आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 24 May 2025 LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में सभी मुख्यमंत्री विकसित भारत की योजनाओं और इसके मकसद पर अपने विचार शेयर करने वाले हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के पूंछ का दौरा किया. इस दौरान वे बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में पीड़ित लोगों के परिवारों से मुलाकात कर रहे थे. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बाकी 4 टीमें आज विदेश दौरे के लिए रवाना हुईं. इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम का कोई निष्कर्ष न निकलने के बाद अब इजरायल ने हमास को खान यूनिस में घेरने की तैयारी कर ली है. इजरायल ने गाजा पट्टी पर अपना हमला तेज कर दिया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने शुक्रवार को सरगोधा में एक संबोधन के दौरान माना कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है.
अमेरिका ने बनाया निशाना
यमन के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दक्षिणी प्रांत अबयान में अलकायदा के एक संदिग्ध ठिकाने को निशाना बनाकर अमेरिका ने रात में ड्रोन हमला किया. इस हमले में कम से कम छह लोग मारे गए हैं. यमन के सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार देर रात पूर्वी अबयान के पहाड़ी माराकिशा इलाके में हमले किए गए. माना जा रहा है कि मारे गए सभी लोग अल-कायदा इन द अरेबियन पेनिन्जुला के सदस्य थे, यह अलकायदा नेटवर्क की यमन स्थित शाखा है.
Took part in the 10th Governing Council Meeting of Niti Aayog at Bharat Mandapam. Chief Ministers, Governors and LGs from various states took part in the meeting. The theme for today’s meeting was ‘Viksit Rajya for Viksit Bharat@2047.’ We had a fruitful exchange of perspectives… pic.twitter.com/dnZtk6zLw3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2025
अरब सागर में बिगड़ा जहाज का बैलेंस
A Liberia-flagged container vessel, MSC ELSA 3, reported tilting of its ship soon after departing Vizhinjam port and 38 miles from Kochi, seeking urgent assistance. Indian Coast Guard is coordinating conduct of Rescue operations while maintaining ships in area and aircraft… pic.twitter.com/lWLyXynwco
— ANI (@ANI) May 24, 2025
शिवसेना ने किया समर्थन
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर की आतंकवाद पर हाल ही में की गई टिप्पणी का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उनके बयान 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को प्रतिध्वनित करते हैं. हेगड़े ने इस बात पर जोर दिया कि शिवसेना जयशंकर के रुख से पूरी तरह सहमत है और उनके साथ मजबूती से खड़ी है. विदेश मंत्री ने जर्मनी में बोलते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को दोहराते हुए कहा कि देश जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने हाल ही में पहलगाम हमले के सीमा पार संबंधों का भी जिक्र किया.
कल होगी बड़ी बैठक
कल सुबह 9 बजे आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख़ को लेकर सशक्त संदेश देने की तैयारी 20 राज्यों के 20 मुख्यमंत्रियों, 18 उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में बैठक होगी. इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित करेंगे. बैठक में राजनाथ सिंह , जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल होंगे.
राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि उनके खिलाफ चाईबासा कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
बीजेपी एमएलसी ने साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सी.टी. रवि ने शनिवार को कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रियांक खड़गे पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियांक 'रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी' बनाना चाहते हैं.
एक्स हुआ डाउन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने की खबर सामने आ रही है. जिसकी वजह से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई में अजीबो-गरीब मामला
मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आर्थर रोड जेल में ड्रग्स मामले में बंद एक कैदी इमरान खान कोर्ट परिसर से फरार होकर सीधे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमित मटकर के कार्यालय पहुंचा और उन्हें धमकी दी. इस घटना ने मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
राहुल गांधी ने किया दर्शन
WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्री गीता भवन मंदिर में दर्शन किए।
(सोर्स: प्रधान श्री गीता भवन पुंछ) pic.twitter.com/IH1Fxv37fA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
आतंकवाद को संरक्षण देने पर पाकिस्तान को शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा तो हम पाकिस्तान के घरों में घुसकर उसके आतंकी मॉडल को खत्म करेंगे. अपनी सेना पर हमें गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
अमेरिका से भारत लाया गया बैंक धोखाधड़ी का आरोपी
सीबीआई द्वारा बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित रेड नोटिस विषय और घोषित अपराधी अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2014 के बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई द्वारा वांछित रेड नोटिस विषय और घोषित अपराधी अंगद सिंह चंडोक को भारत वापस लाने में बारीकी से समन्वय किया और सफलता प्राप्त की. 2014 को दर्ज बैंक धोखाधड़ी मामले में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों में सीबीआई द्वारा वांछित अंगद सिंह चंडोक को सीबीआई द्वारा वांछित किया गया था. वह कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए वर्ष 2016 में देश छोड़ दिया था.
गुजरात से हुई गिरफ्तारी
गुजरात ATS ने BSF और IAF से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है।
(फोटो सोर्स: गुजरात ATS) pic.twitter.com/UU2UO4w7tN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
शहरीकरण पर पीएम के विचार
पीएम मोदी ने 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा,' भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. हमें भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए. विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए.'
10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।" pic.twitter.com/EV9QEC027F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
दिल्ली में जल संकट
दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम और नेता विपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा है. आतिशी का आरोप है कि भयंकर गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट है. यहां 24-24 घंटों तक पानी का सप्लाई ठप है.
नीति आयोग की बैठक शुरू
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के सीएम ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री विजयन शामिल नहीं है. शाम 4 बजे पीएम का समापन भाषण होगा.
नोएडा में कोरोना का पहला केस आया सामने
नोएडा में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. 55 साल की बुजुर्ग मरीज नोएडा के सेक्टर 110 की रहने वाली है.
गुजरात में घुसपैठिये को मार गिराया
गुजरात में आज BSF के जवानों ने बनासकांठा जिले में भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है.
राहुल गांधी ने किया पुंछ का दौरा
राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया. इस इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से भारी नुकसान पहुंचा है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया, जहां पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से नुकसान पहुंचा है। pic.twitter.com/sdgm4C9avK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
बिहार में अंधाधुंध फायरिंग से 3 की मौत
बिहार के बक्सर में राजपूर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में आज सुबह जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है गोलीबारी बालू गिराने को लेकर हुए विवाद में हुई.
बहरीन पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंच चुका है. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल बहरीन के अलावा सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का भी दौरा करेगा.
#WATCH | भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने पहले गंतव्य, बहरीन पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/VcGrZAaoYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह बिहार के प्रतिनिधि शामिल होंगे. नीतीश कल NDA के सीएम की बैठक में शामिल होंगे. इसके लिए वह आज 3 बजे दिल्ली जाएंगे.
पुंछ के दौरे के लिए निकले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में पुंछ का दौरा करने वाले हैं. इसके लिए वे अपने आवास से रवाना हो चुके हैं. राहुल गांधी पूंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from his residence.
He will be visiting Poonch to meet the families affected by cross-border shelling by Pakistan. pic.twitter.com/Fffa99YTjX
— ANI (@ANI) May 24, 2025
झारखंड दो नक्सली ढेर
झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षबलों ने नक्सल रेनेगेड संगठन और झारखंड जन मुक्ति परिषद के सरगना पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू को मार गिराया. इस दौरान एक घायल केडर को जिंदा पकड़ा गया. मौके पर इंसास राइफल भी बरामद की गई है.
फैक्ट्री में भीषण आग
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रीयल एरिया में आज सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचीं.
#WATCH | दिल्ली: DSIDC बवाना के सेक्टर 2 में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/qgdwF4zhLH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
बाकी यूनिवर्सिटी में भी नहीं होगा विदेशी छात्रों का एडमिशन?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की तरह बाकी यूनिवर्सिटी में भी इंटरनेशनल छात्रों के एडमिशन पर रोक लगेगी तो उन्होंने कहा,'हम इस पर विचार करेंगे. हार्वर्ड को अरबों डॉलर का भुगतान किया गया है. उनके पास 52 बिलियन डॉलर का अनुदान है. यह देश अरबों डॉलर का भुगतान कर रहा है और फिर छात्र कर्ज देता है. हार्वर्ड को अपने तरीके बदलने होंगे.'
#WATCH | Washington, DC: When asked if US govt will stop other universities also from enrolling international students, like Harvard University, US President Donald Trump says, " We will take a look at it. Billions of dollars have been paid to Harvard...they have $52 billion as… pic.twitter.com/R6awxAieRc
— ANI (@ANI) May 24, 2025
इंदौर में कोरोना के 2 नए मरीज
इंदौर में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. इनमें से एक की ट्रैवल हिस्ट्री केरल की मिली है. इन्हें होम आइसोलेट किया गया है. दोनों युवक मरीज 30 और 35 साल के हैं. दोनों को सर्दी, बुखार और खांसी थी. प्राइवेट लैब में जांच करवाने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले, हालांकि दोनों में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं.
खान यूनिस में हमास को घेरेगा इजरायल
इजरायल ने हमास के साथ युद्धविराम को लेकर कोई नतीजे पर न पहुंचने के बाद अब गाजा पट्टी पर हमले तेज करने का प्लान बनाया है. इसके तहत इजरायल हमास को खान यूनिस शहर के छोटे हिस्से तक ही सीमित करने पर काम कर रहा है.
बांग्लादेश, तुर्की और पाकिस्तान के संस्थानों के साथ शैक्षणिक संबंध तोड़ने का आग्रह
भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने 15 मई 2025 को देशभर के कुलपतियों को पत्र लिखा, जिसमें बांग्लादेश, तुर्की और पाकिस्तान के संस्थानों के साथ शैक्षणिक संबंध तोड़ने का आग्रह किया गया.
#WATCH | Delhi: The Association of Indian Universities (AIU) had written to vice chancellors across the country, on 15th May, urging them to sever academic ties with institutions in Pakistan, Turkiye, and Bangladesh
Pankaj Mittal, Secretary General, AIU says, " ...Our Armed… pic.twitter.com/wglLIvjMwx
— ANI (@ANI) May 23, 2025
रवाना हुआ बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला ऑल पार्टी डेलिगेशन
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बाकी 4 टीमें आज विदेश रवाना होने वाली हैं, जिसमें भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाली टीम कुवैत, बहरीन, सऊदी अरबऔर अल्जीरिया की यात्रा के लिए रवाना हो गई है.
#WATCH | BJP MP S. Phangnon Konyak, who is a part of the delegation led by BJP MP Baijyant Panda, arrives at Delhi airport
Delegation led by BJP MP Baijyant Panda will be travelling to Saudi Arabia, Kuwait, Bahrain and Algeria, to showcase #OperationSindoor and India's continued… pic.twitter.com/UI7EIk4qlH
— ANI (@ANI) May 23, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.