trendingNow11684692
Hindi News >>देश
Advertisement

Wrestlers Protest: 4 घंटे चली पहलवानों-खाप पंचायतों की बैठक, सरकार को मिला अल्टीमेटम, अब क्या रुख लेगा प्रदर्शन?

Khap Panchayat at Jantar-Mantar Wrestlers Protest: विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 21 तारीख तक का टाइम दिया गया है अगर तब तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस प्रदर्शन को किसी ने हाइजैक नहीं किया है.

Wrestlers Protest: 4 घंटे चली पहलवानों-खाप पंचायतों की बैठक, सरकार को मिला अल्टीमेटम, अब क्या रुख लेगा प्रदर्शन?
Aditya Pratap Singh|Updated: May 07, 2023, 06:24 PM IST
Share

Brijbhushan Sharan Singh: जंतर मंतर पर रविवार को तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक खापों की पंचायत चली. राकेश टिकैत, नरेश टिकैत, पहलवान बजरंग पुनिया और कई खापों के प्रधान और अध्यक्ष इसमें मौजूद रहे. पंचायत इतनी लंबी थी कि दोपहर 12 बजे से शुरू होकर यह 4 बजे तक चली. पंचायत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई कि कैसे पहलवानों की लड़ाई को मजबूत किया जाए. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान की खाप पंचायत और SKM समेत किसान संगठन भी इसका हिस्सा रहे.

किन बिंदुओं पर हुई बात

पंचायत में खापों ने सामने ना आकर पीछे से पूरा सहयोग देने पर विचार रखा और बाद में इस पर आम सहमति बनी.कई खापों का मानना था कि आंदोलन पहलवान चलाएं. अगर खाप पंचायतें आगे आती हैं तो इसका बीजेपी को फायदा हो जाएगा और आंदोलन की दिशा बदल जाएगी. पंचायत में आंदोलन को बृजभूषण की गिरफ्तारी और उनके साथ कुश्ती संघ में सभी पदस्थ लोगों के पद से हटने तक आंदोलन को जारी रखने की बात पर सहमति बनी.

फिलहाल किसी भी बड़े आंदोलन को बुलावा नहीं.

पंचायत में तय हुआ कि फिलहाल 16 मई को होने वाले कार्यक्रम को रद्द किया जाए क्योंकि गन्ने की बुआई और फसलों के समय किसानों का आंदोलन पर बैठना ठीक नहीं. लेकिन हर खाप ने 11-11 लोग पहलवानों के समर्थन में अपने जिलों से भेजने की बात कही, ताकि पहलवानों की लड़ाई को मजबूती मिले. खाप के कई प्रमुखों ने तन-मन-धन से धरने पर बैठे पहलवानों से सहयोग करने की अपील की. बजरंग पुनिया ने खापों को धन्यवाद किया.

कुछ मुद्दों पर पंचायत में अलग-अलग दिखीं कई खापें

कई खापों ने उग्र आंदोलन के साथ सरकार से बात मनवाने की बात कही. लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने कानून को बड़ा बताते हुए आंदोलन जंतर-मंतर से ही चलाने को कहा. नरेश टिकैत ने कहा, कानून से बड़े हम नहीं हो सकते. 15 दिन रिपोर्ट और जांच का इंतजार करना ठीक रहेगा. एक खाप के प्रधान ने तो जातिगत इतिहास की बात भी शुरू कि लेकिन फिर वहां बैठे सभी प्रधानों ने उन्हें शांत करवाकर बैठाया. हरियाणा की एक खाप ने बेटियों को आगे कर आंदोलन की लड़ाई लड़ने का सुझाव भी दिया.

21 मई तक का अल्टीमेटम

खाप पंचायतों ने पूरे मामले पर केंद्र सरकार को 21 तारीख तक समय दिया है कि तब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे के रास्ते हम तय करेंगे. विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 21 तारीख तक का टाइम दिया गया है अगर तब तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस प्रदर्शन को किसी ने हाइजैक नहीं किया है. सिर्फ अन्याय के खिलाफ लड़ाई है. हम पूरे देश का धन्यवाद देते हैं कि आप बेटियों के साथ खड़े हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.

विनेश ने आगे कहा, लड़ाई कितनी भी लंबी हो हम लड़ने को तैयार हैं. हम अपनी ट्रेनिंग का भी ख्याल रखेंगे. प्लान करके चलेंगे वह भी मिस ना हो. FIR हो गई है मगर अभी भी 164 के बयान नहीं हुए हैं. हमारी डिमांड यही है कि पहले गिरफ्तारी हो.

Read More
{}{}