trendingNow12703270
Hindi News >>देश
Advertisement

Kunal kamra: कुणाल कामरा ने क्यों कहा सॉरी? शो अटेंड करने वाले शख्स को दिया शानदार ऑफर

Kunal Kamra News: स्डैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है. उन्होंने मुंबई के बैंकिंग पेशेवर को एक शानदार ऑफर भी दिया है. बैंकर भी कामरा के 24 मार्च के शो को किया अटेंड किया था. चलिए जानते हैं क्या हा पूरा मामला.  

Kunal kamra: कुणाल कामरा ने क्यों कहा सॉरी? शो अटेंड करने वाले शख्स को दिया शानदार ऑफर
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 02, 2025, 04:03 PM IST
Share

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कर विवादों में आए मशहूर स्डैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि के एक मामले में गवाह के तौर पर नवी मुंबई के बैंकिंग पेशेवर को परेशानी का सामना करना पड़ा है. खारघर इलाके के रहने वाले शख्स तमिलनाडु और केरल की यात्रा पर थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस मिला जिसके कारण उसे यात्रा को बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा. इस बीच, कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने माफी मांगते हुए उन्हें ऑफर दिया है. कॉमेडियन कामरा ने बुधवार को पोस्ट में लिखा, मेरा शो अटेंड करने के बाद आपको जो भी परेशानी हुई उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. प्लीज मुझे मेल करिए ताकि मैं आपके लिए एक वेकेशन प्लान कर सकूं. पूरे देश में कहीं भी, जहां आप जाना चाहते हों.'

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि बैंकिंग पेशेवर 17 दिन की यात्रा पर गए थे और 6 अप्रैल को वापस लौटना था, लेकिन 28 मार्च को पुलिस से फोन आने के बाद उसे सोमवार को मुंबई वापस आना पड़ा. इसके बाद अगले दिन उसके व्हाट्सएप पर एक नोटिस आया. रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटिस में उसे 30 मार्च को सीआरपीसी की धारा 179 के तहत पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया था.

यात्रा से 6 अप्रैल को लौटना था, लेकिन...
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बैंकर के हवाले से बताया, 'मैं 21 मार्च को मुंबई से यात्रा के लिए निकला था और मुझे 6 अप्रैल को लौटना था. लेकिन तमिलनाडु में रहने के दौरान पुलिस के बार-बार फोन आने के बाद मैं बीच रास्ते से ही लौट आया. जिस अफसर ने मुझे फोन किया, वह मेरे शहर से बाहर होने की स्थिति को लेकर संशय में था और उसने मेरे खारघर स्थित आवास पर आने की धमकी दी. इस वजह से मुझे अपनी यात्रा बीच में ही रोककर जल्दी लौटना पड़ा.'

मुंबई पुलिस ने कहा 
उन्होंने कहा कि, 'मेरे यह कहने के बावजूद कि मैंने शो के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया था और मेरे पास बुकिंग का सबूत भी है, पुलिस ने कहा कि मैंने कामरा द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को एडिट किया होगा. कॉमेडियन अपने शो का वीडियो मुझे (एडिटिंग के लिए) क्यों सौंपेंगे?' हालांकि, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने कहा कि कामरा के शो के दर्शकों को ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी दर्शक को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है.

क्या है पूरा विवाद
दरअसल, 24 मार्च को कॉमेडियन ने अपना नया शो ‘नया भारत’ यूट्यूब पर रिलीज़ किया, जिसके बाद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया और शो के आयोजन स्थल पर जाकर तोड़फोड़ की. यह गुस्सा कामरा द्वारा शो के दौरान गाए गए एक गाने को लेकर था, जिसमें कथित तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की गई थी. 

वहीं, इस मामलं में अब तक कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. टीओआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुलिस इस प्रोग्राम को शूट करने वाले कैमरामैन और शो की शूटिंग के दौरान मौजूद अन्य स्टाफ सदस्यों का बयान दर्ज कर रही है. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए पेश होने पर वे कामरा की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

Read More
{}{}