Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के बाद से विवादों में घिरे हैं. कामरा के खिलाफ कई जगहों पर शिकायत दर्ज की गई है. वहीं अब शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कॉमेडियन को स्पेशल प्रोटेक्शन देने की मांग की है.
कामरा के लिए सिक्योरिटी की मांग
संजय राउत ने कुणाल कामरा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन की मांग करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिली सिक्योरिटी की हवाला दिया है. संजय राउत का कहना है कि जैसे भाजपा सांसद कंगना रनौत को शिवसेना ( अविभाजित) से तकरार के कारण प्रोटेक्शन दी गई थी वैसी ही प्रोटेक्शन कुणाल कामरा को भी मिलनी चाहिए.
'वह एक कलाकार हैं...'
संजय राउत ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा,' मैं महाराष्ट्र सरकार से मांग करता हूं कि कुणाल कामरा को स्पेशल प्रोटेक्शन दिया जाए. जैसे कंगना रनौत को सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स दिया गया था, जब उनका हमारे साथ (शिवसेना) तकरार चल रहा था.' संजय राउत ने आगे कहा,' मैंने कुणाल कामरा से कहा है कि वह कानून का सामना करें, भागे नहीं. मुंबई पुलिस निष्पक्ष है. कुणाल हमारे देश के नागरिक और एक कलाकार हैं. वह कोई आतंकवादी नहीं है. बता दें कि कामरा पर तीन नए केस दर्ज हुए हैं, जिसमें 1 शिकायत जलगांव के मेयर ने करवाई है. वहीं नासिक के 2 व्यापारियों ने भी कॉमेडियन के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- पुतिन की 3 करोड़ की कार में धमाका, रूस में मची अफरा-तफरी, क्या मौत की रची गई साजिश?
कोर्ट से मिली राहत
मुंबई पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 27 मार्च 2025 को समन भेजा था, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन कामरा अबतक पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह किसी से डरते नहीं हैं. वहीं मद्रास हाईकोर्ट से कामरा को 7 अप्रैल 2025 तक के लिए अग्रिम जमानत मिली है. कुणाल का कोर्ट से कहना था कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम के निवासी हैं. वह मुंबई गए तो उनकी गिरफ्तारी होगी. साथ ही उन्हें शिवसेना के कार्यकर्ताओं से जान का खतरा भी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.