trendingNow12691870
Hindi News >>देश
Advertisement

एयरलाइंस कंपनी ने किया था बैन, लगी थी 'सुप्रीम' लताड़, आखिर कौन हैं कुणाल कामरा?

Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: यह कोई पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा विवादों में घिरे हों. इससे पहले भी वह कई चीजों पर कमेंट करके बुरा फंस चुके हैं. एक बार कामरा को एयरलाइंस कंपनी ने कुछ समय के लिए बैन भी कर दिया था. 

एयरलाइंस कंपनी ने किया था बैन, लगी थी 'सुप्रीम' लताड़, आखिर कौन हैं कुणाल कामरा?
Shruti Kaul |Updated: Mar 24, 2025, 11:47 AM IST
Share

Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आए हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है. उनकी स्टैंडअप कॉमेडी से इतना बवाल मचा कि जिस होटल में उनका शो हुआ था वहां शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ मचा दी. बता दें कि कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है. वे कई मौकों पर विवादों से घिर चुके हैं. एकबार तो इस चक्कर में उन्हें एक एयरलाइन ने बैन भी कर दिया था. 

ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मारा जोक तो भड़की शिवसेना, होटल में की तोड़फोड़

गद्दार कह बुरा फंसे कामरा 
कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई में स्टैंडअप शो के बाद से हंगामा मचा हुआ है. एक और जहां उद्धव की शिवसेना उनका समर्थन कर रही है तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना आग बबूला हो उठी है. कॉमेडियन को धमकी भी दी जा रही है. महाराष्ट्र के ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के ने तो उन्हें किराए का कॉमेडियन भी कह डाला. दरअसल कामरा ने अपनी कॉमेडी में एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था और महाराष्ट्र की राजनीति पर चुटकी ली थी, जिसके बाद से ये पूरा विवाद खड़ा हुआ. 

फ्लाइट में हुआ था विवाद 
कुणाल कामरा के नाम कई विवाद जुड़ चुके हैं. साल 2020 में कुणाल कामरा को इंडिगो और स्पाइसजेट समेत 4 एयरलाइन ने बैन कर दिया था. उनपर उस दौरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में परेशान करने का आरोप लगा था, जिसके बाद इंडिगो ने उपर 6 महीने का बैन लगा दिया था. 

ये भी पढ़ें- तुर्किये में मचा बवाल, जेल में ठूंसे गए एर्दोगन के विरोधी, राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने जा रहा बड़ा खेल?

सुप्रीम कोर्ट पर किया था कमेंट 
कुणाल कामरा ने साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट को लेकर कई विवादित टिप्पणियां की थी. उन्होंने अपने एक ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य भवन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भाजपा का झंडा लिया था. इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके अलावा कामरा कई मौकों पर हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को लेकर भी टिप्पणी करते हैं, जिसके चलते वह विवादों में आते हैं. बता दें कि कुणाल सबसे पहले अपने शो 'शट्अप या कुणाल' से पॉपुलर हुए थे. साल 2017 में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी, कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल, रवीश कुमार, उमर खालिद और शेहला रशीद जैसे कई लोगों का इंटरव्यू लिया था.  

Read More
{}{}