13 फरवरी की बड़ी खबरें: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की. मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम अमेरिका की राजधानी पहुंचे. वाल्ट्ज के साथ यह बैठक दिन की उनकी (प्रधानमंत्री की) पहली बैठक थी. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘इस पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.’ मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली.
वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं, जैसे कि अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार. मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.
Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.’ pic.twitter.com/7xNEqnxERZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक समाप्त होने के बाद वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस से रवाना हुए.
#WATCH | Tesla CEO Elon Musk leaves from Blair House in Washington, DC, after his bilateral meeting with PM Narendra Modi concludes. pic.twitter.com/5k8ce2jJqw
— ANI (@ANI) February 13, 2025
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे. प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक अभी-अभी संपन्न हुई.
#WATCH | Tesla CEO Elon Musk arrives at Blair House in Washington, DC, for a bilateral meeting with PM Narendra Modi.
PM's bilateral meeting with US National Security Advisor Michael Waltz concluded just now. pic.twitter.com/1k9yF6wYEN
— ANI (@ANI) February 13, 2025
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे.
#WATCH | Tesla CEO Elon Musk arrives at Blair House in Washington, DC, for a bilateral meeting with PM Narendra Modi. pic.twitter.com/gcVGjHU7b6
— ANI (@ANI) February 13, 2025
पिछले साल दिसंबर में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एनएसए वॉल्ट्ज़ से मुलाकात की थी, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा कि वह वॉल्ट्ज़ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं, आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. मोदी, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी ब्लेयर हाउस में मिलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई. बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and US National Security Advisor Michael Waltz begins at Blair House in Washington, DC.
EAM Dr S Jaishankar and NSA Ajit Doval are also in the meeting.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/zG83CwKC6c
— ANI (@ANI) February 13, 2025
सीएम बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू
मणिपुर में राष्ट्रपित शासन लागू हो गया है. हाल ही में सीएम बिरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले गृह मंत्री में अमिता शाह से बिरेन सिंह की मुलाकात हुई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से हर्षवर्द्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया
कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से हर्षवर्द्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पद संभालते ही कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में विजय नामदेवराव वडेट्टीवार की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी गई है. राउज एवेन्यु कोर्ट ने यह रोक 24 फरवरी तक के लिए लगाई है, साथ ही विधायक अमानतुल्लाह खान से जांच में सहयोग के लिए कहा गया है.
दिल्ली: विपक्ष के इस आरोप पर कि असहमति नोट के कुछ हिस्से धुंधले थे, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'पूरी रिपोर्ट पेश की गई है और अनुलग्नक भी सदन में पेश किया गया है. अगर असहमति नोट समिति पर आक्षेप लगाते हैं, तो अध्यक्ष के पास ज़रूरत पड़ने पर इसे हटाने का अधिकार है. नियमों के मुताबिक अध्यक्ष के पास यह ताकत है. अगर सदस्यों को लगता है कि कुछ नहीं हटाया जाना चाहिए था तो वे अध्यक्ष से पूछ सकते हैं. जेपीसी रिपोर्ट को अवैध और असंवैधानिक कहना सही नहीं है. यह एनडीए की रिपोर्ट नहीं है; यह संसद की रिपोर्ट है. सभी असहमति रिपोर्ट उस रिपोर्ट में शामिल हैं जिसे राज्यसभा में पेश किया गया था और जिसे लोकसभा में पेश किया जाएगा.'
#WATCH | Delhi: On Opposition allegations that parts of dissent notes were blurred, Union Minister Kiren Rijiju says, "... The whole report has been presented, and the annexure has also been presented in the House. If the dissent notes cast aspersion on the committee, then the… pic.twitter.com/UTzy7n13XQ
— ANI (@ANI) February 13, 2025
राष्ट्रपति मुर्मू के साथ टीएमसी सांसदों की बैठक के बाद, टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा,'टीएमसी सांसदों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) अधिनियम, 2024 के संबंध में राष्ट्रपति के पास गया था, जिसे राष्ट्रपति की स्वीकृति का इंतजार है. इस विधेयक में दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रस्ताव है. इस विधेयक को पारित करने में देरी क्यों हो रही है? यह विधेयक 2024 में पश्चिम बंगाल विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था.'
#WATCH | Delhi | After a meeting of the TMC MPs with President Murmu, TMC MP Pratima Mondal says," 11 member delegation of TMC MPs went to the President regarding the Aparajita Woman and Child (West Bengal Criminal Laws Amendment) Act, 2024 awaiting the assent of the President.… pic.twitter.com/fClTvwoWqE
— ANI (@ANI) February 13, 2025
हैदराबाद बजरंग दल के संयोजक अखिल कहते हैं,'हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि 14 फरवरी को 'वीर जवान दिवस' के रूप में याद किया जाए, न कि किसी अन्य नाम से. हम इस दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने सैनिकों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. हमें 14 फरवरी (सेंट वैलेंटाइन डे) को पश्चिमी देशों द्वारा प्रचारित तरीके से मनाने की आवश्यकता नहीं है. 14 फरवरी वीर जवान दिवस है.'
#WATCH | Hyderabad Bajrang Dal convenor, Akhil says, "We will try to make sure the 14th February is remembered as 'Veer Jawan Diwas' and not by any other name. We want to pay our tributes to our soldiers who died in the Pulwama attack on this day. We don't need to celebrate 14th… pic.twitter.com/MYPNwN7i4u
— ANI (@ANI) February 13, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा,'वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट के खिलाफ इंडिया अलायंस ने वॉकआउट किया. जेपीसी पक्षपातपूर्ण रही है. आज सरकार की नजर वक्फ की जमीन पर है, कल वे दूसरे धर्मों की संपत्ति हड़प लेंगे.'
#WATCH | Delhi: Regarding the JPC report on the Waqf Amendment Bill, JMM MP Mahua Maji says, "The INDIA Alliance staged a walkout against the report of the JPC on the Waqf Amendment Bill. The JPC has been biased. Today, the government is eyeing the land belonging to the Waqf;… pic.twitter.com/6MqdZBW4w8
— ANI (@ANI) February 13, 2025
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जेपीसी रिपोर्ट पर जो लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गई, समिति के सदस्य और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'आज लोकसभा सांसदों का एक समूह, जिसमें ए राजा, कल्याण बनर्जी, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, गौरव गोगोई और मैं शामिल थे, अध्यक्ष से मिलने गए. हमने उन्हें बताया कि हमारे असहमति नोटों के कई पन्ने और पैराग्राफ जेपीसी रिपोर्ट से हटा दिए गए हैं. वह इतने दयालु थे कि उन्होंने महासचिव से कहा कि वे हमारे असहमति नोटों में से वह सब कुछ शामिल करें जो नियमों के अनुसार हो... बाद में हम संसदीय पुस्तकालय में बैठे और रिपोर्ट में अधिकांश हटाए गए पन्नों को शामिल किया, जिसे दोपहर 2 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा... समिति के कामकाज पर संदेह व्यक्त करने वाले पैराग्राफ को शामिल नहीं किया गया क्योंकि वे नियमों के विरुद्ध थे.'
#WATCH | Delhi | On JPC report on the Waqf (Amendment) Bill, 2024, submitted to the Lok Sabha Speaker, committee member and AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "Today, a group of Lok Sabha MPs, which included A Raja, Kalyan Banerjee, Imran Masood, Mohammad Jawed, Gaurav Gogoi, and… pic.twitter.com/HZZ0iO77bY
— ANI (@ANI) February 13, 2025
राज्यसभा में वक्प संशोधन बिल को लेकर तैयार हुई जेपीसी रिपोर्ट पेश कर दी गई है. इसको लेकर विपक्षी सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘विश्व रेडियो दिवस’ की शुभकामनाएं दीं और कहा कि संचार का यह माध्यम लोगों को जानकारी देने, प्रेरित करने और जोड़ने की शाश्वत जीवनरेखा रहा है. प्रधानमंत्री ने लोगों से इस महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए. हर साल 13 फरवरी को ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है. यह दिन रेडियो के महत्व के बारे में आम जनता और समाचार माध्यमों में जागरूकता बढ़ाने तथा रेडियो के जरिए सूचना उपलब्ध कराने के लिए नीति-निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
Happy World Radio Day!
Radio has been a timeless lifeline for several people—informing, inspiring and connecting people. From news and culture to music and storytelling, it is a powerful medium that celebrates creativity.
I compliment all those associated with the world of…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
दिल्ली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक के लिए संसद पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Parliament for a meeting with Congress MPs pic.twitter.com/5KvjGHBnLm
— ANI (@ANI) February 13, 2025
पटना, बिहार: जब पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर असर पड़ेगा, तो आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा,'कोई असर नहीं होगा. वे सरकार कैसे बना सकते हैं? क्या हमारे रहते बीजेपी सरकार बना सकती है? लोगों ने अब बीजेपी को पहचान लिया है.'
#WATCH | Patna, Bihar: When asked if the Delhi election results will impact Bihar, RJD chief Lalu Yadav said, "There will be no impact. How can they form the government? Can the BJP form the government while we are here? The people have now recognised the BJP." pic.twitter.com/mRQxJiWQ4u
— ANI (@ANI) February 13, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद पहुंचीं. लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस एमयूपी की बैठक बुलाई है.
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra reaches the Parliament.
Lok Sabha LoP Rahul Gandhi has called for a meeting of Congress MPs. pic.twitter.com/nxSsueAqci
— ANI (@ANI) February 13, 2025
एक तरफ जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त धूप देखने को मिल रही है, वहीं तमिलनाडु में कई जगहों पर भयंकर कोहरा देखे को मिल रहा है.
#WATCH | Chengalpattu, Tamil Nadu | A dense layer of fog blankets Chengalpattu district in Tamil Nadu. pic.twitter.com/k5KnSTbVCz
— ANI (@ANI) February 13, 2025
प्रयागराज,यूपी: त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां लोग पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, अब तक 46 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Drone visuals from the Ghats of Triveni Sangam as people continue to take a holy dip.
As per the Uttar Pradesh Information Department, more than 46 crore people have taken a holy dip so far. pic.twitter.com/NAb8EjEJpO
— ANI (@ANI) February 13, 2025
बेंगलुरु: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या एयरो इंडिया 2025 में HTT-40 विमान उड़ाएंगे. एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर किया जा रहा है.
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | BJP MP Tejasvi Surya to fly HTT-40 aircraft in the Aero India 2025.
Aero India 2025 is being held at Yelahanka Air Force Station from 10th to 14th February. pic.twitter.com/ytqjcLfnHC
— ANI (@ANI) February 13, 2025
लखीमपुर खीरी. के निघासन ढखेरवा मार्ग पर हजरा फार्म के पास हुआ भीषण सड़क हादसा. बर्थडे पार्टी से वापस अपने मित्र को छोड़ने जा रहे कार सवार लोगों ने गन्ने से भरी खड़ी ट्राली से टकरा गए. कार में सवार सात लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा साथ ही शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
#WATCH | US: Prime Minister Narendra Modi lands in Washington DC to a warm welcome pic.twitter.com/YaApqGZ93Y
— ANI (@ANI) February 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,'वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उन्हें नियुक्ति पर बधाई दी. भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.'
PM Modi tweets, "Met USA’s Director of National Intelligence, Tulsi Gabbard in Washington DC. Congratulated her on her confirmation. Discussed various aspects of the India-USA friendship, of which she’s always been a strong votary" pic.twitter.com/Xn39ve4qZf
— ANI (@ANI) February 13, 2025
वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे. पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.
#WATCH | Washington, DC: Prime Minister Narendra Modi lands at Joint Base Andrews
PM Modi is visiting US on February 12-13 and will hold a meeting with US President Donald Trump.
(Video source - ANI/DD) pic.twitter.com/fpGy4BMPUL
— ANI (@ANI) February 12, 2025
वाशिंगटन डीसी: भारतीय प्रवासी कठोर सर्दियों का सामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्रित हुए. भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा,'हमारे पास बैसाखी पर चलने वाले लोग हैं और उन्होंने इस भीषण सर्दी और बर्फबारी का सामना किया है. हम अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.'
#WATCH | Washington, DC: Indian diaspora braves the harsh winters and gathers outside Blair House to welcome Prime Minister Narendra Modi
A member of the Indian diaspora says, " ...We have people on crutches, and they have braved this great winter and snow...we are excited to… pic.twitter.com/Uie1b9p3lk
— ANI (@ANI) February 12, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया,थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.'
PM Modi tweets, "Landed in Washington DC a short while ago. Looking forward to meeting US President Donald Trump and building upon the India-USA Comprehensive Global Strategic Partnership. Our nations will keep working closely for the benefit of our people and for a better future… pic.twitter.com/mfXmlVqZCm
— ANI (@ANI) February 13, 2025
वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ब्लेयर हाउस में अमेरिकी ध्वज को भारतीय ध्वज से बदल दिया गया। आज सुबह वाशिंगटन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे.
#WATCH | Washington, DC: The US flag was replaced with the Indian flag at the Blair House before the arrival of PM Modi. The prime minister was greeted with a warm welcome as he landed in Washington earlier today.
PM Modi will be staying at the Blair House during his visit to… pic.twitter.com/ZJpeGOZlDg
— ANI (@ANI) February 13, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.