28 जनवरी की बड़ी खबरें: देहरादून - उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं और इनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे. इससे पहले पीएम मोदी 28 जनवरी को सुबह 11 बजे भुवनेश्वर में 'उत्कर्ष मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन करेंगे. 28 और 29 जनवरी को होने वाला यह दो दिवसीय कार्यक्रम जनता मैदान में आयोजित किया जाएगा.कॉन्क्लेव का मकसद आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और ओडिशा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है.
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए महाकुंभ तीर्थयात्री कल अपने चरम पर होंगे. इसके लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम के स्नान घाटों पर कम से कम 4 करोड़ लोग जुटे हैं. कहा जा रहा है कि कल यानी मौनी अमास्या के दिन वहां 10 करोड़ के आसपास लोग स्नान करेंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच पटपड़गंज और ओखला निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की पहली रैली 2.20 बजे मंगोलपुरी, 3.35 बजे विकासपुरी और 4.50 बजे राजेंद्र नगर में रैली को संबोधित करेंगे.
Baramullah Fire: बारामुला के जंगलों में आग
आग की लपटों पर काबू पाने के लिए वन सुरक्षा बल, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं सहित वन विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल कांग्रेस जारी करेगी अपना घोषणापत्र* REP- ANJALI SINGH
Mahakumbh News: महाकुंभ न्यूज़
10 करोड़ श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होगी पुष्प वर्षा मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर योगी सरकार श्रद्धालुओं पर कराएगी पुष्प वर्षा सभी घाटों पर पुष्प वर्षा कराए जाने की तैयारी, दिन में 5 से 6 राउंड होगी पुष्प वर्षा सबसे पहले सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच श्रद्धालुओं पर होगी आकाश से पुष्प वर्षा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुष्प वर्षा की संख्या में हो सकती है वृद्धि महाकुम्भ नगर, 28 जनवरी। महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी। अनुमान जताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे। पुष्प वर्षा का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अद्वितीय अनुभव और उत्साह का संचार करेगा और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और उत्साह को नई ऊंचाई देगा। REP- GUFRAN
AMIT SHAH ON AAP: शाह का AAP सरकार पर हमला
अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजधानी की जनता से भाजपा को जिताने की अपील की है. शाह ने कहा, '5 तारीख को दिल्लीवालों के लिए केजरीवाल की आप-दा से मुक्त होने का बहुत बड़ा मौका है। 5 फरवरी को कमल का बटन दबाइए और केजरीवाल की आप-दा से हमेशा के लिए मुक्ति पाइए। केजरीवाल की सरकार झूठ, फरेब, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार की सरकार है।अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान इन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई।इन्होंने कहा था कि हम कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल बनवाया.।
Rahul Gandhi ON X : अरविंद केजरीवाल पर राहुल का हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से अब तक दूर रहे राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए दिल्ली सरकार के कामकाज पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आप सुप्रीमो पर सीधी चोट की है. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी शीशमहल में रहते हैं। लेकिन जब ग़रीबों को उनकी ज़रूरत पड़ी तब वह कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई और अल्पसंख्यकों को उनकी ज़रूरत थी तब वह उनके साथ खड़े नहीं हुए। साफ राजनीति करूंगा बोलकर उन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया!'
*दिल्ली के LG ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी*
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने यमुना नदी के पानी में अमोनिया को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए बयान को लेकर चिट्ठी लिखी है. खत के मजमून के मुताबिक एलजी ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप पार्टी के नेता श्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में जहर मिलाने का तथा दिल्ली में सामूहिक नरसंहार के प्रयास का आरोप लगाया है. यह अत्यंत आपत्तिजनक, दुर्भाग्यपूर्ण एवं अवांछनीय है. मुझे आशा है कि एक पढ़ी-लिखी, प्रबुद्ध एवं संवेदनशील महिला और दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आप तुच्छ हितों से ऊपर उठकर जनकल्याण एवं शांति व्यवस्था के हित में इस प्रकार की भ्रामक, खतरनाक एवं आधारहीन बातें नहीं करेंगी और अपने नेता को भी ऐसा न करने की सलाह देंगी.'
Delhi Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव
चुनाव प्रचार के दौरान पानी वाले बयान मामले में चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी बीजेपी और कांग्रेस की शिकायत के आधार पर केजरीवाल को चिट्ठी. कल शाम 8 बजे तक केजरीवाल से मांगा जवाब. चुनाव आयोग केजरीवाल के वाटर टेररिज्म वाले बयान को आचार संहिता के उल्लंघन की भी जांच कर रहा है. अगर ये सही हुआ तो केजरीवाल पर करवाई संभव. इनपुट : रवि त्रिपाठी
दिल्ली में सीएम योगी का बड़ा बयान
दिल्ली चुनाव में योगी ने एक बार फिर हुंकार भरते हुए बीजेपी के लिए वोट मांगे हैं. योगी ने अपनी एक रैली में AAP-कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कांग्रेस-AAP को भाईजान की चिंता है लेकिन बीजेपी दिल्ली राज्य की सत्ता में आई तो वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेगा'. AAP ने वक्फ माफिया को संरक्षण दिया है. रुमाल रखने का सिलसिला बंद होगा'. दिल्ली में वक्फ माफिया को ठीक करेंगे.'
Yamuna water news: यमुना के पानी में अमोनिया मिलाने का आरोप
हरियाणा सीएम नायब सैनी आज चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के लोग भी चुनाव आयोग पहुंचे हैं. सबने एक सुर में कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने जो बयान दिया है उसकी जांच हो कि यमुना में जहर बोला गया है। चुनाव के दौरान इस तरह की अफवाह फैलाना अपराध है। अगर यमुना में जहर है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए चुनाव आयोग इसकी जांच करें। अगर यह भ्रमक है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस की लीगल टीम से एडवोकेट सुनील कुमार ने आप सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की मांग की है. REP- DEVESH BHATI
कन्नूर: कांग्रेस वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा राधा के परिवार से मिलने के बाद रवाना हुईं, जो पंचराकोली, मनंतावडी में बाघ के हमले में मारी गई थी.
#WATCH | Kannur, Kerala | Congress Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra leaves after meeting the family of Radha, who was killed in a tiger attack in Pancharakolli, Mananthavady. pic.twitter.com/sgtxhKiSll
— ANI (@ANI) January 28, 2025
भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,'ओडिशा में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. आज उत्कर्ष ओडिशा के माध्यम से ओडिशा दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन चरण माझी ने ओडिशा में ऐसा माहौल बनाया है कि दुनिया भर के निवेशक ओडिशा में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं...ओडिशा आईटी हब बनेगा.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार (31 जनवरी 2025) को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होकर 13 फरवरी को समाप्त होगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.
Delhi | President Droupadi Murmu will address both Houses of Parliament on Friday, 31st January 2025
First part of the Budget session of the Parliament to begin on 31st January 2025 and conclude on 13th February. Second part of the session to commence on 10th March 2025 and… pic.twitter.com/Q4lVlMAbi0
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं और ओडिशा की इसमें बड़ी भूमिका है. इतिहास साक्षी है, जब ग्लोबल ग्रोथ में भारत की बड़ी हिस्सेदारी थी, तब पूर्वी भारत का अहम योगदान था. पूर्वी भारत में देश के बड़े इंडस्ट्रियल हब थे, बड़े पोर्ट्स थे, ट्रेड हब थे. ओडिशा साउथ ईस्ट एशिया में होने वाले ट्रेड का प्रमुख सेंटर हुआ करता था. यहां के प्राचीन पोर्ट्स एक प्रकार से भारत के गेट-वे हुआ करते थे.
बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा ने कहा,'यह एक दुखद घटना है. एक इमारत ढह गई है, जहां कुछ मजदूर रह रहे थे. कुछ को बचा लिया गया है और कुछ के लिए बचाव अभियान चल रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है. बचाव अभियान जारी है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और मरने वाले नाबालिगों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.'
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी आज दिल्ली विधानसभा के लिए पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi offers prayers at Valmiki Temple, in Delhi
Rahul Gandhi will hold roadshows in Patparganj & Okhla Assembly constituencies today for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/uXl1Il89gH
— ANI (@ANI) January 28, 2025
बागपत के बड़ौत में मचान स्टेज ढहने से मरने वालों की तादाद 7 हो गई है. इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगवान आदिनाथ के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने के दौरान यह हादसा हुआ.
#BreakingNews : बागपत के बड़ौत में बहुत बड़ा हादसा, जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा, स्टेज टूटने से कई महिलाएं, बच्चे दबे#Baghpat #StageCollasped #JainNirvanaMohatsava | @pratyushkkhare pic.twitter.com/79TQVjS3yL
— Zee News (@ZeeNews) January 28, 2025
राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैर-स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में कश्मीर में छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एसएसपी की निगरानी में एनआईए के अधिकारियों ने सुबह से ही घाटी के अलग-अलग इलाकों में छह जगहों पर छापेमारी की. श्रीनगर, बडगाम और बारामुल्ला के सोपोर इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एनआईए में दर्ज एफआईआर नंबर 01/2024 के सिलसिले में यह तलाशी ले रही है. मामला शल्ला कदल ग़ैर स्थानी लोगों की हत्याकांड से जुड़ा है.
(इनपुट- खालिद हुसैन)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यमुना में अमोनिया के स्तर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा और तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया तथा आज मिलने का समय मांगा. उन्होंने पत्र में लिखा,'दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के नोट से यह स्पष्ट होता है कि डीजेबी जल उपचार संयंत्र केवल 1 पीपीएम स्तर तक अमोनिया के उपचार के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. नोट में इस तथ्य की तरफ भी इशारा किया गया है कि हरियाणा से यमुना नदी के माध्यम से दिल्ली आने वाले पानी में हरियाणा से अनुपचारित सीवेज या औद्योगिक अपशिष्ट के मिलने की वजह से अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ रहा है, पिछले दो दिनों में स्तर 7 पीपीएम से ज्यादा हो गया है, यानी उपचार योग्य सीमा से 700% ज्यादा. यह लापरवाही का काम नहीं है; यह दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन को जानबूझकर प्रभावित करने के लिए जल आतंकवाद का कार्य है.'
जम्मू और कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पिछले साल दर्ज एक आतंकी साजिश मामले के सिलसिले में कश्मीर में छह स्थानों पर तलाशी ले रही है.
#WATCH | Jammu and Kashmir | National Investigation Agency (NIA) is carrying out searches at six locations in Kashmir in connection with a terror conspiracy case registered last year.
(Visuals from Lal Mandi, Srinagar) pic.twitter.com/W9BamkO0GB
— ANI (@ANI) January 28, 2025
उत्तर प्रदेश के बागपत से बड़ी खबर आ रही है कि यहां जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक से स्टेज गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कई महिलाएं और बच्चे अभी-भी दबे हुए हैं.
#WATCH बागपत: बड़ौत में जैन निर्वाण मोहत्सव के दौरान मंच टूटने की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। pic.twitter.com/5s3nnBoKmc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
महाराष्ट्र: कासरवडावली इलाके में हाइपरसिटी मॉल में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर ऑफिसर नीलेश वेताल ने बताया,'हाइपरसिटी मॉल में पहली मंजिल पर मौजूद प्यूमा शोरूम में आग लग गई. आग बुझा दी गई है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.'
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire breaks out at the Hypercity Mall in Kasarvadavali area. Fire tenders present at the spot to douse off the fire. pic.twitter.com/RNQRwVteX9
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है. यहां देखिए रेलवे स्टेशन का मंजर
#WATCH | Devotees continue to arrive at Prayagraj ahead of the second Amrit Snan of #MahaKumbh2025, tomorrow - 29th January on Mauni Amavasya
Visuals from Prayagraj railway station pic.twitter.com/BzvtLSSh6T
— ANI (@ANI) January 28, 2025
बुराड़ी इमारत ढहने की घटना पर एक व्यक्ति जिसके रिश्तेदारों को बचाया जा रहा है, कहता है,'मुझे सूचना मिली कि करीब 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब मैं अस्पताल गया तो मुझे मेरा भाई नहीं मिला, इसलिए मैं यहां आया. मैं पिछली रात से यहां हूं लेकिन मेरे भाई को अभी तक बचाया नहीं जा सका है. मेरे दो रिश्तेदार यहां फंसे हुए हैं.'
#WATCH | Burari building collapse incident | Delhi | A person whose relatives are being rescued, says, "...I received information that around 8 people are admitted to the hospital. When I went to the hospital, I could not find my brother, so I came here. I have been here since… pic.twitter.com/GA2WmVohiJ
— ANI (@ANI) January 28, 2025
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कल चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान अभी भी जारी है. अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है.
#UPDATE | 2 people lost their lives after a four-storey building collapsed in Delhi's Burari area yesterday: Delhi Police
Rescue operation is still going on. So far 12 people have been rescued. https://t.co/vm1i60ZlQP
— ANI (@ANI) January 28, 2025
दिल्ली के बुराड़ी में कौशिक एन्क्लेव में गिरी इमारत के बाद सुबह के दृश्य, जहां 200 वर्ग गज इलाके में हाल ही में बनी चार मंजिला इमारत कल ढह गई. अब तक 12 लोगों को बचाया गया है.
#WATCH | Morning visuals from Kaushik Enclave in Delhi's Burari where a four-storey recently built building in 200 square yards area collapsed, yesterday.12 people have been rescued so far. pic.twitter.com/YUkOd1DNxM
— ANI (@ANI) January 28, 2025
दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और 12 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी-भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
#WATCH दिल्ली: वीडियो बुराड़ी में कौशिक एन्क्लेव से है, जहां 200 गज क्षेत्र में हाल ही में बनी 4 मंजिला इमारत ढह गई। बचाव अभियान जारी है। पुलिस, दमकल, DDMA और NDRF मौके पर मौजूद है। अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। pic.twitter.com/tmFSjxgAjF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हुए शरण लेते हैं. रात करीब डेढ़ बजे के विजुअल.
#WATCH | Prayagraj, UP: A huge number of devotees take shelter at the Prayagraj Railway Station as they wait for their respective trains.
(Drone visuals shot at 1.30 am) pic.twitter.com/EkXoABBuTU
— ANI (@ANI) January 27, 2025
श्रीनगर, पद्म श्री से सम्मानित होने पर कश्मीरी कनी शॉल कारीगर फारूक अहमद मीर कहते हैं,'यह हमारा पुश्तैनी काम है... शॉल देखने के बाद मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मैंने सुलेख पर काम किया. मैंने इस पर (कनी शॉल) संत कबीर का 'दोहा' लिखा... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पद्म श्री मिलेगा. मेरे बच्चे भी इसे सीखते हैं. मैं अब उनका मार्गदर्शन करता हूं.'
#WATCH | Srinagar, J&K: Kashmiri On being conferred with Padma Shri, Kani Shawl Artisan Farooq Ahmad Mir says, "This is our ancestral work... I was conferred with the National Award after they saw the shawl... I worked on calligraphy. I wrote 'Doha' of Sant Kabir on it (kani… pic.twitter.com/p6G33bArPk
— ANI (@ANI) January 27, 2025
महाकुंभ मेला202: योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रयागराज में श्री गुरुकशरणी कुंभ मेला शिविर में लगातार दूसरे दिन निःशुल्क योग चिकित्सा और ध्यान शिविर का आयोजन किया
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: Yog Guru Baba Ramdev conducts a free yoga therapy and meditation camp for the second consecutive day at Sri Gurukasharni Kumbh Mela Camp in Prayagraj pic.twitter.com/BQVvKjIURq
— ANI (@ANI) January 28, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की पहली रैली 2.20 बजे मंगोलपुरी, 3.35 बजे विकासपुरी और 4.50 बजे राजेंद्र नगर में रैली को संबोधित करेंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच पटपड़गंज और ओखला निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.