trendingNow12701428
Hindi News >>देश
Advertisement

Kunal Kamra: मुंबई पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, बोले- 'मेरे पुराने पते पर जाकर वक्त बर्बाद न करें'

Kunal Kamra Case: कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. सोमवार को उन्हें खार पुलिस के सामने पेश होना था.

Kunal Kamra: मुंबई पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, बोले- 'मेरे पुराने पते पर जाकर वक्त बर्बाद न करें'
Gunateet Ojha|Updated: Mar 31, 2025, 10:29 PM IST
Share

Kunal Kamra Case: कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. सोमवार को उन्हें खार पुलिस के सामने पेश होना था. लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो पुलिस की एक टीम उनके माहिम स्थित पते पर यह जांचने गई कि क्या वह हाजिर होंगे.

10 साल से वहां नहीं रह रहा..

कुणाल कामरा ने पुलिस की कार्रवाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका माहिम स्थित घर जाना समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.. क्योंकि वह पिछले 10 साल से वहां नहीं रह रहे हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ऐसे पते पर जाना.. जहां मैं 10 साल से नहीं रहता, पुलिस के समय और जनता के पैसे की बर्बादी है.

पुलिस ने दूसरी बार भेजा समन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरी बार था जब कामरा को पेश होने का नोटिस दिया गया था. पहला नोटिस पिछले हफ्ते जारी किया गया था. लेकिन जब उन्होंने सात दिन का समय मांगा तो पुलिस ने इसे ठुकरा दिया. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला करेगी.

मद्रास हाईकोर्ट से मिली थी अंतरिम अग्रिम जमानत

कामरा को हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत मिली थी. 28 मार्च को अदालत ने उन्हें इस शर्त पर राहत दी थी कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने मुचलका भरेंगे. कामरा ने अदालत में दलील दी थी कि वह 2021 से मुंबई छोड़कर तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं.

शिवसेना विधायक की शिकायत पर हुआ केस

यह मामला शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर दर्ज किया गया था. पिछले हफ्ते नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में कामरा के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकी को खार पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. यह विवाद कुणाल कामरा के एक स्टैंड-अप शो के दौरान की गई टिप्पणी से जुड़ा है. उन्होंने एक 'पैरोडी' गाई थी जिसमें एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया था और उन्हें गद्दार कहा गया था. यह शो मुंबई के खार इलाके में एक होटल में आयोजित हुआ था. कामरा के इस शो को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा था. 23 मार्च को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार स्थित उस होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}