Mumbai-bound Air India Skids Off Runway: केरल के कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) पर लैंडिंग के समय रनवे से बाहर निकल गया. हालांकि, राहत की बात यह है कि विमान के सभी यात्री और क्रू सुरक्षित है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 9:27 बजे हुई. इसके कारण सीएसएमआईए के प्राथमिक रनवे को भी कुछ नुकसान हुई है, इसकी पुष्टि सीएसएमआईए के प्रवक्ता की ओर से भी की जा चुकी है.
21 जुलाई को विमान रनवे से बाहर निकला
सीएसएमआईए के प्रवक्ता ने कहा, "21 जुलाई 2025 को सुबह 09:27 बजे, कोच्चि से आने वाला एक विमान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) के रनवे से बाहर निकल गया. रनवे से बाहर निकलने की स्थिति से निपटने के लिए सीएसएमआईए की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 09/27 को मामूली नुकसान हुआ है. परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए दूसरे रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है."
सभी यात्री और कू सुरक्षित
बयान में आगे कहा गया, "सीएसएमआईए में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है." एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि केरल के कोच्चि से मुंबई आ रही एआई2744 विमान अधिक बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय टचडाउन होने के बाद रनवे से बाहर निकल गया. घटना में किसी यात्री और क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया है. एयरलाइन ने कहा कि विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है और यात्रियों व चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
एयर इंडिया विमान हादसे पर पहली बार बोले केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री
इस अतिरिक्त, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोमवार को कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) अहमदाबाद में एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना की 'निष्पक्ष और पारदर्शी' जांच कर रहा है. विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक यात्री को छोड़कर सभी यात्री मारे गए थे. एआई विमान दुर्घटना पर सदन में अपना पहला बयान देते हुए, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन और एएआईबी द्वारा विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर गहन जांच की जा रही है और अंतिम जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है. (इनपुट आईएएनएस से)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.