trendingNow12616604
Hindi News >>देश
Advertisement

पहले से थी घरवाली, दूसरी शादी कर देने लगा तीसरी की धमकी; फोन पर ऐसा क्या कहा पहुंच गया जेल

Kerala News: केरल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक को फोन पर तीसरी शादी की धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

पहले से थी घरवाली, दूसरी शादी कर देने लगा तीसरी की धमकी; फोन पर ऐसा क्या कहा पहुंच गया जेल
Abhinaw Tripathi |Updated: Jan 25, 2025, 05:23 PM IST
Share

Kerala News: केरल में एक व्यक्ति का मनमौजी स्वभाव उसके लिए भारी पड़ गया. उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है. कोल्लम जिले के म्यनागपल्ली निवासी अब्दुल बासित को तीसरी शादी की धमकी देने पर दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया है. उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानिए क्या है पूरा मामला. 

केरल में फोन पर पत्नी को एक साथ तीन तालक कहने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बासित पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वह फिलहाल चावरा उपजेल में न्यायिक हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक बासित को उसकी 20 वर्षीय पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया जो कोल्लम की चावरा की रहने वाली है. शिकायत के अनुसार बासित ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा किये बगैर दूसरा निकाह किया था। इस दूसरे विवाह के बाद बासित कथित रूप से उसे एक किराये के मकान में ले गया क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक मकान में रह रही थी.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसे पहली शादी का पता चला तो उसने बासित से उसके बारे में पूछा, इसपर उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा. शिकायतकर्ता का कहना है कि बासित ने एक और महिला से शादी कर लेने की भी धमकी दी जिसके बाद उनके बीच बात और बिगड़ने लगी. शिकायत में कहा गया है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद शिकायतकर्ता अपने मायके आ गयी. बासित ने 19 जनवरी को कथित रूप से उसे फोन किया और उसे फोन पर ही तीन तलाक कहते हुए अपने रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा कर डाली. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब देखने वाली बात होगी की अदालत के द्वारा ऐसे व्यक्ति को क्या सजा दी जाती है. (भाषा)

Read More
{}{}