आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 5 अगस्त 2025 Live: पीएम नरेंद्र मोदी आज NDA की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने वाले हैं. 7 अगस्त 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया से पहले इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. 21 अगस्त 2025 तक NDA को अपने उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी. ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को तख्तापलट की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लालू यादव और उनके रिश्तेदारों पर IRCTC घोटाले मामले में आज अदलात आरोप तय करने पर सुनवाई करेगा. दिल्ली में बदरपुर स्थित गौतमपुरी क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई स्पेशल स्टाफ की टीम पर शराब माफिया समेत उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना में कांस्टेबल सतवीर नाम के एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है. दिल्ली के इंद्रलोक जूता बाजार में भीषण आग लग गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.