4 February Breaking News: देश और दुनिया की तमाम बड़ी और ब्रेकिंग खबरों के अपडेट्स के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहते हैं. जिसमें हम मुख्तसर अंदाज में सभी अहम खबरें आपको मुहैया कराएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और उसका दौरा किया. वनतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवर रहते हैं. प्रधानमंत्री ने केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया.
PM Narendra Modi inaugurated and visited the wildlife rescue, rehabilitation, and conservation centre, Vantara in Gujarat. Vantara is home to more than 2,000 species and over 1.5 lakh rescued, endangered, and threatened animals. PM explored various facilities at the centre. PM… pic.twitter.com/2OSU15KecH
— ANI (@ANI) March 4, 2025
2021 जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड: दिल्ली हाई कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी. उन्हें मई 2021 के हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उन्हें जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी.
समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी के औरंगज़ेब वाले बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा,'मुझे निराशा है कि इतिहास के पन्नों से मुद्दे आज उठाए जा रहे हैं क्योंकि हम सभी में आज की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता नहीं है. ऐसे संघर्षों में हम वैदिक काल तक कितने पीछे जाएंगे?... गरीबी, भुखमरी, आय असमानता पर कोई चर्चा नहीं होती.'
#WATCH | Delhi | On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi's remarks about Aurangzeb, RJD MP Manoj Kumar Jha says, "I am disappointed that the issues from the pages of history are being raised today because we all don't have the capacity to face the today's… pic.twitter.com/VdIKBOkVKR
— ANI (@ANI) March 4, 2025
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा,'हम विरोध नहीं कर रहे हैं. हम इंतजार कर रहे हैं. मोदी जी ने कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये की पहली किस्त जमा की जाएगी. उन्होंने कहा था कि यह उनकी गारंटी है. 4 दिन बचे हैं. इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं.'
#WATCH | Delhi Assembly LoP Atishi says, "We are not protesting. We are waiting. Modi Ji said that the first instalment of Rs 2500 would be credited to the bank accounts of all women in Delhi. He had said it was his guarantee. 4 days are left. So we are waiting..." pic.twitter.com/1834yinVg2
— ANI (@ANI) March 4, 2025
माधवी पूरी बुच को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पूरी समेत अन्य के खिलाफ दाखिल FIR पर STAY लगाया दिया है. यह स्टे अगली सुनवाई तक के लिए लगाया गया है और अगली सुनवाई करीब 4 हफ्ते बाद होगी.
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा,'सिर्फ इस्तीफा काफी नहीं है. इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. पिछले 2.5-3 सालों में महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. अगर आज कोई कार्रवाई नहीं की गई और सरकार को बर्खास्त नहीं किया गया तो महाराष्ट्र में निवेश के लिए कौन आएगा? कौन सा आदमी या औरत सुरक्षित है?'
#WATCH | Mumbai: On resignation of Maharashtra Minister Dhananjay Munde, Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray says, "Mere resignation is not enough. This Government should be dismissed. In the past 2.5-3 years, law and order in Maharashtra has deteriorated...If no action is… pic.twitter.com/0yndSnLexO
— ANI (@ANI) March 4, 2025
संभल जामा मस्जिद को लेकर हाई कोर्ट ने क्या कहा?
#BREAKING: संभल जामा मस्जिद पर मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने जामा मस्जिद को विवादित इमारत लिखने को कहा#Sambhal #SambhalJamaMasjid #UttarPradesh | @pratyushkkhare pic.twitter.com/P9ojnwp4Q4
— Zee News (@ZeeNews) March 4, 2025
हिंदू पक्ष के वकील हरि शंकर जैन ने आदेश लिखवा रहे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल से आग्रह किया कि वो आदेश में मस्जिद की जगह 'विवादित इमारत' शब्द का इस्तेमाल करें. कोर्ट ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट स्टाफ से 'मस्जिद' की जगह 'विवादित इमारत' शब्द का इस्तेमाल करने को कहा है. इससे पहले भी HC का जो लिखित आदेश आया था उसमें कोर्ट ने कई जगह मस्जिद के बजाए 'कथित मस्जिद' शब्द का इस्तेमाल किया था.
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे आज इस्तीफा दे सकते हैं. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने को कहा है. सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है. यह तब हुआ जब धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को जनवरी में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. कराड बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े 2 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में वांछित है.
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 28 फरवरी को माणा में हुए हिमस्खलन हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जोशीमठ के एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई थी.
शिमला, हिमाचल प्रदेश: नारकंडा क्षेत्र में NH-5 पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Snow clearance operations are underway on NH-5 in the Narkanda area.
Visuals Source: DPRO Shimla pic.twitter.com/ElbQVRd4d8
— ANI (@ANI) March 4, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी के ज़रिए औरंगज़ेब के बारे में की गई टिप्पणी पर भाजपा नेता एन रामचंदर राव ने कहा, समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने औरंगज़ेब का महिमामंडन करते हुए कहा कि उनके समय में देश का विकास हुआ और उन्होंने कई मंदिर बनवाए. यह इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के अलावा और कुछ नहीं है. सभी जानते हैं कि इतिहास में औरंगज़ेब ने किस तरह हिंदू शासकों को परेशान किया, किस तरह उनकी हत्या की और किस तरह धर्मांतरण करवाया और कई मंदिरों को नष्ट किया. हालांकि, अब सवाल यह है कि क्या इस समय औरंगज़ेब का महिमामंडन किया जाना चाहिए...लेकिन उनका बयान निश्चित रूप से भ्रामक है और इसके अलावा, यह बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है...उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए...'
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi's remarks about Aurangzeb, BJP leader N Ramchander Rao says, Samajwadi Party leader Abu Azmi who glorified Aurangzeb and said that the country has developed during his time and that he has built… pic.twitter.com/aOHYvpsFXI
— ANI (@ANI) March 4, 2025
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दो समूहों के बीच गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब नौ बजे ज्योति नगर थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि संघर्ष के दौरान कई गोलियां चलाई गई थीं. घायलों को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया. उनके मुताबिक, मौका-ए-वारदात से कई खोखे और एक कारतूस बरामद किया गया है.
मुंबई: औरंगजेब को लेकर अपने बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी ने कहा,'उस समय के राजा सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष करते थे लेकिन यह धार्मिक नहीं था. उसने (औरंगजेब ने) 52 साल तक शासन किया और अगर वह वास्तव में हिंदुओं को मुसलमान बना रहा था - तो कल्पना कीजिए कि कितने हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन किया होगा. अगर औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, तो उसने मस्जिदें भी तोड़ी थीं. अगर वह हिंदुओं के खिलाफ होता तो 34% हिंदू उसके साथ नहीं होते, और उसके सलाहकार हिंदू नहीं होते. इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देने की कोई जरूरत नहीं है. यह देश संविधान से चलेगा और मैंने हिंदू भाइयों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है.'
#WATCH | Mumbai | On his statement regarding Aurangzeb, Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi says, "The kings back then used to have struggle for power and property, but it was nothing religious. He (Aurangzeb) ruled for 52 years, and if he was really converting… pic.twitter.com/ZViKowZH2J
— ANI (@ANI) March 4, 2025
शोपियां: सुबह-सुबह हरगाम इलाके के मुख्य बाजार में आग लग गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
#WATCH | Shopian, J&K | A fire broke out in the main market of Hergam area early in the morning. No casualties reported. Cause of the fire is yet to be ascertained. Further details awaited. pic.twitter.com/AprHhda50m
— ANI (@ANI) March 4, 2025
मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने सपा विधायक अबू आज़मी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. नरेश म्हास्के ने आरोप लगाया कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाली अबू आज़मी की टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में SC ने इलाहाबाद HC के आदेश पर रोक लगा दी थी. कल ये मामला नई बेंच के सामने लगेगा.
भारत निर्वाचन आयोग ने 4-5 मार्च को भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.