3 फरवरी की बड़ी खबर: संसद का बजट सत्र चल रहा है, शनिवार को लोकसभा में वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया. इसके बाद आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश की जाएगी. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली कमेटी रिपोर्ट और उससे जुड़े सबूत संसद में पेश करेगी. हालांकि इस मुद्दे पर संसद में बड़ी बहस देखने को मिल सकती है.
संसद की कार्यवाही समेत देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें के अपडेट्स पढ़ने के लिए आप हमारे इसी पेज के साथ बने रहें.
मनुस्मृति की एक कॉपी लेकर सदन आए थे मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष खरगे ने सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘संविधान की वजह से ही वित्त मंत्री को बजट पेश करने का मौका मिला, न कि मनुस्मृति की वजह से. हमें संविधान की वजह से ही बोलने का अधिकार मिला है. मनुवादियों की बात मत सुनें.' खरगे उच्च सदन में मनुस्मृति की एक कॉपी लेकर आए थे.
मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कहा-'मनुस्मृति ने नहीं संविधान ने हमें बोलने का अधिकार दिया'
कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे ने समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में संविधान के महत्व का हवाला देते हुए सोमवार को राज्यसभा में कहा कि मनुस्मृति ने नहीं, बल्कि संविधान के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का मौका मिला और संसद में सभी तबके को बोलने का अधिकार दिया.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सत्ता पक्ष ने जताया विरोध
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार 3 फरवरी को राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान 'हजारों' लोगों की मौत हुई थी. खड़गे के इस बयान पर सदन में उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा को देखते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता से बयान वापस लेने को कहा.
हालांकि, राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने तुरंत कहा कि 'यह मेरा अनुमान है. अगर यह सही नहीं है तो आपको (सरकार को) बताना चाहिए कि सही संख्या क्या है?'
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात
राहुल गांधी की स्पीच के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर से मांग की जाएगी कि राहुल गांधी ने जो संसद में आरोप लगाए हैं उसका प्रमाण सदन के पटल पर रखे और अगर प्रमाण नहीं देते हैं तो उसको सदन की कार्यवाही से हटाया जाए.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार था. परिणाम आपके सामने है, 2014 में विनिर्माण जीडीपी के 15.3% से गिरकर आज जीडीपी का 12.6% हो गया है, जो 60 वर्षों में विनिर्माण का सबसे कम हिस्सा है मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा हूं, यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्होंने प्रयास नहीं किया. मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे.'
राहुल गांधी ने कहा,'भले ही हम बढ़े हैं, हम तेजी से बढ़े हैं, अब थोड़ी धीमी गति से बढ़ रहे हैं लेकिन हम बढ़ रहे हैं. एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं. न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है.'
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मुझे जो कहा जा रहा था उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि मैंने पिछली बार और उससे पहले भी लगभग एक ही तरह का राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना था. यह सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक ही सूची थी.'
#BudgetSession2025 | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "I must say, I struggled through the President's address to maintain my attention on what was being said because I had heard pretty much the same President's address the last time and the time before that. It… pic.twitter.com/krBCXH6i5S
— ANI (@ANI) February 3, 2025
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया.
#DelhiElection2025 | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra held door to door campaign in support of Congress candidate Farhad Suri in Jangpura, earlier today
(Source: AICC) pic.twitter.com/hxDim68uaQ
— ANI (@ANI) February 3, 2025
केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे प्रवेश वर्मा ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर पहली एनडीएमसी काउंसिल की मीटिंग में ही महर्षि वाल्मिकि के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल चाहे मुझे गुंडा कहें या महिलाओं का सम्मान करने से रोकें, कब तक रोकेंगे. वाल्मिकी समाज ने केजरीवाल का बहिष्कार किया है और कि केजरीवाल की यहां से जमानत जब्त होगी वे तीसरे नं पर रहेंगे.
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आपको देश की जनता ने नारेबाजी करने के लिए और प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए भेजा है तो यही काम करिए, सदन चलाना हो तो सीट पर जाकर बैठिए.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते है विपक्ष ने जोरदार हंगामा बोल दिया है और कुंभ हादसे पर चर्चा को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी है.
उन्नाव रेप केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा से निष्कासित विधायक और आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को दो दिन की अंतरिम जमानत दी. सेंगर की 4 फरवरी को एम्स में सर्जरी होनी है. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उन्हें 5 फरवरी को सरेंडर करने का निर्देश दिया.
वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,'आपने विपक्ष के सभी 44 संशोधनों को खारिज कर दिया और सत्ता पक्ष के सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया. आप हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. क्या यह जेपीसी थी या औपचारिकता?'
#WATCH | Delhi: On Waqf Amendment Bill, Congress MP Pramod Tiwari says, "...You rejected all 44 amendments from the opposition and accepted all the amendments from the ruling party. You are not listening to us. Was this a JPC or a formality?..."
On #UnionBudget2025, he says,… pic.twitter.com/cdbN2Pf01k
— ANI (@ANI) February 3, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद की स्थापना के लिए एक बिल पेश करेंगे, जिसे 'त्रिभुवन' सहकारी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाएगा और इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा, ताकि सहकारी क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हाई-वोल्टेज प्रचार सोमवार शाम 5:00 बजे समाप्त हो जाएगा, जिसमें तीनों प्रमुख राजनीतिक दल, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने अंतिम प्रयास करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को निर्धारित है.
प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है.
#MahaKumbhMela2025 | Prayagraj: Flower petals showered on devotees taking a holy dip at Triveni Sangam on the occasion of Basant Panchami.
As per Uttar Pradesh Information Department, today over 62.25 lakh devotees have taken a holy dip by 8 am. More than 34.97 crore devotees… pic.twitter.com/JS2p1fnQCk
— ANI (@ANI) February 3, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं: उत्तर प्रदेश CMO
#MahaKumbhMela2025 | Chief Minister Yogi Adityanath has been continuously taking updates on the 'Amrit Snan' of Basant Panchami and giving necessary instructions to the DGP, Principal Secretary Home and officers of the Chief Minister's Office, at the war room of his official… pic.twitter.com/Dc2qXuA53M
— ANI (@ANI) February 3, 2025
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज, जूना अखाड़े के नागा साधु बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के हिस्से के रूप में पवित्र स्नान करते हैं.
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP: Naga sadhus of the Juna Akhara take a holy dip as part of the Amrit Snan on the occassion of Basant Panchami. pic.twitter.com/1WsR4Elltj
— ANI (@ANI) February 3, 2025
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम के ड्रोन दृश्य, जिसमें हजारों साधु-संत बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP | #MahaKumbhMela2025 | Drone visuals of Maha Kumbh Mela Kshetra, Triveni Sangam, as thousands of saints and seers head towards Triveni Sangam for the third Amrit Snan on the occassion of Basant Panchami. pic.twitter.com/SvfyIc6ifr
— ANI (@ANI) February 3, 2025
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के मौके पर त्रिवेणी संगम पर 'अमृत स्नान' के लिए इकट्ठा हुए साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की जा रही है.
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj: Flower petals being showered on saints and seers who have gathered for 'Amrit Snan' at the Triveni Sangam on the occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/bk0A3ttMSI
— ANI (@ANI) February 3, 2025
जगदंबिका पाल ने बताया,'हमारे सामने 44 खंड थे, जिनमें से 14 खंडों में सदस्यों के ज़रिए संशोधन प्रस्तावित किए गए थे. हमने बहुमत से मतदान किया और फिर इन संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया.'
जगदंबिका पाल ने बिल पर समिति की आखिरी रिपोर्ट पेश करने के लिए गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. उन्होंने बताया,'हमने रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को स्वीकार कर लिया है. पहली बार हमने एक खंड शामिल किया है जिसमें कहा गया है कि वक्फ का लाभ हाशिए पर पड़े लोगों, गरीबों, महिलाओं और अनाथों को मिलना चाहिए. कल हम यह रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेंगे.'
वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पर जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट आज यानी सोमवार को संसद में पेश की जाएगी, जहां बजट सत्र चल रहा है. कार्यसूची मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल, संजय जायसवाल के साथ, रिपोर्ट (हिंदी और अंग्रेजी संस्करण) के साथ-साथ समिति के सामने दिए गए सबूतों के रिकॉर्ड को पेश करेंगे, जिससे समिति को इस निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद मिली.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.