trendingNow12691815
Hindi News >>देश
Advertisement

एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मारा जोक तो भड़की शिवसेना, होटल में की तोड़फोड़

Kunal Kamra Mumbai Show : मुंबई में कुणाल कामरा के एक शो के बाद बड़ा हंगामा मच गया. शिवेसेना के कार्यकर्ता जिस होटल में कॉमीडियन का शो हुआ था वहां पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ मचाई.   

एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मारा जोक तो भड़की शिवसेना, होटल में की तोड़फोड़
Shruti Kaul |Updated: Mar 24, 2025, 08:58 AM IST
Share

Kunal Kamra: महाराष्ट्र में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया. कॉमेडियन का शो मुंबई के जिस होटल में हुआ था वहां पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ मचाई. दरअसल कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था, जिसको लेकर यह पूरा बवाल खड़ा हुआ. 

ये भी पढ़ें- तुर्किये में मचा बवाल, जेल में ठूंसे गए एर्दोगन के विरोधी, राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने जा रहा बड़ा खेल?

एकनाथ शिंदे को बोला गद्दार 
कुणाल कामरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एकनाथ शिंदे को गद्दार बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इससे शिवसैनिक भड़क गए. कॉमेडी शो के बाद शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के ऑडिटोरियम पहुंचे और वहां हंगामा कर खूब तोड़फोड़ की. उनकी मांग थी की कामरा के खिलाफ FIR दर्ज हो. बता दें कि कुणाल कामरा ने अपनो शो में पीएम मोदी और अमित शाह पर भी तंज कसा है. 
 
शिवसेना पर ली चुटकी 

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे और शिवसेना पर चुटकी लेते हुए कहा,' शिवसेना BJP से बाहर आ गई, फिर शिवसेना खुद शिवसेना से बाहर आ गई. फिर NCP, NCP से निकली. एक वोटर को 9 बटन दे दिए. सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक व्यक्ति ने किया था. जो मुंबई के बहुत बड़े जिले ठाणे से आते हैं.'

कुणाल कामरा तंज कसते हुए एकनाथ शिंदे पर गाना गाने लगते हैं.   

ये भी पढ़ें- स्पेस में कोई एस्ट्रोनॉट मर जाए तो डेड बॉडी का क्या होता है? जानें हर सवाल का जवाब

शिवसेना सांसद का बयान 
कुणाल कामरा की इस कॉमेडी पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और उद्धव की शिवसेना के संजय राउत ने कामरा का समर्थन करते हुए एक 'X' पर एक पोस्ट किया है. वहीं दूसरी ओर  शिवसेना के नेता कॉमेडियन की आलोचना कर रहे हैं. इसको लेकर ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को लेकर कहा,' कुणाल कामरा एक किराए का कॉमेडियन है. वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर कमेंट कर रहा है. महाराष्ट्र की बात तो दूर वह भारत में कहीं भी आजादी से नहीं जा सकता, शिवसैनिक उसे उसकी जगह दिखा देंगे. 

उन्होंने आगे कहा,' हमें संजय राउत और शिवसेना (UBT) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है. यही वजह है कि वे इस काम के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं. हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र और न ही देश में घूमने के लिए आजाद हो. कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा. वह आकर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगेगा.   

Read More
{}{}