Operation Sindoor Continues: भारतीय सेना ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए ऑपरेश सिंदूर से जुड़ी जानकारी साझा की है. भारतीय सेना (Indian Army) ने बताया कि 7 और 8 मई 2025 की दरमियानी रात को पाकिस्तान (Pakistan) ने ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज समेत उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला (India Pakistan war) करने की कोशिश की जिसे सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया.
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से नाकाम किया
पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के 15 शहरों की ओर मिसाइल दागी थी. जिसे एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इन हमलों का मलबा अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है.
इन 15 शहरों पर दागी मिसाइल
पाकिस्तान ने भारत के अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, पठानकोट, अवंतीपुरा, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, श्रीनगर, जम्मू, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में मौजूद भारतीय सेना के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने समय रहते नाकाम कर दिया.
लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर शहर में लगा एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, ऊना, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करके नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है.
During the Press Briefing on Operation SINDOOR on 07 May 2025, India had called its response as focused, measured and non-escalatory. It was specifically mentioned that Pakistani military establishments had not been targeted. It was also reiterated that any attack on military… pic.twitter.com/2FLWU0IUsX
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 बेगुनाह लोगों की जान चली गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. इन सभी इलाकों में भारत ने पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सशस्त्र बलों ने शांति बहाल करने की कोशिशों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, बशर्ते कि पाकिस्तान की सेना भी इसका सम्मान करे. भारत की सेना, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
चीन का कबाड़ एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 बर्बाद
भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए चीन को तगड़ी चोट दी है. पाकिस्तान की मेड इन चाइना HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली को भारतीय हथियारों ने भेद दिया है. इसके बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या चीन ने अपने सारे नाकाम एक्सपेरिमेंट वाली घटिया डिफेंस सिस्टम और फुस्सी बम पाकिस्तान को बेचे थे, जिन्हे भारत आसानी से चुटकी बजाते हुए भेद दे रहा है.
आपको बताते चलें पाकिस्तान सेना ने आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़ सहित कुछ सैन्य ठिकानों पर भी हमला करने की कोशिश की थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.