trendingNow12603242
Hindi News >>देश
Advertisement

Daily News Brief: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श

Aaj Ki Taza Khabar: गुरुवार को देश और दुनिया में घटने वाली तमाम बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स सही समय पर पढ़ने के लिए बने रहें हमारे इसी पेज के साथ.

Daily News Brief: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श
Tahir Kamran|Updated: Jan 16, 2025, 11:34 PM IST
Share
LIVE Blog

17 जनवरी की बड़ी खबरें: बुधवार देर रात एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि खान (54) को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उनके बांद्रा में मौजूद आवास पर रात करीब ढाई बजे घटी. 

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया. डॉ. उत्तमानी ने कहा,'सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए हैं. उनके दो जख्म गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. उन्होंने बताया कि न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम से ‘नो बीजेपी’ पहल के तहत मुलाकात करेंगे. वहीं दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग भी रखी गई है. जिसमें कुछ अहम फैसले होने की उम्मीद है. 

वहीं छात्रों के पक्ष में 14 दिन की भूख हड़ताल करने वाले प्रशांत किशोर आज अपनी हड़ताल खत्म करेंगे साथ ही अपने अगले चरण की योजना का ऐलान करेंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 जनवरी को प्रमुख उम्मीदवारों के ज़रिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिनमें कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के कपिल मिश्रा शामिल हैं. 

इन सब खबरों के अलावा देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट के लिए बने रहें इसी लाइव ब्लॉग के साथ.

Read More
{}{}