Yogi Adityanath PM prediction: चर्चित कवि कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते आजकल मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पहले उन्होंने सोनाक्षी जहीर की शादी पर कमेंट करके चर्चा बटोरी थी, अब उन्होंने सीएम योगी पर के भविष्यवाणी की है. हुआ यह कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में उन्होंने कुछ कहा है. इस दौरान कुमार विश्वास ने अपने अनोखे अंदाज में कई बातें कही हैं. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर भविष्यवाणी कर दी.
'मुख्यमंत्री जी वह दिन दूर नहीं..'
दरअसल, इस दौरान कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में आजकल अपने वामपंथी भाइयों का बयान सुन रहा हूं. वो अटल जी की तारीफ कर रहे हैं. जब अटल जी का दौर था, तो उन्हें कट्टर कहा जाता था. फिर आडवाणी जी आए और वही लोग अटल जी की प्रशंसा करने लगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो अटल-आडवाणी दोनों महान बन गए. फिर उन्होंने सीएम योगी की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी वह दिन दूर नहीं जब पीएम मोदी को लोग अच्छा कहेंगे.
'नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे'
इतना ही नहीं कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उन्होंने योगी को भारत में "ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत" बताया. असल में कुमार विश्वास के कहने का मतलब था कि वह दिन दूर नहीं जब योगी आदित्यनाथ केंद्र में आएंगे, और तब लोग कहेंगे कि नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे. उनके इस बयान के बाद मंच पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे और तालियां भी गूंजीं.
@DrKumarVishwas जी की जिह्वा पर विराजमान रहती हैं, वर्षों पहले गुजरात के तत्कालीन CM मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी थी , जैसे कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दी है ! बधाई उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/2Q6JhjjPsy
— कुमार विश्वास ( Parody ) (@Rofl_Vishvas) December 25, 2024
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे जो संस्कार दिए, उनके कारण मैं आज अपनी जिंदगी को हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के लिए समर्पित कर पा रहा हूं. फिलहाल उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे योगी आदित्यनाथ को भविष्य में प्रधानमंत्री के तौर पर देखने के संकेत के रूप में देख रहे हैं. ऐसी ही कुछ बात एक बार कुमार विश्वास ने एक बार पीएम मोदी के लिए कही थी जब वे गुजरात के सीएम थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.