trendingNow12864308
Hindi News >>देश
Advertisement

कुलगाम में खुदी आतंक की कब्र.. खूंखार दहशतगर्द मारा गया, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

Kulgam Encounter: आतंक की किसी भी हरकत का जवाब अब नरमी से नहीं बल्कि मैदान में उतरकर दिया जा रहा है. सेना हर मोर्चे पर तैयार है और चाहे जंगल हो या बॉर्डर जो आतंकियों को कहीं भी पनपने नहीं दिया जाएगा. इसी कड़ी में यह ऑपरेशन जारी है. 

File Photo
File Photo
Syed Khalid Hussain|Updated: Aug 02, 2025, 09:29 AM IST
Share

Anti Terror Operation: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने जोरदार कार्रवाई की है. आतंक के खिलाफ एक सटीक और साहसिक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. देवसर के अखल जंगल क्षेत्र में यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात शुरू हुई जिसमें शनिवार सुबह तक भारी फायरिंग हुई. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और बाकी बचे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है.

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब..
असल में सेना की चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी कि रातभर intermittent और तगड़ी गोलीबारी होती रही जिसमें एक आतंकी मारा गया. हालांकि अभी उसका शव बरामद किया जा रहा है. ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल है. जो मिलकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

20 मिनट तक भारी गोलीबारी..
बताया गया कि सुबह 4 बजे के करीब करीब 20 मिनट तक भारी गोलीबारी हुई थी. इसके बाद फायरिंग कुछ समय के लिए रुकी. लेकिन सुरक्षाबलों ने अंधेरे में ऑपरेशन को रोकते हुए सर्च जारी रखा. अंदेशा है कि 2 से 3 विदेशी आतंकी अभी भी घेरे में हैं और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ उन्हें ढूंढ निकालने में लगे हुए हैं. ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा है. उधर इससे पहले अधिकारियों ने अमृतसर में पाकिस्तान के एक जासूस को भी पकड़ा है.

उधर पुंछ सेक्टर में भी आतंकियों की घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई. नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को पीछे हटना पड़ा. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि जवानों की सतर्कता ने बड़ा खतरा टाल दिया.

Q1: कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन कब शुरू हुआ?
Ans: ऑपरेशन 2 अगस्त की रात को शुरू हुआ जब भारी गोलीबारी दर्ज की गई.

Q2: अब तक कुलगाम ऑपरेशन में कितने आतंकी मारे गए हैं?
Ans: अब तक एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

Q3: ऑपरेशन में कौन-कौन सुरक्षाबल शामिल हैं?
Ans: ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और SOG शामिल हैं.

Read More
{}{}