Live Breaking News 6 March 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे. सुबह करीब 9:30 बजे वे मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन गद्दीस्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. सुबह करीब 10:40 बजे वे एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद हरसिल में एक सार्वजनिक समारोह में लोगों को संबोधित भी करेंगे. उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है. हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थलों के दर्शन कर चुके हैं. इस कार्यक्रम का मकसद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय आदि को बढ़ावा देना है.
आयकर बिल 2025 की जांच के लिए भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली लोकसभा की प्रवर समिति की बैठक 6 और 7 मार्च को होगी. 6 मार्च को प्रवर समिति ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) और अर्न्स्ट एंड यंग (E&Y) को बुलाया है. समिति ICAI और EY के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य दर्ज करेगी.
आरएसएस नेता भैयाजी जोशी के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा,'भैयाजी जोशी ने जो कुछ भी कहा, वह किसी भाषा का अपमान नहीं है. उन्होंने कहा कि मराठी के अलावा अन्य भाषाओं को भी मुंबई में आना चाहिए. उन्होंने मराठी भाषा का इस्तेमाल न करने के लिए नहीं कहा... घाटकोपर के आसपास रहने वाले लोग गुजराती समुदाय के हैं, लेकिन क्या उन्होंने उनसे मराठी भाषा का इस्तेमाल न करने के लिए कहा? पहले उनके बयान को समझना चाहिए और फिर उस पर कोई स्टैंड लेना चाहिए. जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं, उन्होंने चुनाव के दौरान 'केम छो वर्ली' के बैनर लगाए. उन्हें मराठी के प्रति इतना प्यार दिखाने का क्या अधिकार है?'
#WATCH | On RSS leader Bhaiyyaji Joshi's statement, Maharashtra Minister Nitesh Rane says, "Whatever it is that Bhaiyyaji Joshi said is not an insult to any language. He said that besides Marathi, other languages should also come to Mumbai. He did not say not to use the Marathi… pic.twitter.com/WvR57Vqaxu
— ANI (@ANI) March 6, 2025
लखनऊ: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का एक्टिव आतंकी लाजर मसीह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा,'सीएम के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है. यूपी पुलिस की एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज़रिए एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया. 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह पंजाब से गिरफ्तार किया गया. 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल समेत अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद.'
#WATCH | Lucknow: An active terrorist of Babbar Khalsa International (BKI) and ISI module, Lajar Masih arrested in a joint operation of UP STF and Punjab Police | UP DGP Prashant Kumar says, " Under the leadership of CM, there is zero tolerance for crime...a successful joint… pic.twitter.com/S51maaEXyx
— ANI (@ANI) March 6, 2025
दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि हाशिम बाबा और उसके सिंडिकेट के खिलाफ मकोका के तहत दर्ज एफआईआर गलत आधार पर दर्ज की गई थी. निचली अदालत ने हाशिम बाबा सिंडिकेट के कथित सहयोगी असरार से पूछताछ और गिरफ्तारी की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया था. उच्च न्यायालय ने कहा कि निचली अदालत का आदेश गलत था.
पटना: आरजेडी नेता सुनील सिंह बिहार विधान परिषद में एमएलसी के तौर पर फिर से शामिल हो गए हैं. जुलाई 2024 में सीएम नीतीश कुमार की नकल करने के कारण उन्हें विधान परिषद से निष्कासित कर दिया गया था. यह तब हुआ जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली और उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया.
#WATCH | Patna: RJD leader Sunil Singh re-joins Bihar Legislative Council as MLC. He was expelled from the Legislative Council in July 2024 for mimicking CM Nitish Kumar.
This comes after he got relief from the Supreme Court and was reinstated. pic.twitter.com/T6o2ZjiA8X
— ANI (@ANI) March 6, 2025
देशवासियों को शायद पता होगा कि 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया, तब हमारे ये दो गांव खाली कर दिए गए थे. लोग भूल गए, लेकिन हम नहीं भूल सकते. हमने उन दो गांवों को फिर से बसाने का अभियान चलाया है और बहुत बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि अपने टूरिज्म सेक्टर को diversify करना... बारहमासी बनाना... उत्तराखंड के लिए बहुत जरुरी है. मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन... ऑफ सीजन ना हो... हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे. उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. चारधाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेस वे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार पिछले 10 वर्षों में तेजी से हुआ है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है. मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं. इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है. ये मां गंगा की ही दुलार है, अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं.
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने माणा (चमोली) हिमस्खलन घटना पर कहा,'मैं कुछ दिनों पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और इसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन परिस्थिति के दौरान, देश ने जो एकता दिखाई, उसने पीड़ित परिवारों को बहुत ताकत दी.'
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi speaks on Mana (Chamoli) avalanche incident, " I express my condolence over the unfortunate incident that happened in Mana a few days back and the people who lost their lives...during this difficult… pic.twitter.com/bVuyIht3lb
— ANI (@ANI) March 6, 2025
हरसिल: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा,'चार धाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का अहम आधार है. इस यात्रा से जुड़े लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं, होटल व्यवसायियों से लेकर टैक्सी चालकों तक और स्थानीय दुकानदारों से लेकर यात्रा आयोजकों तक. सर्दियों में जब चारों धामों के कपाट बंद हो जाते हैं, तो इन लोगों का कारोबार प्रभावित होता है. इसे देखते हुए हमने इस साल ऐतिहासिक शीतकालीन यात्रा शुरू की. मैंने प्रधानमंत्री से इस यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया था और इसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री आज हमारे बीच हैं.'
#WATCH | Harsil: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Char Dham Yatra is an important base of the economy of Uttarakhand. Lakhs of people associated with this Yatra receive employment opportunities, from hoteliers to taxi drivers and from local shopkeepers to trip… pic.twitter.com/Cv9Gzhp7Nt
— ANI (@ANI) March 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi flags off a trek and bike rally in Harsil, Uttarakhand. CM Pushkar Singh Dhami is also present.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/y8QYTQxqBP
— ANI (@ANI) March 6, 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसे पेश आया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 12 जख्मी बताए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन निवास पर पूजा-अर्चना की.
#WATCH | PM Narendra Modi offers prayers at the winter seat of Maa Ganga in Mukhwa, Uttarakhand.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/F082GjTa1C
— ANI (@ANI) March 6, 2025
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लिया; यहां एकत्र लोगों का अभिवादन भी किया.
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi takes in the beauty of snow-capped mountains in Mukhwa, the winter seat of Maa Ganga; also greets people gathered here.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/ggs2HS1qpc
— ANI (@ANI) March 6, 2025
कोटा में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह पिछले तीन सालों से कोटा में रह रहा था. उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
दिल्ली: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज़रिए एक संयुक्त अभियान में पकड़े जाने पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा,'खालिस्तानियों को यूपी सरकार और अन्य (राज्य) सरकारों के ज़रिए पकड़ा जा रहा है, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की भी इसमें भूमिका रही है. पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस द्वारा यह दूसरी गिरफ्तारी है. खालिस्तानियों को समझना चाहिए कि वे जहां भी छिपे हों, उन्हें पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
#WATCH | Delhi: On active terrorist of Babbar Khalsa International (BKI) and ISI module nabbed by UP STF and Punjab Police in a joint operation, BJP national spokesperson RP Singh says, "Khalistanis are being nabbed by UP Government and other (State) Governments, Punjab… pic.twitter.com/EYulTf2zOG
— ANI (@ANI) March 6, 2025
संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने पुलिस पर पथराव वाले स्थान पर बनाए जा रहे चौकियों पर क्या कहा कि 24 नवंबर को पुलिस पर पथराव वाले स्थान पर संभल में कुल 38 चौकियां बनाई जा रही हैं. यहां पुलिस ने 'सुरक्षित संभल' पहल भी शुरू की है, जिसके तहत 3 करोड़ रुपये के कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे चेहरे की पहचान में मदद करेंगे. 600 से ज्यादा कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं.
VIDEO | Here's what Sambhal SP Krishna Kumar said on outposts being constructed with the stones pelted on the police.
"A total of 38 outposts are being built in Sambhal with the stones pelted at police on November 24... A 'Safe Sambhal' initiative has also been launched by the… pic.twitter.com/NOOWy7OgQc
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
तेलंगाना में सुरंग गिरने की घटना में बचाव कार्य के लिए केरल पुलिस के दो खोजी कुत्तों और उनके प्रशिक्षकों को भेजा गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुरोध पर केरल सरकार ने यह फैसला लिया.
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले; वह आज मुंबई जाएंगे.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from his residence; he will be visiting Mumbai today. pic.twitter.com/uNlovMBaLw
— ANI (@ANI) March 6, 2025
आंध्र प्रदेश: एलुरु के चोडिमेलु गांव के पास एक निजी बस और लॉरी के बीच टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. बस हैदराबाद से काकीनाडा जा रही थी.
Andhra Pradesh | 3 people killed and 20 injured after a private bus collided with a lorry near Chodimellu village in Eluru. The bus was going to Kakinada from Hyderabad: Eluru Rural Police.
— ANI (@ANI) March 6, 2025
जयपुर, राजस्थान: #IIFA2025 का निमंत्रण पत्र राजस्थानी परंपराओं के आधुनिक और परिष्कृत संस्करण का एक अनूठा मिश्रण है. 7 किलो वजनी निमंत्रण बॉक्स को बाड़मेरी कपड़े और राजस्थानी कला के अन्य अनूठे तत्वों से सजाया गया है और यह राज्य की कला और कारीगरों की झलक देता है. इसे 'हैम्पोरियो बाय फ्रेंड्स' के चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने डिजाइन किया है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: The invitation for #IIFA2025 is a unique blend of modern and refined version of Rajasthani traditions. The invitation box, weighing 7 kg, is adorned with Barmeri cloth and other unique factors from Rajasthani art and gives a glimpse into the art and… pic.twitter.com/TQkhqCPiiv
— ANI (@ANI) March 6, 2025
वाशिंगटन डीसी: प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा,'आखिरकार, लगभग चार वर्षों के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उन 13 अमेरिकी नायकों के परिवारों को न्याय दिलाया, जो बाइडेन की अफ़गानिस्तान वापसी में मारे गए थे, जो हमारे देश के इतिहास में सबसे खराब अपमानों में से एक था. राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि हमने उस भयानक हमले के लिए जिम्मेदार राक्षस मोहम्मद शरीफुल्लाह को हिरासत में लिया है और उसे कार्यालय में अपने पहले दिन आज सुबह डलेस एयरफ़ील्ड पहुंचाया गया. संघीय सरकार में राष्ट्रपति ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इस आंतकवादी का पता लगाने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने को प्राथमिकता दी.
#WATCH | Washington DC, US | Press Secretary Karoline Leavitt says, "Finally, after nearly four years, President Trump delivered justice for the families of the 13 American heroes who were killed in the Biden botched Afghanistan withdrawal, which was one of the worst humiliations… pic.twitter.com/m2Okv8NZe3
— ANI (@ANI) March 5, 2025
लंदन, यूके: खालिस्तान समर्थकों ने उस स्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जहां विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चैथम हाउस में आयोजित चर्चा में भाग लिया था.
#WATCH | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT
— ANI (@ANI) March 6, 2025
गैंगस्टर एक्ट मामले में यूपी विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. यूपी सरकार की तरफ से जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा गया है कि अब्बास अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. अगर उसे जमानत मिलती है तो इससे जांच प्रभावित होगी. अब्बास अंसारी ने दावा किया था कि यूपी सरकार का जवाब गलत है. इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जांच अधिकारी से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर स्पष्ट करने को कहा था कि जांच पूरी हुई है या नहीं.
India's Got Latent Row विवाद: राष्ट्रीय महिला आयोग ने कुछ लोगों के उपस्थित न होने के बाद सुनवाई की नई तारीख जारी की है. रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को बुलाया गया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.