti Kaul |Updated: Apr 28, 2025, 12:30 PM IST
Share

Kerala CM Office Bomb Threat: केरल में मुख्यमंत्री के ऑफिस, सचिवालय और परिवहन आयुक्त कई प्रमुख जगहों पर बम की नई धमकियां मिली हैं. यह धमकी पीएम मोदी के राज्य के दौरे से पहले सुनने को मिली है. पीएम 2 मई 2025 को केरल का दौरा करने वाले हैं. बता दें कि राज्य में बीते कुछ हफ्तों से बम की धमकी भरे कई संदेश भेजे गए हैं. यह राज्य के लिए चिंता का विषय बन गया है. 

2 हफ्तों में मिली 12 धमकियां 
बम की धमकी को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भी चिंता बढ़ गई है. अबतक पिछले 2 हफ्तों में तिरुवनंतपुरम में ही इस तरह की 12 धमकियां मिल चुकी हैं. अधिकारियों की ओर से इन फर्जी धमकियों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले तिरुवनंतपुरम एयरोपर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी एयरपोर्ट मैनेजर के ऑफीशियल आईडी पर ईमेल के जरिए भेजी गई थी. 

ये भी पढ़ें- नॉर्थ कोरिया ने माना, रूस-यूक्रेन में जंग में भेजे अपने सैनिक, क्या था किम जोंग उन का इरादा?

झूठी साबित हुई धमकी 
पुलिस के मुताबिक जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई थी. धमकी की जानकारी मिलते ही केरल पुलिस और CISF कर्मी एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां जांच में जुटे, लेकिन उन्हें वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस को अबतक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर इन धमकियों के पीछे किसका हाथ है. राज्य को पिछले 2 हफ्तों में इतनी धमकियां मिलना बेहद चिंता का विषय है.  

ये भी पढ़ें- VIDEO: अब इंसान नहीं ड्रोन करेंगे ट्रेनों की सफाई, एक-एक कोना चमकेगा, रेलवे ने किया ट्रायल

हाई कोर्ट को भी मिली धमकी 
एयरपोर्ट पर धमकी को लेकर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है. बता दें कि सीएम ऑफिस और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से कुछ दिन पहले केरल के हाई कोर्ट और जिला कलेक्ट्रेट समेत कई प्रमुख संस्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मीली थी. ये धमकियां भी बाद मनें फर्जी निकली थी. इन फर्जी धमकियों के पीछे किसका हाथ है ये पता लगना बेहद जरूरी है.  

Read More
{}{}