Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की झमाझम बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है. भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्री फंस गए हैं. भारतीय सेना ने बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से फंसे सैकड़ों अमरनाथ यात्रियों को बचाया है. जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:15 बजे, रायलपथरी और ब्रारीमार्ग के बीच जेड मोड़ पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे यात्रा अचानक रुक गई. इस कारण सैकड़ों यात्री मुश्किल इलाके में फंस गए। हालांकि, भारतीय सेना की ब्रारीमार्ग टुकड़ी को कुछ ही मिनटों में तैनात कर दिया गया.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों, क्राइम, स्पोर्ट्स समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.