trendingNow12708738
Hindi News >>देश
Advertisement

FIR के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, याचिका पर अदालत में होगी सुनवाई

Kunal Kamra: कामरा का आरोप है कि मुंबई पुलिस उन्हें लगातार समन भेज रही है जबकि मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें पहले से अंतरिम अग्रिम जमानत दे रखी है. कामरा तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं और वहीं से उन्हें राहत मिली थी.

FIR के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, याचिका पर अदालत में होगी सुनवाई
Gaurav Pandey|Updated: Apr 07, 2025, 01:51 PM IST
Share

Bombay High Court: पिछले दिनों काफी विवादों में रहे स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. कामरा का कहना है कि यह शिकायत उनके अभिव्यक्ति की आजादी और अन्य मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. उन्होंने 5 अप्रैल को यह याचिका दायर की थी.

दरअसल कामरा की ओर से उनके वकील नवरोज सीरवई ने सोमवार को अदालत में याचिका का जिक्र करते हुए तुरंत सुनवाई की मांग की. वकील ने बताया कि उन्हें मद्रास हाईकोर्ट से पहले ही 7 अप्रैल तक अंतरिम राहत मिल चुकी है. इसके बावजूद मुंबई पुलिस बार-बार समन भेजकर पेश होने को कह रही है. इस पर अदालत ने कहा कि वह मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी.

पुलिस लगातार समन भेज रही
कामरा का आरोप है कि मुंबई पुलिस उन्हें लगातार समन भेज रही है जबकि मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें पहले से अंतरिम अग्रिम जमानत दे रखी है. कामरा तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं और वहीं से उन्हें राहत मिली थी. हालांकि अब उनके खिलाफ मुंबई, नासिक ग्रामीण, जलगांव और नंदगांव में कुल चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इनमें से तीन केस खार पुलिस को ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

पूरा विवाद एक कॉमेडी शो के दौरान दिए गए बयान को लेकर है. कामरा ने कार्यक्रम में एक गाने के जरिए शिंदे पर बिना नाम लिए तंज कसा था और उन्हें 'गद्दार' कहा था. इस पर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर एफआईआर की गई. एजेंसी इनपुट

Read More
{}{}