संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज फिर से शुरू होगा. लोकसभा सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी और इसमें कई महत्वपूर्ण विधायी मामलों पर चर्चा होगी. कुछ प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:
रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह पेश करेंगे.
विदेश मामलों की स्थायी समिति की पांचवीं रिपोर्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल पेश करेंगे.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर स्थायी समिति की रिपोर्ट लोकसभा सदस्य पीसी मोहन और गोडम नागेश पेश करेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट में दो सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव रखेंगे.
रेलवे मंत्रालय के लिए 2025-26 के बजटीय अनुदान की माँग पर भी चर्चा और मतदान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री लक्सन 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मेहमानों के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे. उसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का कार्यक्रम भी है. इसके अलावा पीएम लक्सन आज नई दिल्ली में 10वें रायसीना डायलॉग 2025 के उद्घाटन सत्र में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) सभी धार्मिक और समुदाय आधारित संगठनों के साथ मिलकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ आज सुबह 10 बजे दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता की तरफ से नई याचिका दाखिल की गई है. याचिका में इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे की जांच की मांग की गई है. कोर्ट इस पर कल सुनवाई करेगा.
अदालत ने दाऊद इब्राहिम के भाई के ड्राइवर की हत्या के मामले में छोटा राजन को किया बरी
Mumbai News: मुंबई की एक विशेष अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर/बॉडीगार्ड की 2011 में हुई हत्या के मामले में सोमवार को गैंगस्टर छोटा राजन को बरी कर दिया. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत निर्दिष्ट विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने राजन को बरी कर दिया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेश किया गया.
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक पाकिस्तान आतंकवादी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर: एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक चौधरी ने बताया, "आज सुबह एक इनपुट मिला था जिसके आधार पर एसओजी हंदवाड़ा ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया जिसमें बाद में बाकी सुरक्षा बल शामिल हुए. मुठभेड़ में एक पाकिस्तान आतंकवादी मारा गया है जिसकी पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है. एक राइफल, 4 मैगजीन, ग्रेनेड और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई है.'
#WATCH हंदवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक चौधरी ने बताया, "आज सुबह एक इनपुट मिला था जिसके आधार पर एसओजी हंदवाड़ा ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया जिसमें बाद में बाकी सुरक्षा बल शामिल हुए। मुठभेड़ में एक पाकिस्तान आतंकवादी मारा गया है जिसकी पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है।… pic.twitter.com/FWPI7qgIXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
जम्मू में पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को एक पूर्व सैनिक से पैसे दोगुने करने के बहाने 17.50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में दो महिलाओं समेत छह ऑनलाइन ठगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. यह मामला वर्ष 2022 में पीड़ित की शिकायत के बाद जम्मू अपराध शाखा के 'विशेष अपराध विंग' (एससीडब्ल्यू) पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने IED को किया निष्क्रिय
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को समय रहते एक संवर्द्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल ने कुलगाम जिले के कैमोह में शोपियां-अनंतनाग मार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु देखी, जो आईईडी निकली. इसके बाद आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर JPC अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे
दिल्ली: भाजपा सांसद और 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं.
#WATCH दिल्ली | भाजपा सांसद और 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/57r2zrXdqY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
दिल्ली: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने कहा,'मैं पीएम लक्सन और उनके मंत्रिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. पीएम लक्सन भारत से जुड़े हुए हैं. हमने देखा कि उन्होंने हाल ही में होली कैसे मनाई. हमें खुशी है कि उनके जैसा युवा नेता रायसीना डायलॉग 2025 में हमारे मुख्य अतिथि हैं.'
#WATCH | Delhi: During the joint press statement with New Zealand PM Christopher Luxon, PM Modi says, "I welcome PM Luxon and his cabinet to India... PM Luxon is connected to India. We saw how he celebrated Holi recently... We are happy that a young leader like him is our chief… pic.twitter.com/lFLU7Q6f9E
— ANI (@ANI) March 17, 2025
महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है. उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए.
#WATCH | All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) protests against Waqf (Amendment) Bill 2024, at Delhi's Jantar Mantar pic.twitter.com/eqBaWM16u8
— ANI (@ANI) March 17, 2025
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी, जिनका 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत डॉ. देबेंद्र प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र प्रधान मौजूद.
#WATCH | Delhi | PM Modi pays last respects to former Union Minister Dr Debendra Pradhan who passed away at the age of 84.
Dharmendra Pradhan, the son of former Union Minister and late Dr Debendra Pradhan, present.
(Video source: DD) pic.twitter.com/6MynfHzaWB— ANI (@ANI) March 17, 2025
पुलिस के मुताबिक कल सुबह-सुबह भाजपा सांसद डीके अरुणा के जुबली हिल्स में मौजूद आवास में एक चोर घुस गया. हालांकि कुछ भी चोरी नहीं हुआ, लेकिन डीके अरुणा के ड्राइवर ने शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के समय सांसद डीके अरुणा आवास पर मौजूद नहीं थीं.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा,'न्यूजीलैंड और भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मित्र हैं, लेकिन दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है. प्रधानमंत्री जी, नई दिल्ली में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद.'
On his meeting with PM Modi, Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon says, "New Zealand and India bookend the Indo-Pacific, but distance is no barrier to our pursuit of a brighter future for both our nations. Thank you for welcoming me to New Delhi, Prime Minister."… pic.twitter.com/wS7aBaCakF
— ANI (@ANI) March 17, 2025
दिल्ली: कर्नाटक में 4% टेंडर कोटा विवाद पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा,'यह कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से राहुल गांधी के इशारे और संरक्षण में किया जा रहा है. भाजपा सिद्धारमैया से ये सवाल पूछना चाहती है कि क्या यह धर्मनिरपेक्षता का ब्रांड है जिसकी कल्पना भारत के संविधान और बाबा साहेब ने देश के लिए की थी, जिसमें एससी/एसटी से आरक्षण का लाभ छीनकर अल्पसंख्यकों को दिया गया है? भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर इस कदम के खिलाफ लड़ेगी. हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और अदालतों में भी इसके खिलाफ लड़ेंगे.'
#WACTH | Delhi | On 4% tender quota row in Karnataka, BJP MP Tejasvi Surya says, "...This is being done at the behest and patronage of the topmost leadership of congress party, particularly Rahul Gandhi...The questions the BJP would like to ask Siddaramaiah are - is this is the… pic.twitter.com/elVJw148c1
— ANI (@ANI) March 17, 2025
दिल्ली: जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा,'1995 का कानून अपने आप में पूर्ण था. अगर कोई खामियां थीं, तो (केंद्र) सरकार को उसे बदलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से बदल दिया. वे इसे पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे.'
#WATCH | Delhi | On protests against the Waqf (Amendment) Bill 2024 at Jantar Mantar, Congress MP Imran Masood says, "The law of 1995 was complete in itself. If there were any lapses, the (Union) government should have changed that, but they changed it entirely... They will… pic.twitter.com/7iFGZvhVYG
— ANI (@ANI) March 17, 2025
पंजाब: अमृतसर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आज राजासांसी इलाके में मुठभेड़ की. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक जब SHO छेहरटा ने मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, जिस पर आरोपी सवार थे, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की.
पुलिस ने कहा,'एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, जो उनके बाएं हाथ पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया. अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. HC गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया. घटना की FIR PS एयरपोर्ट में दर्ज की जा रही है.'
#WATCH | Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack, in Rajasansi area. Accused Gursidak succumbed to the bullet injury sustained during the encounter.
According to police, when SHO Chheharta tried to stop the… pic.twitter.com/jwjEmcc6jP
— ANI (@ANI) March 17, 2025
कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के जचलदार वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ क्षेत्र से एक एके-47 राइफल के साथ कुछ अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ से आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि मृतक आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है.
इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ठिकाने पर नज़र डाली, आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. ऑपरेशन अभी भी जारी है, सुरक्षा बल इलाके में बचे हुए किसी भी आतंकवादी को बेअसर करने की कोशिश कर रहे हैं.
इनपुट- खालिद हुसैन
बब्बर खालसा के आतंकी लजर मसीह से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि आतंकी लजर मसीह की सिग्नल ऐप के ज़रिए कनाडा और सिंगापुर में बातचीत होती थी. जानकारी के मुताबिक STF को जांच में मसीह के फोन में कुछ चैटिंग भी मिली है. कई बार सिग्नल ऐप के जरिए महाकुंभ को लेकर भी बातचीत हुई. लजर मसीह के मोबाइल फोन के इंटरनेट कॉलिंग रिकॉर्ड से ये सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. अब जांच एजेंसियां लजर मसीह को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी, एटीएस आज या फिर कल कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है, कस्टडी रिमांड पर लजर मसीह के विदेशी और आतंकी कनेक्शन को खंगालेगी जांच एजेंसियां, मौजूदा समय में कौशांबी जिला जेल में बंद है आतंकी लजर मसीह.
तमिलनाडु: कथित TASMAC घोटाले को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने चेन्नई में भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन को हिरासत में लिया. उन्होंने कहा,'वे मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कर रहे हैं, मैं अलग से नहीं जाऊंगी; मैं चाहती हूं कि हर कोई मेरे साथ आए.'
#WATCH | Tamil Nadu | Police detain BJP leader Tamilisai Soundararajan in Chennai ahead of BJP's protest over the alleged TASMAC scam pic.twitter.com/4jZVEc7oPP
— ANI (@ANI) March 17, 2025
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं,'1947 में मोहम्मद अली जिन्ना ने भारत के बंटवारे का सपना देखा था. अब संजय राउत और राहुल गांधी का भी ऐसा ही सपना है. संजय राउत राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भारत की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और अब उन्हें कभी समर्थन नहीं मिलेगा. वे दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी को उसका प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
#WATCH | Moradabad, UP: Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "In 1947, Mohammed Ali Jinnah saw the dream of dividing India. Now, Sanjay Raut and Rahul Gandhi have a similar dream... Sanjay Raut is conspiring with Rahul Gandhi to break this nation because he knows… pic.twitter.com/oxIfggYjpj
— ANI (@ANI) March 17, 2025
जम्मू और कश्मीर: सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Security Forces conduct cordon and search operation in Krumbhoora area of Zachaldara in Handwara District
Details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/9GRT1BVZQj
— ANI (@ANI) March 17, 2025
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) holds a protest against Waqf (Amendment) Bill 2024 at Delhi's Jantar Mantar pic.twitter.com/8Wym4WkibV
— ANI (@ANI) March 17, 2025
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के ज़रिए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करने पर, JPC के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा,'संयुक्त संसदीय समिति और वक्फ ने इस बदलाव के बाद AIMPLB को पूरी समिति के समक्ष बुलाया था. हमने समिति के सामने AIMPLB के ज़रिए उजागर की गई बातों का संज्ञान लिया था. इतना ही नहीं हमने इसे अपनी रिपोर्ट का हिस्सा भी बनाया, तो वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन क्यों करने जा रहे हैं?
संशोधन के बाद एक बेहतर कानून बनने जा रहा है. इससे गरीबों, महिलाओं, विधवाओं और बच्चों को भी फायदा होगा. अगर वे इस वक्फ बिल (संशोधन) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं, तो कहीं न कहीं वे देश के लोगों में नफरत पैदा करने और संसद के कानून बनाने के अधिकार को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोगों को भ्रमित करने और मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके ज़रिए उठाया गया यह कदम लोकतांत्रिक नहीं है.'
#WATCH | On All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) to hold protest on March 17 against Waqf (Amendment) Bill 2024, JPC Chairman and BJP MP Jagdambika Pal says, " Joint Parliamentary Committee and Waqf had called AIMPLB before the whole committee after this amendment. We had… pic.twitter.com/aQAP7uTUui
— ANI (@ANI) March 17, 2025
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के मुखिया स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ को उदयपुर के सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि दी जा रही है.
#WATCH | Amid vedic chanting, tributes are being paid to the head of the erstwhile royal family of Udaipur, the late Arvind Singh Mewar, at City Palace in Udaipur pic.twitter.com/BjrmgMsmM5
— ANI (@ANI) March 17, 2025
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा मोदी जी RSS की खुली किताब की तरह हैं और RSS की तारीफ करना मोदी जी की मजबूरी है, जो देश का इतिहास जानते हैं वो जानते है देश की आजादी और गांधी जी की हत्या में RSS क्या रोल रहा है, जो इतिहास जानते हैं वो RSS की भूमिका को जानते हैं. RSS की विचार धारा देश के तोड़ने वाली और धार्मिक उन्माद को पैदा करने वाली है. RSS के कामों में भेदभाव होता है. विवेकानंद के नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं.
गुजरात दंगों पर उन्होंने कहा गोधरा कांड अफसोसनाक और निंनदीय है. वहां पर खुले आम दंगे कराये गये और मोदी के सरक्षण में ये काम हो रहा था और अटल जी ने भी इसे महसूस किया था. उन्होंने मोदी जी को कहा था कि राजधर्म का पालन होना चाहिये. बहुत सारे मुकदमे और ऐसी घटनाओं में लोग सबूत के आभाव मे छूट जाते है मगर हकीकत सब जानते हैं मोदी जी को सीएम के तौर पर उन्हें यूरोपीय देश और अमेरिका ने वीजा पर बैन लगाया था. मोदी के पाकिस्तान के बयान पर कहा कि कोई भी पीएम रहा हो वो पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.
आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय कहते हैं,'हमने 6 महीने पहले आचार्य सत्येंद्र दास से पूछा था, अब कोई मुख्य पुजारी नहीं है. सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं है, कोई और इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत नहीं रहा. वे 1993 से सेवा कर रहे थे. वे 100 रुपये मासिक वेतन लेते थे. अब सभी युवा और नए हैं, कोई भी उनके जितना विद्वान नहीं है. अब किसी को मुख्य पुजारी कहना अतिशयोक्ति होगी.'
#WATCH | Ayodhya: Regarding the appointment of a new Chief Priest after the demise of the Acharya Satyendra Das, General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, Champat Rai says, "We had asked Acharya Satyendra Das 6 months ago; there is not be any chief priest now.… pic.twitter.com/yXuQHchDcr
— ANI (@ANI) March 17, 2025
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने ट्वीट किया,'भारतीय समुदाय न्यूजीलैंड में तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है, भारत हमारे कुशल प्रवासियों का सबसे बड़ा स्रोत है और अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है. संक्षेप में भारतीय-कीवी न्यूजीलैंड में बहुत बड़ा योगदान देते हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि यह समुदाय हमारे देश के लिए क्या करता है. मैं अपने साथ समुदाय और व्यवसाय के नेताओं का एक सीनियर प्रतिनिधिमंडल भारत लाया हूं - किसी न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ विदेश यात्रा पर जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा समूह. हमारे आगमन के बाद और दिल्ली और मुंबई में हमारे कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.'
Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon tweets, "The Indian community is the third-largest ethnic group in New Zealand, India is our largest source of skilled migrants, and our second largest source of international students. In short, Indian-Kiwis make a massive… pic.twitter.com/dXWUnGR3Lj
— ANI (@ANI) March 17, 2025
VIDEO | Morning visuals from Qutab Minar, Delhi.#WeatherUpdate #DelhiWeather
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GhLkjpkM62
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
रमजान 2025: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग ने रविवार को जमशेदपुर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
VIDEO | Ramadan 2025: Jharkhand Minority Commission organised the Iftar party in Jamshedpur on Sunday.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC)#Ramadan2025 #Jharkhand pic.twitter.com/nYjPJgOkwS
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह पेश करेंगे.
विदेश मामलों की स्थायी समिति की पांचवीं रिपोर्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल पेश करेंगे.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर स्थायी समिति की रिपोर्ट लोकसभा सदस्य पीसी मोहन और गोडम नागेश पेश करेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट में दो सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव रखेंगे.
रेलवे मंत्रालय के लिए 2025-26 के बजटीय अनुदान की माँग पर भी चर्चा और मतदान किया जाएगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.