Kerala News: देश भर में वनों को या फिर वनजीवों को बचाने के वन विभाग के द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है. केरल वन विभाग में एक महिला वन अधिकारी ने हैरानी भरा काम किया है. जिसे जानकर लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं. महिला ने महज 6 मिनट के अंदर 14-15 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू किया है. ये उनका पहला किंग कोबरा है जिसका रेस्क्यू उन्होंने किया है. वो आठ साल के करियर में कई सौ सांपों को बचा चुकीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीट वन अधिकारी जी एस रोशनी ने केरल वन विभाग में अपने लगभग आठ साल के करियर में 800 से अधिक विषैले और गैर विषैले सांपों को बचा चुकीं हैं. उनका ये हैरत अंगेज भरे काम का वीडियो टीवी चैनलों पर चलाया गया. जिसके बाद लोगों ने इस पर तरह- तरह की टिप्पणी की. एक व्यक्ति ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि छिपकलियों और तिलचट्टों से डरने वाली महिलाओं को उनसे सीखना चाहिए.
वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा बहुत-बहुत सलाम मैडम, मुझे उनके साथ कोई भी खड़ा नहीं दिखाई दे रहा है, जो बैग को थामने या उनकी मदद करने की पेशकश कर रहा हो, हर कोई गैलरी में बैठा है और बात कर रहा है. इसके अलावा एक और व्यक्ति ने लिखा कि उनकी ओर से कई गलतियां की गई थीं. ऐसे में उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
इसके अलावा यूएनसीसीडी के जी20 ग्लोबल लैंड इनिशिएटिव इनिशिएटिव के निदेशक मुरली थुम्मारुकुडी ने फेसबुक पर लिखा कि रोशनी का आत्मविश्वास काबिले-तारीफ है. हालांकि कोबरा को बचाने के लिए जो उपकरण उनके हाथ में था वो बार- बाप गिर रहा था जो उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है. उन्होंने वन विभाग से सांप बचाने के लिए सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण देने की मांग की है. बता दें कि रोशनी पांच सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम का हिस्सा थीं. जिन्होंने आश्चर्य भरा ये काम किया.