trendingNow12857260
Hindi News >>देश
Advertisement

Aaj Ki Taaza Khabar: बिहार में SIR का फाइनल आंकड़ा जारी, 65 लाख वोटर्स वोटर लिस्ट से बाहर हो सकते हैं

Breaking News in Hindi​: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजा राजेंद्र चोल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘आदि तिरुवथिरई’ उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लिया और गंगईकोंडा चोलपुरम में तमिल सम्राट का एक स्मारक सिक्का जारी किया. इसी तरह की देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ..  

Aaj Ki Taaza Khabar: बिहार में SIR का फाइनल आंकड़ा जारी, 65 लाख वोटर्स वोटर लिस्ट से बाहर हो सकते हैं
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 27, 2025, 11:36 PM IST
Share
LIVE Blog

27 July, Aaj Ki Taaza Khabar Live: 27 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के अरियालुर जिले में गंगईकोंडा चोलपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सम्राट राजेंद्र चोल-I द्वारा निर्मित शाही चोलों की प्राचीन राजधानी की यात्रा के मद्देनजर उत्सव का माहौल था. राजा ने लगभग 1,000 वर्ष पूर्व गंगा के मैदानों में अपने विजयी अभियान के बाद, बृहदीश्वर मंदिर और चोल गंगम (जिसे पोन्नेरी के नाम से भी जाना जाता है) नामक विशाल झील के साथ गंगईकोंडा चोलपुरम का निर्माण कराया था. पीएम मोदी ने गंगईकोंडचोलपुरम विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. कोमागन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए, राजा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी किया. अपने संबोधन के दौरान चोल राजवंश की प्रशंसा करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में सम्राट राजराजा चोल और उनके पुत्र राजेंद्र चोल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणा की.

 इसी तरह की देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ..

Read More
{}{}