Aaj Ki Taza Khabar Live: अहमदाबाद 8-9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी के लिए तैयार है, जो मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 64 वर्षों के अंतराल के बाद गुजरात में इस आयोजन की ऐतिहासिक वापसी को चिह्नित करता है. विस्तारित CWC 8 अप्रैल को सरदार पटेल स्मारक पर आयोजित किया जाएगा और AICC अगले दिन साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर बैठक करेगी.
कर्नाटक - भाजपा आज कर्नाटक में 16 दिवसीय जन आक्रोश यात्रा शुरू करेगी. मूल्य वृद्धि, निविदाओं में मुसलमानों को सरकारी टेंडर में दिए गए के खिलाफ आज से भाजपा सड़कों पर नजर आएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतेजाम किए गए हैं. अमित शाह यहां विकास परियोजनाओं पर समीक्षा बैठक करेंगे.
नई दिल्ली: दुबई के क्राउन प्रिंस, यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8 अप्रैल से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे.
तीन और अलगाववादी समूहों ने हुर्रियत छोड़ी, संविधान के प्रति निष्ठा की ली शपथ
Jammu And Kashmir News: गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान तीन और अलगाववादी दलों ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ लिया. तीनों नेता मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत गुट से जुड़े थे. नकाश इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी जेएंडके के अध्यक्ष थे. राशिद मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग जेएंडके के अध्यक्ष थे; और अंद्राबी कश्मीर फ्रीडम फ्रंट के अध्यक्ष थे.
तीनों ने एक बयान में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा की और हुर्रियत के साथ संबंधों को तोड़ने की घोषणा की और कहा हमारे संगठन और हमारा ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (जी) या ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (मीरवाइज समूह), उनके सदस्यों या अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली किसी भी अन्य इकाई से कोई संबंध या संबद्धता नहीं है.
उन्होंने बयान में कहा, हम हुर्रियत कांफ्रेंस की विचारधारा से खुद को दृढ़ता से अलग करते हैं, क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर में लोगों की आकांक्षाओं और शिकायतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने में विफल रहा है.
ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर में अलगाववादी दलों का एक समूह है, इसमें लगभग 22 राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारी और नागरिक समाज निकाय शामिल थे. पिछले एक महीने से कम से कम 10 दलों ने हुर्रियत को छोड़ दिया है और इससे अलग होने की घोषणा की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और कश्मीर में हैं, ने एक्स पर लिखा, 'जम्मू कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू और कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट जैसे तीन और संगठनों ने हुर्रियत से खुद को अलग कर लिया है. यह घाटी के लोगों के भारत के संविधान में विश्वास का एक प्रमुख प्रदर्शन है. मोदी जी का एकजुट और शक्तिशाली भारत का सपना आज और भी मजबूत हुआ है, क्योंकि अब तक 11 ऐसे संगठनों ने अलगाववाद को त्याग दिया है और इसके लिए अटूट समर्थन की घोषणा की है.'
रिपोर्ट- खालिद हुसैन
JDS-BJP के बीच कोई दरार नहीं... गठबंधन में मतभेद के अटकलों के बीच बोले कुमारस्वामी
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जदएस) के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. जदएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने दोनों दलों के नेताओं द्वारा समन्वय समिति स्थापित करने की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के राज्यव्यापी अभियान से उनकी पार्टी की अनुपस्थिति को अधिक तवज्जो नहीं दी.
वक़्फ संशोधन क़ानून समर्थन में SC में पहली अर्जी दाखिल..अखिल भारत हिंदू महासभा ने की ये मांग
Waqf Amendment Law: वक़्फ संशोधन क़ानून समर्थन में SC में पहली अर्जी दाखिल की गई. कोर्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य सतीश अग्रवाल की ओर से दायर अर्जी में क़ानून में बदलाव को वाजिब बताया गया है. अर्जी में क़ानून में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं का विरोध किया है और कोर्ट से मांग की गई है कि कोर्ट उनका भी पक्ष सुने.
Congress Gujarat Session: गुजरात कांग्रेस अधिवेशन
अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देश के पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम भीषण गर्मी की वजह से बेहोश हो गए. उन्हें फौरन उपचार दिया गया. जिसके बाद चिदंबरम की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है.
बिना पक्ष सुने कोर्ट एकतरफा आदेश पास न करें...वक़्फ संशोधन क़ानून के मामले पर केंद्र सरकार पहुंची SC
Waqf Amendment Law: वक़्फ संशोधन क़ानून के मामले पर केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सरकार ने SC में कैविएट दायर किया. इस दौरान सरकार ने कहा है कि इस केंद्र का पक्ष सुने बिना कोर्ट इस मामले में कोई एकतरफा आदेश पास न करें.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले.. बैठक में एक विशेष प्रस्ताव हुआ पारित
Ahmedabad CWC Meeting: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जारी है. इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'आज एक विशेष प्रस्ताव सरदार वल्लभाई पटेल को लेकर चर्चा हुई और पारित हुआ. इसके अलावा अन्य जो दो प्रस्ताव पर चर्चा होने वाले हैं पहला-राष्ट्रीय मुद्दों और गुजरात को लेकर जो राजनीतिक स्थिति है उस प्रस्ताव पर चर्चा होगी. कल इस पर विस्तार से AICC में चर्चा होगी....कल के प्रस्ताव में कांग्रेस का सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय, आर्थिक न्याय को लेकर क्या एजेंडा है कल इस पर विस्तार से चर्चा होगी...और लोग इस पर अपना राय देंगे.'
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात):कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, " आज एक विशेष प्रस्ताव सरदार वल्लभाई पटेल को लेकर चर्चा हुई और पारित हुआ। इसके अलावा अन्य जो दो प्रस्ताव पर चर्चा होने वाले हैं पहला-राष्ट्रीय मुद्दों और गुजरात को लेकर जो… pic.twitter.com/FBQFiNzOoy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
ईरान में बड़ा हादसा, कोयला खदान में गैस रिसाव से 7 श्रमिकों की मौत
Iran: उत्तरी ईरान में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण काम कर रहे सात श्रमिकों की मौत हो गई. सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने मंगलवार को प्रसारित खबर में बताया कि हादसे में मरने वाले श्रमिकों में से तीन अफगानिस्तान के थे. खबर के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार दोपहर राजधानी तेहरान से लगभग 270 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में दमघन शहर के पास हुई.
दिल्ली: विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar meets Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Crown Prince of Dubai pic.twitter.com/VCciW6XhMg
— ANI (@ANI) April 8, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा. उन्होंने ट्वीट किया,'मैंने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में हजारों योग्य स्कूली शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है, जिन्होंने न्यायपालिका द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के बाद अपनी नौकरी खो दी है. मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वे सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करें कि निष्पक्ष तरीके से चुने गए उम्मीदवारों को जारी रखने की अनुमति दी जाए.'
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi writes to President Droupadi Murmu
He tweeted, "I have written to the President of India, Droupadi Murmu ji, seeking her kind intervention in the matter of thousands of qualified school teachers in West Bengal who have lost their jobs… pic.twitter.com/Ihk9LCx0Lp
— ANI (@ANI) April 8, 2025
कुणाल कामरा ने शिवसेना द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. कामरा के वकील ने कहा कि हम इस तरह के मामले को रद्द करने से चिंतित हैं. मद्रास हाईकोर्ट में जो कुछ हुआ, उसके मद्देनजर...मेरे मुवक्किल ने अपने सामने मौजूद खतरे के मद्देनजर तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान देने की पेशकश की है. ऐसा लगता है कि अधिकारी बयान दर्ज नहीं कर रहे हैं; वे यहां उनकी शारीरिक मौजूदगी पर जोर दे रहे हैं. कम से कम तीन मौकों पर हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहयोग करने की पेशकश की है. यह कोई हत्या का मामला नहीं है, यह एक कॉमेडी शो है. अगर वे हलफनामा दाखिल करना चाहते हैं, तो उन्हें 16 अप्रैल से पहले नोटिस देना होगा. जज ने कहा - उन्हें 16 अप्रैल तक संरक्षण दिया गया है (मदरास हाईकोर्ट द्वारा) प्रतिवादियों (महाराष्ट्र सरकार और शिकायतकर्ता शिवसेना विधायक मुरजी पटेल) को नोटिस जारी किया गया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोस्ट किया,'दुबई के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री एचएच का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के आरंभ में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. हमारे व्यापक सहयोग और जीवंत संबंधों के लिए उनकी सकारात्मक भावनाओं की मैं सराहना करता हूं.
Delighted to welcome Crown Prince of Dubai and DPM & Minister of Defence of UAE HH @HamdanMohammed at the start of his first official visit to India.
Value his positive sentiments for our wide-ranging cooperation and vibrant ties.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 8, 2025
जयपुर, राजस्थान: जयपुर में हिट एंड रन मामले को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन. कल शाम जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक कार ने कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: People protest in Jaipur over hit and run case
3 people died and several others were injured when a car hit several vehicles and pedestrians in Jaipur's Nahargarh area yesterday evening. pic.twitter.com/kopOigJZWy
— ANI (@ANI) April 8, 2025
गुजरात: लोकसभा नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और एआईसीसी सत्र के लिए अहमदाबाद पहुंचे.
#WATCH | Gujarat: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrive in Ahmedabad for the Congress Working Committee (CWC) meeting and AICC session pic.twitter.com/ns34oG68pm
— ANI (@ANI) April 8, 2025
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा जारी है. पीडीपी ने सदन में एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें केंद्र सरकार से #वक्फसंशोधन अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया गया है. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
#WATCH | Jammu: Ruckus ensues in the J&K Assembly. PDP has submitted a fresh resolution in the House urging the Central Government to repeal #WaqfAmendmentAct.
House adjourned for 30 minutes following the ruckus. pic.twitter.com/32Y85RhwCJ
— ANI (@ANI) April 8, 2025
पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक नया प्रस्ताव पेश किया, जिसमें केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया गया. जेकेएनसी विधायक सलमान सागर ने कहा,'विधायक 70 लाख से ज़्यादा लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे चाहते हैं कि सदन में मुसलमानों के लिए भी चर्चा हो. 5 अगस्त (2019) से लेकर आज तक हर दिन हमारे अधिकार छीने जा रहे हैं. यह अब तक जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित था, लेकिन अब इसे पूरे देश के मुसलमानों तक बढ़ाया जा रहा है. 2029 में सत्ता में वापस आने के लिए भाजपा सरकार वक्फ विधेयक लेकर आई. यह हिंदू समुदाय को यह दिखाने के लिए किया गया कि वे किस तरह मुसलमानों का दमन कर रहे हैं और उनकी ज़मीन छीन रहे हैं. मेरे देश का संविधान मुझे अधिकार देता है कि मैं असहमति जता सकता हूं, अपनी आवाज़ उठा सकता हूं.'
#WATCH | PDP submits a fresh resolution in J&K Legislative Assembly, urging the Central Government to repeal #WaqfAmendmentAct.
JKNC MLA Salman Sagar says, "The MLAs represent more than 70 lakh people. They want there should be a discussion in the House for Muslims too...Our… pic.twitter.com/NApbc1y8LQ
— ANI (@ANI) April 8, 2025
दिल्ली: लोकसभा नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना होने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे. आज अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति का सत्र शुरू होने वाला है.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrive at the airport to leave for Ahmedabad in Gujarat.
A CWC session is set to begin in Ahmedabad today. pic.twitter.com/tFhcXLX1to
— ANI (@ANI) April 8, 2025
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का सत्र 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा,'यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा.'
भाजपा की 'जन आक्रोश यात्रा' पर उन्होंने कहा,'मैं उनकी जन आक्रोश यात्रा का स्वागत करता हूं, लेकिन उन्हें यह भाजपा सरकार के खिलाफ करना चाहिए. सरकार ने पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार के खिलाफ 'जन आक्रोश' करना चाहिए.'
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Congress Working Committee (CWC) meeting and All India Congress Committee (AICC) session will be held in Ahmedabad on April 8 and 9
Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "...It will be a turning point for the Congress party."
On BJP's 'Jan Akrosh… pic.twitter.com/0CcKWHcKGL
— ANI (@ANI) April 8, 2025
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुद्रा योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान लाभार्थियों ने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacted with 'Mudra Yojana Beneficiaries'. During the interaction, the beneficiaries shared insights on how this scheme has transformed their lives
(Source: DD) pic.twitter.com/Hb1pHmxmXj
— ANI (@ANI) April 8, 2025
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी का आनंद लेते हुए.
#WATCH | Cricket legend Sachin Tendulkar enjoys a jeep safari at Kaziranga National Park in Assam. pic.twitter.com/nnf0Ta0PFx
— ANI (@ANI) April 8, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आज अहमदाबाद में होगी; अहमदाबाद हवाई अड्डे से दृश्य, जहां पार्टी प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारियाँ की गई हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का सत्र 9 अप्रैल को होगा.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Congress Working Committee (CWC) meeting will be held in Ahmedabad today; visuals from the Ahmedabad airport, where preparations have been made to welcome the party delegates
All India Congress Committee (AICC) session will held on April 9. pic.twitter.com/fncko0xNA7
— ANI (@ANI) April 8, 2025
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने आवास से गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. आज अहमदाबाद में AICC का सत्र शुरू होने वाला है.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi leave from their residence, for Ahmedabad in Gujarat.
An AICC session is set to begin in Ahmedabad today. pic.twitter.com/OOBTkLA4iX
— ANI (@ANI) April 8, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh | Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat reached Bharti Bhawan in Rajendra Nagar, Lucknow pic.twitter.com/GK6C5jwQPf
— ANI (@ANI) April 8, 2025
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन पहुंचे.
#WATCH | Uttar Pradesh | Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat reached Bharti Bhawan in Rajendra Nagar, Lucknow pic.twitter.com/8y53nc5gnX
— ANI (@ANI) April 8, 2025
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) का दौरा किया और प्रार्थना की.
#WATCH | Punjab Governor Gulab Chand Kataria visited Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar and offered prayers pic.twitter.com/YGpGqN4Bor
— ANI (@ANI) April 8, 2025
कर्नाटक - भाजपा आज कर्नाटक में 16 दिवसीय जन आक्रोश यात्रा शुरू करेगी. मूल्य वृद्धि, निविदाओं में मुसलमानों को सरकारी टेंडर में दिए गए के खिलाफ आज से भाजपा सड़कों पर नजर आएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतेजाम किए गए हैं. अमित शाह यहां विकास परियोजनाओं पर समीक्षा बैठक करेंगे.
पुणे, महाराष्ट्र: दापोडी इलाके के पास एक कार में आग लग गई. आग बुझा दी गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Pune, Maharashtra: A fire broke out in a car near Dapodi area. The fire was doused off. No casualty was reported.
(Source: Pimpri Chinchwad Fire Department) pic.twitter.com/Ulq9FOkKST
— ANI (@ANI) April 8, 2025
पंजाब: जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर स्थिति का निरीक्षण किया, जहां रात करीब 1 बजे विस्फोट की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. जांच जारी है.
#WATCH | Punjab | Dhanpreet Kaur, Jalandhar Police Commissioner, inspected the situation outside the residence of BJP Leader Manoranjan Kalia, where a blast incident was reported at around 1 am.
A police team and forensic team are present at the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/9k82kINEUr
— ANI (@ANI) April 8, 2025
उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 5 के हरौला इलाके में एक दुकान में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी का इंतज़ार है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A fire broke out in a shop in the Harola area of Noida Sector 5. Fire tenders are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/qvEJwJbeHK
— ANI (@ANI) April 8, 2025
नई दिल्ली: दुबई के क्राउन प्रिंस, यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8 अप्रैल से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.