trendingNow12839627
Hindi News >>देश
Advertisement

केरल में निपाह वायरस से हाहाकार, 1 की मौत, 6 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Kerala Nipah Virus Outbreak: केरल में इन दिनों निपाह वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शरीर में निपाह वायरस की पुष्टि हुई.  

केरल में निपाह वायरस से हाहाकार, 1 की मौत, 6 जिलों में जारी हुआ अलर्ट
Shruti Kaul |Updated: Jul 14, 2025, 02:11 PM IST
Share

Nipah Virus In Kerala: केरल में इन दिनों निपाह वायरस ने खलबली मचा दी है. यहां के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस के मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई. नया मामला कुमारमपुथुर का है. यहां 58 साल के एक शख्स की शनिवार 12 जुलाई 2025 की रात मौत हुई. मौत के बाद किए गए टेस्ट में शख्स के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यह जिले में इस वायरस का दूसरा मामला बन गया है.    

लोगों की पहचान कर निगरानी में रखा गया 
पलक्कड़ और मलप्पुरम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने NIV से आधिकारिक पुष्टि मिलने से पहले ही संपर्कों का पता लगाने और रोकथाम के उपायों को सख्ती से लागू कर दिया था. पिछले 3 हफ्तों में अबतक मृतक के संपर्क में आए 46 लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में रखा गया है. मामले को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मृतक की एक विस्तृत संपर्क सूची और रूट मैप पहले ही तैयार कर लिया गया है और निपाह वायरस की पुष्टि के बाद औपचारिक रूप से जारी होने की प्रतीक्षा है. मृतक की गतिविधियों और बातचीत का पता लगाने में सहायता के लिए निगरानी फुटेज की भी जांच की गई.  

ये भी पढ़ें- मां ने खाने में बनाई भिंडी तो घर छोड़कर भाग गया बेटा, फ्लाइट में बिठाकर वापस लाई पुलिस

जनता के लिए जारी किए निर्देश 
निपाह वायरस को लेकर कुमारमपुथुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है. हेल्थ वर्कर्स की कई टीमें घर-घर जाकर लक्षणों को चेक कर रही हैं और निवासियों को निवारक उपायों के बारे में जानकारी दे रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,' हम अपने रिस्पॉन्स का दायरा बढ़ा रहे हैं और किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए अपनी स्वास्थ्य टीमों को और शक्तिशाली बना रहे हैं.' 
मंत्री ने जनता को, विशेष रूप से पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में अनावश्यक अस्पताल जाने से बचने की सलाह दी है और अस्पतालों को आसपास खड़े लोगों की संख्या सीमित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मरीजों की देखभाल करने वालों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है.  

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में अबतक चल रही जांच. AIB के ये 5 धुरंधर करेंगे दुर्घटना का पर्दाफाश

चिकित्सकों की निगरानी में 543 लोग 
केरल में वर्तमान में कुल 543 व्यक्ति चिकित्सकों की निगरानी में हैं. इनमें पलक्कड़ में 219, मलप्पुरम में 208, कोझीकोड में 114 और एर्नाकुलम में 2 व्यक्ति शामिल हैं. एहतियात के तौर पर कोझीकोड, त्रिशूर, कन्नूर और वायनाड जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. पिछले एक साल में केरल में निपाह का यह छठा मामला सामने आया है. पिछले मामलों में जुलाई 2024 में पांडिक्कड़ में एक 14 वर्षीय लड़का और सितंबर 2024 में वंडूर में एक 24 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी इस वायरस के कारण मृत्यु हो गई थी. ( इनपुट-आईएएनएस) 

Read More
{}{}