Kunal Kamra joke row: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अग्रिम जमानत मिल गई है. मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. हाल ही में कामरा के उस वीडियो पर विवाद छिड़ गया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. जस्टिस सुंदर मोहन ने कामरा को शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है. इससे पहले, कामरा ने मुंबई पुलिस द्वारा संभावित गिरफ्तारी की चिंताओं का हवाला देते हुए ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग करते हुए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया था.
मुंबई पुलिस ने किया तलब
कॉमेडियन ने बताया कि वो 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले गए थे और तब से वहीं के निवासी हैं. 36 साल के कामरा को उनकी टिप्पणी के बाद मुंबई पुलिस ने 2 बार तलब किया है. नया भारत नामक स्टैंड-अप स्पेशल को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में फिल्माया गया और रविवार को रिलीज़ किया गया. वीडियो ने शिवसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की गई और कामरा को देख लेने की धमकियां दी गई थीं.
इस पैरोडी पर बवाल
अपने शो के दौरान कुणाल कामरा ने दिल तो पागल है के एक लोकप्रिय गाने की पैरोडी गाते हुए बिना नाम लिए लेकिन कई संकेत देकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था. उनके इस तीखे पॉलिटिकल सटायर ने महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल मचा दी थी. कामरा अपने शो में कई दिग्गज हस्तियों पर बनाई अपनी स्क्रिप्ट दुनिया को सुना चुके हैं.
माफी मांगने से इनकार
आपको बताते चलें कि लगातार तेज हो रहे विरोध के बावजूद कामरा ने माफी मांगने या अपनी टिप्पणी से पीछे हटने से इनकार किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था- 'मैं माफी नहीं मांगूंगा, अपने चुटकुलों से नाराज भीड़ और राजनेताओं दोनों की आलोचना की. शिंदे पर टिप्पणी के लिए बनाए गए वीडियो के लिए कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.