trendingNow12694765
Hindi News >>देश
Advertisement

'वो मर जाएगा, लेकिन झुकेगा नहीं...', कुणाल कामरा विवाद पर बोले संजय राउत, पुष्पा स्टाइल में दिया जवाब

Kunal Kamra Row: अपनी कॉमेडी में एकनाथ शिंदे पर तंज कसने को लेकर विवादों में घिरे कुणाल कामरा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसपर महाराष्ट्र के नेता संजय राउत ने रिएक्ट किया है. 

'वो मर जाएगा, लेकिन झुकेगा नहीं...', कुणाल कामरा विवाद पर बोले संजय राउत, पुष्पा स्टाइल में दिया जवाब
Shruti Kaul |Updated: Mar 26, 2025, 12:12 PM IST
Share

Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने को लेकर खूब विवाद चल रहा है. शिवसेना के समर्थक कॉमेडियन को धमकी दे रही हैं तो वहीं हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हुए उनके शो पर भी खूब तोड़फोड़ मचाई है. कामरा को उनके जोक के लिए पुलिस की ओर से समन भी भेजा गया है. वहीं कामरा ने भी मांफी मांगने से साफ मना कर दिया है. अब उन्होंने एक और तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 

ये भी पढ़ें- एंटिगुआ से भागकर इस देश में छिपा मेहुल चोकसी, भारत के लिए मुश्किल हो जाएगा भगोड़ा हीरा कारोबारी को पकड़ना?

कामरा ने शेयर किया वीडियो 
दरअसल कुणाल कामरा ने बीते दिन 25 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X'पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके मुंबई में आयोजित हुए स्टैंडअप शो और शो के बाद हुई तोड़फोड़ और विरोध का क्लिप दिखाया गया है.

वीडियो में कुणाल कामरा के स्टैंडअप कॉमेडी में गाए हुए एक विवादित गाने को जोड़ा गया है. इसमें शिवसेना के समर्थकों को स्टूडियो में तोड़फोड़ मचाते हुए भी देखा जा रहा है.'  

संजय राउत का रिएक्शन 
कुणाल कामरा की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने रिएक्शन दिया है.

उन्होंने कामरा के इस पोस्ट को अपनी टाइमलाइन में शेयर करते हुए लिखा,' ये तो अपून जैसा निकला, ये भी झुकेगा नहीं साला, जय महाराष्ट्र.' बता दें कि संजय राउत इस पूरे मामले में कुणाल कामरा का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुणाल कामरा ने उसी स्थिति पर बात की है, जो महाराष्ट्र में उत्पन्न हुई है. 

ये भी पढ़ें- मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे 400 से ज्यादा कर्मचारी, नौकरी से कर दिया बर्खास्त

कामरा को लेकर बयान 
संजय राउत ने कुणाल कामरा को लेकर बयान भी दिया है. उन्होंने कहा,' कामरा ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं सालों से जानता हूं. वह धमकी से डरने वाले कलाकार नहीं है. वह मर जाएगा, लेकिन झुकेगा नहीं. यह धमकी अपने पास रखो. सत्ता है और उसकी मस्ती है.' 

बता दें कि कुणाल कामरा अपनी कॉमेडी के बाद से ही शिवसैनिकों के निशाने पर बने हुए हैं. उन्हें कई लोगों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं.  

Read More
{}{}