trendingNow12575140
Hindi News >>देश
Advertisement

अटल-आडवाणी-मोदी का जिक्र... और फिर राजनाथ के सामने कुमार विश्वास ने योगी पर क्या भविष्यवाणी कर दी?

Kumar Vishwas on Yogi: कुमार विश्वास ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब योगी आदित्यनाथ केंद्र में आएंगे, और तब लोग कहेंगे कि नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे. पहले अटलजी  को लोग कट्टर कहते थे. कुमार विशवास ने यह सब तब कहा जब कार्यक्रम में राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

अटल-आडवाणी-मोदी का जिक्र... और फिर राजनाथ के सामने कुमार विश्वास ने योगी पर क्या भविष्यवाणी कर दी?
Gaurav Pandey|Updated: Dec 26, 2024, 11:05 AM IST
Share

Yogi Adityanath PM prediction: चर्चित कवि कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते आजकल मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पहले उन्होंने सोनाक्षी जहीर की शादी पर कमेंट करके चर्चा बटोरी थी, अब उन्होंने सीएम योगी पर के भविष्यवाणी की है. हुआ यह कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में उन्होंने कुछ कहा है. इस दौरान कुमार विश्वास ने अपने अनोखे अंदाज में कई बातें कही हैं. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर भविष्यवाणी कर दी.

'मुख्यमंत्री जी वह दिन दूर नहीं..'
दरअसल, इस दौरान कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में आजकल अपने वामपंथी भाइयों का बयान सुन रहा हूं. वो अटल जी की तारीफ कर रहे हैं. जब अटल जी का दौर था, तो उन्हें कट्टर कहा जाता था. फिर आडवाणी जी आए और वही लोग अटल जी की प्रशंसा करने लगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो अटल-आडवाणी दोनों महान बन गए. फिर उन्होंने सीएम योगी की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी वह दिन दूर नहीं जब पीएम मोदी को लोग अच्छा कहेंगे. 

'नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे'
इतना ही नहीं कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उन्होंने योगी को भारत में "ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत" बताया. असल में कुमार विश्वास के कहने का मतलब था कि वह दिन दूर नहीं जब योगी आदित्यनाथ केंद्र में आएंगे, और तब लोग कहेंगे कि नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे. उनके इस बयान के बाद मंच पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे और तालियां भी गूंजीं.

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे जो संस्कार दिए, उनके कारण मैं आज अपनी जिंदगी को हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के लिए समर्पित कर पा रहा हूं. फिलहाल उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे योगी आदित्यनाथ को भविष्य में प्रधानमंत्री के तौर पर देखने के संकेत के रूप में देख रहे हैं. ऐसी ही कुछ बात एक बार कुमार विश्वास ने एक बार पीएम मोदी के लिए कही थी जब वे गुजरात के सीएम थे. 

Read More
{}{}