11 मार्च की बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचेंगे. वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और मॉरीशस में सीनियर गणमान्य लोगों व राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. प्रधानमंत्री भारतीय मूल के समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे और भारत की अनुदान सहायता से निर्मित सिविल सेवा कॉलेज और क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे. यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया जाएगा.
संसद के बजट सत्र के दूसरे पार्ट की दूसरे दिन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के स्थगित की गई है. मणिपुर मुद्दा - सरकार का मुख्य ध्यान अनुदान की मांगों को मंजूरी दिलाने, बजट प्रक्रिया पूरी करने और मणिपुर के बजट को स्वीकृति दिलाने पर होगा.
जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन पर पांच साल के लिए लगा प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो संगठनों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को घोषणा की. इन संगठनों में उमर फारूक की अध्यक्षता वाली अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और मसरूर अब्बास अंसारी नीत जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) शामिल हैं.
मद्रास विवि ने ‘भारत में ईसाई धर्म का प्रसार कैसे किया जाए’ विषय पर व्याख्यान रद्द किया
मद्रास विश्वविद्यालय में 14 मार्च को ‘भारत में ईसाई धर्म का प्रसार कैसे किया जाए’ विषय पर होने वाले व्याख्यान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), हिंदू संगठनों के विरोध और सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद रद्द कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य सचिव एसजी सूर्या ने इस मुद्दे को उठाते हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की निंदा की. मद्रास विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग ने हैदराबाद के मुख्य अभियंता के. शिव कुमार द्वारा ‘सर एस सुब्रमण्य अय्यर एंडोमेंट लेक्चर’ 2024-2025 आयोजित करने की औपचारिक घोषणा की थी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस व्याख्यान के विषय: ‘भारत में ईसाई धर्म का प्रसार कैसे किया जाए’ और ‘इस मार्ग की आवश्यकता क्यों है?’ की आलोचना की.
Drink and Drive news: नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच के लिए किट का इस्तेमाल
महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना औसतन 40 से अधिक लोगों की मौत होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वालो का पता लगाने के लिए परीक्षण किट का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने राज्य विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि राज्य अब तक ‘हाईवे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ को लागू नहीं कर पाया है. इस प्रणाली के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे, सेंसर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी प्रौद्योगिकी का उपयोग राजमार्गों पर यातायात प्रवाह की वास्तविक समय में निगरानी और प्रबंधन के लिए किया जाता है. इसका उद्देश्य भीड़भाड़ को कम करना, सुरक्षा में सुधार करना और वाहन चालकों को सड़क की स्थिति के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है.
दिल्ली: ABVP के ज़रिए आयोजित पूर्वोत्तर छात्र एवं युवा संसद को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'सिर्फ 10 वर्षों में मणिपुर में हिंसा को छोड़कर पूर्वोत्तर आज पूरी तरह से शांति का अनुभव कर रहा है. 2004 से 2014 तक हिंसा की कुल 11000 घटनाएं हुईं और 2014 से 2024 तक 3428 घटनाएं हुईं, यानी 70 प्रतिशत की कमी आई है. सुरक्षा बलों की मौतों की संख्या में भी 70 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की मौतों की संख्या में 89% की कमी आई है. हमारा पूर्वोत्तर आज शांति का अनुभव कर रहा है. चाहे वह मेघालय हो, अरुणाचल हो, असम हो, नागालैंड हो या मिजोरम हो, हमने सभी सशस्त्र समूहों के साथ समझौते किए हैं और 10500 से अधिक उग्रवादियों ने अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं. हमारी सरकार ने 10 वर्षों में 12 महत्वपूर्ण समझौते किए हैं.' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने पूर्वोत्तर और शेष भारत के बीच की दूरी को कम कर दिया है. 2027 तक पूर्वोत्तर की हर राजधानी ट्रेन, विमान और सड़क मार्ग से जुड़ जाएगी.'
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर 'मसान होली' मनाई जा रही है. 'मसान होली' का उत्सव रंगभरी एकादशी के अगले दिन मनाया जाता है, जो मुख्य होली त्यौहार से पहले होता है. भक्तजन मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार की चिताओं की राख का उपयोग 'मसान होली' मनाने के लिए करते हैं.
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पोर्ट लुईस में सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में पुष्पांजलि अर्पित की और बेल का पौधा लगाया.
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: जम्मू से सांगलीकोट जा रहे एक टेम्पो ट्रैवलर के रियासी जिले के माहोर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई, 10 घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) जम्मू रेफर किया गया है. स्थानीय अधिकारी बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत अभियान शुरू किया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है: एसएसपी रियासी, परमवीर सिंह
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस: कर्नाटक सरकार ने प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए गए हैं. निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश की जाए.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जमानत की शर्तों को पूरा करने के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की अनुमति दें.
दिल्ली: केरल के सांसदों ने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में संसद में विरोध प्रदर्शन किया, उनका मानदेय बढ़ाकर 21000 रुपये करने और सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में उन्हें 5 लाख रुपये देने की मांग की.
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
दिल्ली: डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य डीएमके सांसदों ने तीन-भाषा मुद्दे पर संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह 2:15 बजे की है. आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल का निरीक्षण दमकल विभाग, क्राइम टीम और एफएसएल की टीमों ने किया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
मॉरीशस के पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहारी पारंपरिक गीत गावई के साथ स्वागत किया गया. गीत गावई एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत समूह है जो भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. इसके सांस्कृतिक महत्व को मान्यता देते हुए, गीत गावई को दिसंबर 2016 में यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था.
#WATCH | Prime Minsiter Narendra Modi welcomed with Bihari Traditional Geet Gawai at Port Louis in Mauritius.
Geet Gawain is a traditional Bhojpuri musical ensemble that embodies the rich cultural heritage brought to Mauritius by women from the Bhojpuri belt of India. In… pic.twitter.com/AEmARa4CuR
— ANI (@ANI) March 11, 2025
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. सदर बाजार इलाके से दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाहरी जिले से तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और इन्होंने अपने दस्तावेज भी बनवा लिए थे: दिल्ली पुलिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,'मॉरीशस पहुंच गया हूं. मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभारी हूं. यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है. आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.'
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Landed in Mauritius. I am grateful to my friend, PM Dr Navinchandra Ramgoolam, for the special gesture of welcoming me at the airport. This visit is a wonderful opportunity to engage with a valued friend and explore new avenues for… pic.twitter.com/bgJ9HrmmJ4
— ANI (@ANI) March 11, 2025
कुछ इस तरह हुआ पीएम मोदी का मॉरिशस में एयरपोर्ट पर स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरिशस में मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर
#WATCH |
— ANI (@ANI) March 11, 2025
मॉरीशस में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य पोर्ट लुईस स्थित होटल के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही पहुंचेंगे.
#WATCH |
Members of the Indian diaspora in Mauritius start gathering outside the hotel in Port Louis where Prime Minister Narendra Modi will reach shortly. pic.twitter.com/uhrA2e4Ve7
— ANI (@ANI) March 11, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के पोर्ट लुइस पहुंचे. वे 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में भाग लेगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Port Louis, Mauritius.
He will attend the National Day celebrations of Mauritius on 12th March as the Chief Guest. A contingent of Indian Defence Forces will participate in the celebrations along with a ship from the Indian Navy. pic.twitter.com/uhrA2e4Ve7
— ANI (@ANI) March 11, 2025
थूथुकुडी, तमिलनाडु: शहर के कई हिस्सों में बारिश, IMD ने क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
डॉक्टरों ने कहा है कि पोप फ्रांसिस अब निमोनिया के चलते खतरे में नहीं हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया है.
तमिलनाडु: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे. भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी तीसरी #ICCChampionsTrophy जीती.
गुजरात: भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे. भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी तीसरी #ICCChampionsTrophy जीती.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च 2025 को मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए. वे 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में भाग लेगी.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplaned for Mauritius to pay a State Visit on March 11-12, 2025.
He will attend the National Day celebrations of Mauritius on 12th March as the Chief Guest. A contingent of Indian Defence Forces will participate in the… pic.twitter.com/UgBexpsPk5
— ANI (@ANI) March 10, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.