Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने को लेकर खूब विवाद चल रहा है. शिवसेना के समर्थक कॉमेडियन को धमकी दे रही हैं तो वहीं हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हुए उनके शो पर भी खूब तोड़फोड़ मचाई है. कामरा को उनके जोक के लिए पुलिस की ओर से समन भी भेजा गया है. वहीं कामरा ने भी मांफी मांगने से साफ मना कर दिया है. अब उन्होंने एक और तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
कामरा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल कुणाल कामरा ने बीते दिन 25 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X'पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके मुंबई में आयोजित हुए स्टैंडअप शो और शो के बाद हुई तोड़फोड़ और विरोध का क्लिप दिखाया गया है.
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 25, 2025
वीडियो में कुणाल कामरा के स्टैंडअप कॉमेडी में गाए हुए एक विवादित गाने को जोड़ा गया है. इसमें शिवसेना के समर्थकों को स्टूडियो में तोड़फोड़ मचाते हुए भी देखा जा रहा है.'
संजय राउत का रिएक्शन
कुणाल कामरा की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने रिएक्शन दिया है.
ये तो अपून जैसा निकला…
ये भी झुकेगा नही साला!!
जय महाराष्ट्र!@kunalkamra88 @mieknathshinde @Dev_Fadnavis @narendramodi @BJP4India
https://t.co/uApbUinHmc— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 25, 2025
उन्होंने कामरा के इस पोस्ट को अपनी टाइमलाइन में शेयर करते हुए लिखा,' ये तो अपून जैसा निकला, ये भी झुकेगा नहीं साला, जय महाराष्ट्र.' बता दें कि संजय राउत इस पूरे मामले में कुणाल कामरा का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुणाल कामरा ने उसी स्थिति पर बात की है, जो महाराष्ट्र में उत्पन्न हुई है.
ये भी पढ़ें- मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे 400 से ज्यादा कर्मचारी, नौकरी से कर दिया बर्खास्त
कामरा को लेकर बयान
संजय राउत ने कुणाल कामरा को लेकर बयान भी दिया है. उन्होंने कहा,' कामरा ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं सालों से जानता हूं. वह धमकी से डरने वाले कलाकार नहीं है. वह मर जाएगा, लेकिन झुकेगा नहीं. यह धमकी अपने पास रखो. सत्ता है और उसकी मस्ती है.'
#WATCH | On the Kunal Kamra controversy, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "I know him, and he can never be scared of threats. These threats are a show of power....I agree with what Yogi ji said (on misuse of free speech), but what wrong did Kunal Kamra say?" pic.twitter.com/srad2XF2tE
— ANI (@ANI) March 26, 2025
बता दें कि कुणाल कामरा अपनी कॉमेडी के बाद से ही शिवसैनिकों के निशाने पर बने हुए हैं. उन्हें कई लोगों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.