प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को गिर सोमनाथ जिले में मौजूद सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और देशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार सुबह जंगल सफारी का आनंद लेंगे. एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल रहे.
आकाश आनंद बसपा से निष्कासित
यूपी की पर्व सीएम व BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश को आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसकी जानकारी खुद मायावती ने अपने सोशल मीडिया पर दी.उन्होंने लिखा, 'बीएसपी की ऑल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.
1. बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।
— Mayawati (@Mayawati) March 3, 2025
डाटा केबल से गला घोंटकर की हत्या... पुलिस ने Himani Narwal Murder केस की बताई पूरी कहानी
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डीजीपी केके राव ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपी सचिन को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हिमानी से किसी बात को लेकर सचिन की कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान आरोपी ने मोबाईल चार्जर के डाटा केबल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
दोनों की पहली बार डेढ़ साल से पहले इंटग्राम के जरिए मुलाकात हुई थी. ADG रोहतक रेंज ने बताया कि गस्त के दौरान एक बैग मिला, जिसमें एक लड़की की बॉडी थी.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी राज्य बजट 2025-26 पेश करने के लिए विधानसभा पहुंचे.
#WATCH | Patna | Bihar Deputy CM and Finance Minister Samrat Choudhary arrives at the Legislative Assembly for the presentation of the state Budget 2025-26 pic.twitter.com/vMpTY9gb2t
— ANI (@ANI) March 3, 2025
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar meets Princess Astrid of Belgium and the Belgian delegation. pic.twitter.com/0Wkkowhdzd
— ANI (@ANI) March 3, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा,'यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग नहीं था. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस इस बारे में ट्वीट किया. मुझ पर बिना किसी वजह के हमला किया गया. जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने एक बयान दिया. मुझे अधिकार है. कहने में क्या ग़लत है? यह लोकतंत्र है.'
#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, "It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में ताजा बर्फबारी के बाद प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग गए. कनिसपोरा गांव से दृश्य.
#WATCH | J&K | The Scenic beauty of the Baramulla district of North Kashmir enhanced after it received fresh snowfall. Visuals from Kanispora Village. pic.twitter.com/b6dhiLiBHr
— ANI (@ANI) March 3, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: एनएसयूआई के सदस्यों ने आज गुजरात विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी और स्नातक पाठ्यक्रमों में शुल्क वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | NSUI members today held a protest over fee hike in PhD and graduation courses for the academic year 2025-26 in Gujarat University pic.twitter.com/XxQlHbIf97
— ANI (@ANI) March 3, 2025
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य बजट 2025-26 पेश होने से पहले पूजा-अर्चना की. उन्होंने बजट की पहली प्रति अपने घर के मंदिर में रखी.
#WATCH | Patna | Bihar Deputy CM and Finance Minister Samrat Choudhary offers prayers ahead of the presentation of the state Budget 2025-26. He kept the first copy of the Budget in his house temple.
(Source: BJP) pic.twitter.com/Zcav90wrv4
— ANI (@ANI) March 3, 2025
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा,'हम (भाजपा के साथ) किसी गठबंधन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, न ही इसकी कोई गुंजाइश है, न ही इसकी जरूरत है. हमारे विचार भी मेल नहीं खाते. अगर हम जम्मू-कश्मीर की बात करें तो हमारे विचार काफी अलग हैं हम (सत्र के दौरान) हर चीज पर चर्चा करेंगे.'
#WATCH | Srinagar: J&K CM Omar Abdullah says, "... We are not talking about any alliance (with the BJP), neither is there any scope, nor the need. Our thoughts also do not align. If we talk about J&K, our thoughts are vastly different... We will hold discussions on everything… pic.twitter.com/VzAOeQeF9n
— ANI (@ANI) March 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य में ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत की.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with the ground staff at Gir National Park and Wildlife Sanctuary in Gujarat
(Source: DD) pic.twitter.com/BVU1sZRdP5
— ANI (@ANI) March 3, 2025
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन की समय सारणी में बदलाव किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने दर्शन और आरती के समय में नई व्यवस्था लागू कर दी है, जो आज 3 मार्च से प्रभावी हो गई है. अब मंदिर के गेट सुबह 6 बजे खुलेंगे, जबकि पहले यह सुबह 7 बजे खुलते थे. श्रंगार आरती के बाद श्रद्धालु 6:30 से 11:50 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद 12 बजे राज भोग आरती के लिए मंदिर के कपाट बंद होंगे. 12:30 बजे से 1 बजे तक फिर से दर्शन होंगे. दोपहर 1 बजे से शाम 6:50 बजे तक दर्शन की सुविधा रहेगी, जिसके बाद 7 बजे संध्या आरती होगी. रात्रि 9:45 बजे तक दर्शन किए जा सकेंगे और फिर 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल के सभी विश्वविद्यालयों में एसएफआई के ज़रिए आहूत छात्र हड़ताल के दौरान तृणमूल छात्र परिषद और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यह हड़ताल हाल ही में जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना के विरोध में बुलाई गई है. यह घटना सिलीगुड़ी के बागाजतिन पार्क इलाके में हुई, जहां एआईडीएसओ के प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन के तहत उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से आने वाली एक बस को रोक दिया. एआईडीएसओ कार्यकर्ता डॉ. शहरियार आलम ने कहा, 'टीएमसीपी के गुंडे यहां आए और छात्रों पर हमला किया. हम चाहते हैं कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चले। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीसीएसई) की कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षा में कोई व्यवधान नहीं डाला जाएगा.'
#WATCH | Siliguri | A clash broke out between members of Trinamool Chhatra Parishad and All India Democratic Students' Organisation (AIDSO) workers during a students' strike called by SFI in all universities across West Bengal. The strike is called against the recent Jadavpur… pic.twitter.com/gB2RAu3Zxy
— ANI (@ANI) March 3, 2025
सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना तक पहुंच को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) नियम, 2009 के कुछ नियमों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से छह सप्ताह के भीतर जवाब मांगा. सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर की याचिका में कहा गया है कि 'एक्स' जैसे प्लेटफॉर्म से सूचना हटाने से पहले उसके स्रोत को नोटिस दिया जाना चाहिए.
मुंबई: एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड हथकड़ी पहनकर अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए बाहर आए. उन्होंने कहा,'जिस तरह से भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है, वीजा की समस्या है, कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है. हम (सरकार) अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं.'
#WATCH | Mumbai: NCP-SCP leader Jitendra Ahwad comes out in handcuffs as he lodges his protest against the deportation of illegal immigrants from the US.
He says, "The way Indians are facing injustice in America and they are being tied and deported, there is a problem of visas,… pic.twitter.com/3o2OHIaiy3
— ANI (@ANI) March 3, 2025
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा,'हम 24-26 मार्च को विकसित दिल्ली के लिए बजट पेश करेंगे. यह बजट समाज के सभी वर्गों के सुझावों वाला विकसित दिल्ली बजट है और इसमें महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण में कमी, रोजगार, बेहतर शिक्षा सुविधाएं, गरीबों के लिए रियायती पौष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना की सफाई और कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने पर ध्यान दिया जाएगा.'
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "We will present the Budget for Viksit Delhi from 24-26 March... This budget is a Viksit Delhi Budget with suggestions from all sections of society and it will focus on financial aid for women, expansion of health services, promotion of public… pic.twitter.com/3W7YeqlxS9
— ANI (@ANI) March 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर जंगल में शेर सफारी का आनंद लिया
PM Narendra Modi takes lion safari in Gir forest in Gujarat pic.twitter.com/qnJDsaBewc
— ANI (@ANI) March 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया. पीएम मोदी का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
PM Narendra Modi visits Gir National Park in Gujarat pic.twitter.com/dC9sk9wQIB
— ANI (@ANI) March 3, 2025
हिमानी नरवाल हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. हिमानी नरवाल के चाचा रविंदर ने कहा,'आरोपी कोई भी हो, हमें न्याय चाहिए, जब तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं हो जाती, हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हमारा पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ है.'
#WATCH | One accused arrested in the Himani Narwal murder case | Rohtak, Haryana: Himani Narwal's uncle Ravinder says, "Whoever the accused is, we want justice... Till the time the identity of the accused is revealed, we will not cremate her... We have had no contact with the… pic.twitter.com/WpF3DeiXnR
— ANI (@ANI) March 3, 2025
तेलंगाना टनल हादसे के बाद से फंसे 8 मजदूरों को बचाने के लिए अभी-भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | SLBC Tunnel Collapse Incident | Nagarkurnool, Telangana: Rescue operation continues for the eight workers who are still trapped inside the tunnel after a portion of it collapsed on 22nd February. pic.twitter.com/KKPUMNflml
— ANI (@ANI) March 3, 2025
रोहतक, हिमानी नरवाल की मां सविता ने कहा,'मुझे यकीन है कि आरोपी कोई जाना-पहचाना व्यक्ति है, या तो पार्टी का कोई व्यक्ति या उसके कॉलेज का कोई व्यक्ति या हमारा कोई रिश्तेदार. केवल वे ही घर आ सकते हैं. मुझे यकीन है कि किसी ने उसके साथ कुछ करने की कोशिश की थी और उसने विरोध किया, जिसकी वजह से यह हुआ. उसने कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं किया. मैं आरोपी के लिए मृत्युदंड चाहती हूं. सरकार की ओर से अभी तक किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.'
#WATCH | One accused arrested in the Himani Narwal murder case | Rohtak, Haryana: Himani Narwal's mother Savita says, "I am sure the accused is a known person, either someone from the party or someone from her college or our relative. Only they could come home... I am sure… pic.twitter.com/OObJAIaN9E
— ANI (@ANI) March 3, 2025
डोडा, जम्मू और कश्मीर: पिछले सप्ताह भारी बर्फबारी के बाद डोडा का भलेसा इलाका बर्फ की मोटी चादर से ढक गया.
रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बहादुरगढ़ के नजदीक का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद की है. शुरुआती जांच के दौरान उसने कत्ल की बात कबूल कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और उसने घर पर ही उसकी हत्या की, उसके बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया. ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है, हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था आरोपी. वह बार-बार और ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही थी.
हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. 1 मार्च को रोहतक में हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था.
Haryana Police arrested one accused in the murder case of Congress worker Himani Narwal: Haryana Police
The body of Himani Narwal was found inside a suitcase near a highway in Rohtak on 1st March.
— ANI (@ANI) March 3, 2025
बिहार के वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट आज विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार होगा. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे. इस बजट में रोजगार औक शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर देने की बात कही जा रही है. चुनावी साल के इस बजट में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की सभी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल होंगी. पिछली बार का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का था, इसबार बढ़ोतरी करते हुए बजट 3.10 लाख करोड़ से 3.20 लाख करोड़ के बीच का हो सजता है.
वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुए विवाद पर, एक अमेरिकी नागरिक, एलिजाबेथ ने कहा,'यूक्रेन (अमेरिका का) एक वफादार सहयोगी रहा है. हम हाल ही तक यूक्रेन के साथ खड़े रहे हैं और नए प्रशासन के आने के बाद से हमारा व्यवहार अपमानजनक रहा है.'
#WATCH | Washington, DC: On the Oval Office spat between US President Donald Trump and Ukraine President Volodymyr Zelenskyy, An American citizen, Elizabeth says, "Ukraine has been a loyal ally (of the US)...We have stood by Ukraine until recently and our behaviour since the new… pic.twitter.com/7WJKkR5X7p
— ANI (@ANI) March 3, 2025
मुख्यमंत्री का पद संभालने से पहले जब मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिली थी, तो हमने कई बार चर्चा की थी. जब उन्होंने पूछा कि क्या मेरे पास और कोई सवाल है, तो मैंने जवाब दिया, 'सर, कृपया मुझे बताएं कि आपके चेहरे पर हमेशा यह चमक कैसे रहती है? आप 24x7, चौबीसों घंटे कैसे काम करते हैं? सार्वजनिक सेवा के इन सभी वर्षों में, आपने कभी एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. मैंने आपको कभी किसी मंच पर आराम करते नहीं देखा, न ही मैंने कभी आपकी आंखों में थकान देखी. फिर, उन्होंने मेरे साथ एक बात साझा की जिसे आप (आर्ट ऑफ़ लिविंग) दुनिया भर में फैला रहे हैं: 'आध्यात्मिकता आवश्यक है. योग आवश्यक है. अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. एक बार जब आप इन प्रथाओं को अपने जीवन में शामिल कर लेते हैं, तो जीवन सहजता से बहने लगता है.'
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha) says, "When I met PM Modi before assuming the role of Chief Minister, we had several discussions. When he asked if I had any further questions, I replied, 'Sir, please tell me how you always have this radiance on your face? How do you… pic.twitter.com/pvx7pE3HM7
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2025
विवादित शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए FIR का सामना कर रहे रणवीर इलाहाबादिया और साथी यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इसके बाद कोर्ट ने आशीष चंचलानी की ऐसी मांग पर नोटिस जारी किया था. आज कोर्ट दोनों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर सरकार का पक्ष सुनेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के केस का हवाला देते हुए सरकार से पूछा था कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए वह क्या कदम उठा रही है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने एसजी तुषार मेहता और एएसजी ऐश्वर्या भाटी से इस मुद्दे पर अपनी राय देने को कहा था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.