27 July, Aaj Ki Taaza Khabar Live: 27 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के अरियालुर जिले में गंगईकोंडा चोलपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सम्राट राजेंद्र चोल-I द्वारा निर्मित शाही चोलों की प्राचीन राजधानी की यात्रा के मद्देनजर उत्सव का माहौल था. राजा ने लगभग 1,000 वर्ष पूर्व गंगा के मैदानों में अपने विजयी अभियान के बाद, बृहदीश्वर मंदिर और चोल गंगम (जिसे पोन्नेरी के नाम से भी जाना जाता है) नामक विशाल झील के साथ गंगईकोंडा चोलपुरम का निर्माण कराया था. पीएम मोदी ने गंगईकोंडचोलपुरम विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. कोमागन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए, राजा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी किया. अपने संबोधन के दौरान चोल राजवंश की प्रशंसा करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में सम्राट राजराजा चोल और उनके पुत्र राजेंद्र चोल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणा की.
इसी तरह की देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ..
'ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे'... बोले आनंद दुबे
Maharashtra Politics: शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर 13 साल बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे 'मातोश्री' पहुंचे. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक भाई का जन्मदिन हो, दूसरा न आए, ऐसा होता नहीं है. ठाकरे ब्रांड हैं, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे.
'उदयपुर फाइल्स'के निर्माता अमित जानी को मिली 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा
Udaipur Files: कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी विवादास्पद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर मिल रही धमकियों के बीच गृह मंत्रालय ने निर्माता अमित जानी को'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.यह सुरक्षा उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए है. सुरक्षा मध्य रेलवे द्वारा प्रदान की जाएगी.
बिहार में SIR का फाइनल आंकड़ा जारी, 65 लाख वोटर मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं
Bihar SIR: बिहार में SIR का फाइनल आंकडा चुनाव आयोग ने जारी किया. लगभग 65 लाख वोटर मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं. आयोग ने कुल 7.24 करोड़ , 91.69 परसेंट गणना प्रपत्र कलेक्ट किये हैं. आयोग के डेटा में 22 लाख , 2.83 परसेंट मृत वोटर मिले हैं. जबकि, 36 लाख 4.59 परसेंट विस्थापित या एड्रेस पर वोटर नहीं मिले हैं. इसके अलावा 7 लाख 0.89 परसेंट एक से अधिक जगहों पर लिस्टेड वोटर मिले.
1 अगस्त 2025 को चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी करेगा. 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक नाम कटने वाले दावा या आपत्ति कर सकेंगे. 16 लाख से अधिक गणना फार्म ऑनलाइन भरे गए. 13 लाख से अधिक गणना फार्म डाउनलोड किये गए.
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाठ्यक्रम में शामिल करने का किया समर्थन
Uttarakhand News: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा स्कूली पाठ्यपुस्तकों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शमून कासमी ने रविवार को इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता से अवगत कराया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने इस दिशा में पहले ही एक सक्रिय कदम उठाया है. 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गौरवान्वित किया है. भारतीय सेना के पराक्रम को देश की जनता के सामने रखा है। इसकी मैं प्रशंसा करता हूं.
'ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक है, इसपर चर्चा के लिए हम तैयार हैं हम'...बोले भाजपा सांसद बृजलाल
Parliament Monsoon Session: संसद में कल होने वाली ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक था. पहली बार हमारे देश ने ऐसा ऑपरेशन किया, जिसमें पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे सबक सिखाया गया. यह देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए और हम इसके लिए तैयार हैं.'
जम्मू-कश्मीर में 'फिट इंडिया विज़न' के तहत कारगिल विजय दिवस , साइकिल रैली में BSF के जवानों ने हिस्सा लिया
Jammu And Kashmir: कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए, प्रधानमंत्री के फिट इंडिया विज़न के तहत, बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने बीएसएफ जवानों को फिट रखने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया. सीमा सुरक्षा बल कश्मीर फ्रंटियर ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया विज़न, खेलो इंडिया योजना और 1999 के कारगिल युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनगर में एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया.
यह रैली युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और बीएसएफ के बीच एक संयुक्त प्रयास था, जिसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, राष्ट्रीय गौरव और एकता को बढ़ावा देना था. यह व्यापक "फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल" पहल का हिस्सा थी, जो स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने को प्रोत्साहित करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया विज़न के अनुरूप है.
रैली निशात गार्डन से शुरू हुई, सुरम्य डल झील के किनारे एक मनोरम मार्ग से होते हुए बॉटनिकल गार्डन में समाप्त हुई. इसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 70 बीएसएफ जवान, गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय युवा शामिल थे. नागरिकों सहित साइकिल चालकों के विविध समूह का उद्देश्य फिटनेस और देशभक्ति का संदेश फैलाना था. प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय तिरंगा लहराया और इस कार्यक्रम को मार्ग में स्थानीय लोगों का उत्साहपूर्ण समर्थन मिला.
कार्यक्रम की शुरुआत एक औपचारिक समारोह के साथ हुई, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया और भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों, विशेष रूप से कारगिल युद्ध में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक क्षण का मौन रखा गया. इसने रैली के लिए एक गंभीर और प्रेरणादायक माहौल तैयार किया.
अधिकारियों ने कहा, 'यह युवाओं और सैनिकों दोनों के लिए शारीरिक फिटनेस के महत्व को उजागर करने के लिए है.' उन्होंने कहा, 'शारीरिक फिटनेस एक युवा के लिए महत्वपूर्ण है. और आप समझ सकते हैं कि जब भी कोई सैनिक होता है, चाहे वह पुलिस में हो या कोई और, उसके लिए शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है, और यह सैन्य कर्तव्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उसके पाठ्यक्रम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है.' उन्होंने फिटनेस और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने में रैली की भूमिका पर ज़ोर दिया.
स्थानीय युवाओं और नागरिकों को शामिल करके, रैली ने एकता को बढ़ावा दिया और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया. डल झील मार्ग पर स्थानीय लोगों की गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया ने समुदाय के साथ जुड़ाव में इस आयोजन की सफलता को रेखांकित किया.
बीएसएफ का जम्मू और कश्मीर में सीमाओं की रक्षा करने और बाद में 1990 से आतंकवाद विरोधी भूमिकाएं निभाने का एक महत्वपूर्ण इतिहास रहा है. इस रैली जैसे आयोजन स्थानीय समुदायों के साथ सकारात्मक रूप से जुड़ने, अपने सुरक्षा दायित्व को बनाए रखते हुए सद्भाव और फिटनेस को बढ़ावा देने के बीएसएफ के प्रयासों को भी दर्शाते हैं. इस साइकिल रैली ने श्रीनगर में सामुदायिक संबंधों को मजबूत किया, जो बीएसएफ के सुरक्षा और जन सहभागिता के व्यापक मिशन के साथ संरेखित है.
रिपोर्ट- सैयद खालिद हुसैन
पटना पुलिस ने विफल की डकैती की योजना, पांच गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने डकैती की योजना को विफल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी दानापुर थाना अंतर्गत डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देशन पर पटना पुलिस एवं एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई.
पीएम मोदी ने आदि तिरुवथिरई महोत्सव में लिया हिस्सा, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
Chennai News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में 'आदि तिरुवथिराई उत्सव' में हिस्सा लिया. इसमें सभी अधीनम, जीयर स्वामीजी, आध्यात्मिक गुरु और संत उपस्थित रहे.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में विपक्ष के संभावित बड़े वक्ता
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में विपक्ष के संभावित बड़े वक्ता ये होंगे. कांग्रेस – राहुल गांधी (मंगलवार को बोलेंगे), गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के संभावित वक्ताओं में अब तक थरूर का नाम शामिल नहीं हैं. सपा से अखिलेश यादव, राजीव राय, TMC से अभिषेक बनर्जी DMK से कनिमोझी, एनसीपी एसपी से सुप्रिया सुले और शिव सेना यूबीटी – अरविंद सावंत, अनिल देसाई राजद से अभय कुशवाहा, मीसा भारती शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी जायेंगे. वहीं, सेवापुरी में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद.
'भारत एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है.इसका अनुवाद नहीं किया जाना चाहिए': मोहन भागवत
Kerala: केरल में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'भारत एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है. इसका अनुवाद नहीं किया जाना चाहिए. 'इंडिया जो भारत है' सत्य है. लेकिन भारत भारत है, और इसीलिए लिखते और बोलते समय हमें भारत को भारत ही रखना चाहिए. भारत को भारत ही रहना चाहिए. भारत की पहचान का सम्मान किया जाता है क्योंकि यह भारत है. यदि आप अपनी पहचान खो देते हैं, तो आपके पास चाहे कितने भी अच्छे गुण क्यों न हों, आप इस दुनिया में कभी सम्मानित या सुरक्षित नहीं होंगे। यही अंगूठे का नियम है.'
बिहार एसआईआर : चुनाव आयोग को बड़ी सफलता, 91.69 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म
Bihar SIR: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हुए विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण में चुनाव आयोग को बड़ी सफलता मिली है. 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ (91.69 प्रतिशत) ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं. इस उपलब्धि के बारे में चुनाव आयोग ने जानकारी दी.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने NCERT द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मॉड्यूल तैयार करने की रिपोर्ट पर कहा
Operation Sindoor: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCERT द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मॉड्यूल तैयार करने की रिपोर्ट पर कहा, 'ये बहुत अच्छी बात है, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक मिशन नहीं है, ये देश को आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी बनाने और देश की सुरक्षा को मज़बूत बनाने का मिशन रहा है, इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है, दुनिया ने भी इसके ज़रिए भारत का सामर्थ्य देखा है. इसलिए अगर हम इसे अलग-अलग तरीक़ों से आगे बढ़ाएं, तो बहुत अच्छा होगा.'
मोहम्मद शमी के कोच की मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मैच
Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के अनुसार यह मैच नहीं खेला जाना चाहिए.बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'यूं तो खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया, उसे देखते हुए मैं यही चाहूंगा कि यह मैच न खेला जाए. देश से बढ़कर कुछ नहीं है. जो मुल्क हमें इतनी तकलीफ दे रहा है, उसके साथ संबंध नहीं रखने चाहिए.'
पाकिस्तान: गिलगित-बाल्टिस्तान में मूसलाधार बारिश, 10 लोगों की मौत
Pakistan Floods: पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान (पीओजीबी) में भारी मानसूनी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. इस बाढ़ से 10 लोगों की जान चली गई, जबकि चार लोग घायल हैं. स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बाढ़ में 20 अरब पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) से अधिक मूल्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ओर से जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में मूसलाधार मानसूनी बारिश जारी है. मानसून की शुरुआत से अब तक मरने वालों की संख्या 266 तक पहुंच गई है.
प्रधानमंत्री मोदी चोला गंगम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे
PM Modi Live News: गंगईकोंडा चोलापुरम की अपनी यात्रा समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोला गंगम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से वे शीघ्र ही हेलीकॉप्टर से तिरुचि के लिए रवाना होंगे.
राजराजा चोल और राजेंद्र चोल की मूर्तियां
PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि तमिलनाडु में चोल सम्राट राजराजा और उनके पुत्र राजेंद्र की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी.
मैं काशी से सांसद, जब 'ऊं नमः शिवाय' सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं: पीएम मोदी
PM Modi Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में 'आदि तिरुवथिराई उत्सव' में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि चोल राजाओं ने अपने राजनयिक और व्यापारिक संबंधों का विस्तार श्रीलंका, मालदीव और दक्षिण-पूर्व एशिया तक किया था। ये भी एक संयोग है कि मैं शनिवार को ही मालदीव से लौटा हूं और अभी तमिलनाडु में इस कार्यक्रम का हिस्सा बना हूं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.