औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के बाद आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज नागपुर का दौरा करेंगे. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन के बीच नागपुर में दंगा भड़क गए थे. आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. जिसमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे. महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि इस दंगे के पीछे जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागपुर हिंसा की जांच के दौरान बांग्लादेश कनेक्शन भी सामने आया है.
आज यानी शनिवार 22 मार्च को बेंगलुरु में राज्यव्यापी बंद रहेगा. यह बंद कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद के लिए बुलाया गया है. यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में महाराष्ट्र के बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के एक ड्राइवर पर मराठी न जानने की वजह से हुए हुए हमले के जवाब में किया जा रहा है.
नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी. जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर भी चलाया जाएगा.'
नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'आज मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ नागपुर में हुई घटना की समीक्षा की. पूरे घटनाक्रम और की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई है. औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को सुबह जला दिया गया था. इस पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन इस पर कुरान की आयत लिखी होने की अफवाह फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ ने पथराव और आगजनी की. पुलिस ने एहतियाती कार्रवाई की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगा करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और लोगों को गिरफ्तार करेगी. दंगों में शामिल या दंगाइयों की मदद करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा. अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटाया गया है.'
कुरुक्षेत्र, हरियाणा: गोलीबारी की घटना पर एसीपी मंदीप सिंह ने कहा,'सुबह करीब 9.30 बजे दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके नतीजे में पथराव हुआ. एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग भी की. एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी है, वह अब खतरे से बाहर है. एक अन्य व्यक्ति के सिर पर पत्थर लगा है, उसकी हालत भी स्थिर है. स्थिति अब नियंत्रण में है, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं.'
#WATCH | Kurukshetra, Haryana: One a firing incident, ACP Mandeep Singh says, "At around 9.30 am, a quarrel broke out between two groups, which resulted in stone-pelting. One person also fired two rounds. One person was shot in the thigh, he is out of danger now... Another person… pic.twitter.com/GXLM7MXd2s
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कर्नाटक बंद: बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा,'सुबह से बेंगलुरु शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है. शहर के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी रणनीतिक और महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है. यह शाम तक जारी रहेगी.'
#WATCH | Karnataka bandh | Bengaluru Police Commissioner B. Dayananda says, "Situation is peaceful in Bengaluru city since morning. There has been no untoward incident reported from any part of the city. Police have been deployed in all strategic and important places. This will… pic.twitter.com/Eaezwf39Qt
— ANI (@ANI) March 22, 2025
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शहर में कानून व्यवस्था के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis holds a review meeting at Nagpur Police Headquarters regarding the law and order in the city. pic.twitter.com/iVSnQU1etI
— ANI (@ANI) March 22, 2025
दिल्ली: शाहीन बाग मार्केट में एक फुटवियर शोरूम में आग लग गई. मौके पर आठ दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
#WATCH | Delhi | Fire breaks out at a footwear showroom in Shaheen Bagh Market. Eight fire tenders have been rushed to the spot. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/9BZ9SUxJjJ
— ANI (@ANI) March 22, 2025
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने महिला सम्मान योजना के क्रियान्वयन न होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. दिल्ली की एलओपी आतिशी ने कहा,'चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला को 2500 रुपये मिलेंगे, लेकिन कोई पैसा जमा नहीं हुआ. इसका मतलब है कि यह एक 'जुमला' था. 2500 रुपये तो छोड़िए अभी तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है.'
#WATCH | Delhi Assembly Leader of Opposition Atishi holds a protest alleging the non-implementation of Mahila Samman Yojana.
Delhi LoP Atishi says, "Before the elections, PM Modi had promised the women of Delhi that every woman will get Rs. 2,500 on March 8. But no money has… pic.twitter.com/Q5WeUQFbef
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कुरूक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान गोली चलने से एक घायल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बाउंसर ने गोली चलाई है, महायज्ञ में आये ब्रहामणों का आरोप था कि यज्ञ में खराब खाना बांटा गया, जिसका उन्होंने आयोजकों के सामने विरोध किया, उसी दौरान महायज्ञ के आयोजक बाबा ने बांउसर ने गोली चला दी.
स्टालिन ने आगे कहा कि अगर प्रतिनिधित्व कम हो जाता है तो राज्यों के लिए धन प्राप्त करने के लिए संघर्ष शुरू हो जाएगा. हमारी इच्छा के बिना भी कानून बनाए जाएंगे. ऐसे फैसले लिए जाएंगे जो हमारे लोगों को प्रभावित करेंगे. छात्र महत्वपूर्ण अवसर खो देंगे. बिना समर्थन के किसानों को असफलता का सामना करना पड़ेगा. हमारी संस्कृति और विकास खतरे में पड़ जाएगा. सामाजिक न्याय प्रभावित होगा. अगर निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन होता है या प्रतिनिधित्व कम होता है, तो हम ऐसे नागरिक होंगे जो अपने ही देश में राजनीतिक शक्ति खो देंगे.
परिसीमन पर मीटिंग में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा,'निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन वर्तमान जनसंख्या के अनुसार नहीं होना चाहिए. हम सभी को इसका विरोध करने के लिए अडिग रहना चाहिए. संसद में जनप्रतिनिधियों की संख्या कम होने से हमारे विचार व्यक्त करने की ताकत कम हो जाएगी.
सीवान में बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि लड़कियां रात के अंधेरे में वार्डन और गार्ड को चकमा देकर फरार हो हुई हैं. इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. विभिन्न मामलों में नाबालिग लड़कियां बरामद की गई थी. जिसके बाद उन्हें बालिका गृह में रखा गया था. पूरा मामला जिरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गांव में बने बालिका गृह का है. बताया जा रहा है कि भैसाखाल गांव में बने वृहद आश्रय गृह में बालिका गृह बनाया गया हैं. जिसमें 13 लड़कियां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई. इस बीच अब तक दो लड़कियों के बरामद कर लिये जाने की बात सामने आ रही है. फरार लड़कियों में अधिकतर सारण और गोपालगंज की रहने वाली हैं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि परिसीमन प्रक्रिया इस प्रकार से की जाए कि किसी भी राज्य को सदन में कुल सीटों की संख्या के संदर्भ में लोकसभा या राज्यसभा में अपने प्रतिनिधित्व में कोई कमी न झेलनी पड़े.
Former Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy writes to PM Narendra Modi, "requesting that the delimitation exercise be conducted in such a manner that no State would have to endure any reduction in its representation in the Lok Sabha or the Rajya Sabha, in terms of its share in… pic.twitter.com/tl8umHRJ6F
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कर्नाटक: कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान चिकमंगलुरु में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने लोगों से दुकानें बंद करवा दीं. यह बंद बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में बुलाया गया है.
#WATCH | Karnataka: Pro-Kannada activists make people shut down shops in Chikkamagaluru amid the 12-hour bandh called by pro-Kannada organisations. The bandh has been called in protest against the alleged assault on a bus conductor in Belagavi for not speaking Marathi. pic.twitter.com/WLMnvkeETB
— ANI (@ANI) March 22, 2025
नागपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया. हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष हैः लोहित मतानी, डीसीपी नागपुर
Nagpur Police arrested Hamid Engineer late on Friday night in Nagpur violence case. Hamid is the working president of the Minorities Democratic Party: Lohit Matani, DCP Nagpur
— ANI (@ANI) March 22, 2025
मणिपुर: न्यायमूर्ति बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर पहुंचा. असम राइफल्स के 27 सेक्टर मुख्यालय से तस्वीरें.
#WATCH | Manipur: The delegation of Supreme Court Judges, led by Justice B. R. Gavai, arrives in Churachandpur. Visuals from HQ 27 Sector Assam Rifles where they have arrived. pic.twitter.com/mb1N7S4Iod
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कर्नाटक: कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच मांड्या में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यह बंद बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में बुलाया गया है. शहर के संजय सर्कल से दृश्य.
#WATCH | Karnataka: Pro-Kannada activists protest in Mandya amid the 12-hour bandh called by pro-Kannada organisations. The bandh has been called in protest against the alleged assault on a bus conductor in Belagavi for not speaking Marathi. Visuals from Sanjaya Circle in the… pic.twitter.com/M51tPDwR0L
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कर्नाटक: कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच गडग में बस सेवाएं और आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं. बंद का आह्वान बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में किया गया है.
#WATCH | Karnataka: Bus services and essential services remain operational as usual in Gadag amid the 12-hour bandh called by pro-Kannada organisations. The bandh has been called in protest against the alleged assault on a bus conductor in Belagavi for not speaking Marathi. pic.twitter.com/Bsky7bJwBb
— ANI (@ANI) March 22, 2025
बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.
#WATCH | Bihar: A new poster comes up in front of the residence of former Chief Minister and RJD leader Rabri Devi, targeting CM Nitish Kumar.
The poster reads 'Nayak nahi khalnayak hoon main' (not a hero, I am a villain), accusing him of insulting women and disrespecting… pic.twitter.com/9aX0cj7EH8
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कर्नाटक: कई कन्नड़ समर्थक समूहों ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य में बंद का आह्वान किया है. यह बंद बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में किया गया है. कलबुर्गी से दृश्य, जहां एहतियात के तौर पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि सामान्य दैनिक गतिविधियां जारी हैं.
#WATCH | Karnataka: Several pro-Kannada groups have called a bandh in the state today from 6 am to 6 pm, in protest against the alleged assault on a bus conductor in Belagavi for not speaking Marathi.
Visuals from Kalaburagi, where Police personnel have been deployed as a… pic.twitter.com/atR3C3pPxw
— ANI (@ANI) March 22, 2025
पूर्णिया में तनिष्क शो रूम लूट कांड के मुख्य अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया है, जिसमें वो जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन STF और अररिया जिला पुलिस ने एक साथ नरपतगंज थाना क्षेत्र की थाल्हा नहर के पास अंजाम दिया है. घायल कुख्यात आरोपी चुनमुन झा को अस्पताल में जख्मी कराया गया है.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया,'नए असम विधानसभा परिसर पर काम 2025 के अंत तक शुरू होने वाला है. हम डिब्रूगढ़ के खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करेंगे और शहर को असम की आधुनिक दूसरी राजधानी के रूप में बदल देंगे.'
This is how the Assam Legislative Assembly Complex in Dibrugarh will look like , once completed in 2027. pic.twitter.com/FNDdsK5Wrz
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 21, 2025
नवी मुंबई, महाराष्ट्र: फायर ऑफिसर एसएल पाटिल ने कहा,'12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. हम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.'
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra | Fire officer SL Patil says, "Twelve fire engines are at the spot. We are trying to bring the fire under control as soon as possible. No one is injured. The reason behind the fire is yet to be known..." https://t.co/LAw5aGsNWa pic.twitter.com/vj6mnChHnN
— ANI (@ANI) March 22, 2025
औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के बाद आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज नागपुर का दौरा करेंगे. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन के बीच नागपुर में दंगा भड़क गए थे. आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. जिसमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे.
आज यानी शनिवार 22 मार्च को बेंगलुरु में राज्यव्यापी बंद रहेगा. यह बंद कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद के लिए बुलाया गया है. यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में महाराष्ट्र के बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के एक ड्राइवर पर मराठी न जानने की वजह से हुए हुए हमले के जवाब में किया जा रहा है.
महाराष्ट्र: शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में कल रात करीब 11 बजे लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. 10 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
#WATCH | Maharashtra | Fire that broke out in the Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC) area of Shiravane yesterday around 11 PM is yet to be brought under control. 10 Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/hrgLcYPuIh
— ANI (@ANI) March 21, 2025
तमिलनाडु: थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश
#WATCH | Tamil Nadu | Fresh spell of rain lashes parts of Thoothukudi pic.twitter.com/Iv5srao6zM
— ANI (@ANI) March 22, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.