दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है. पहले यह कार्यक्रम 19 फरवरी को होने की योजना थी, लेकिन अब इसे एक दिन बढ़ाकर 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा भाजपा ने विधायक दल की मीटिंग भी दो दिन के लिए टाल दिया है. अब यह मीटिंग 19 फरवरी को होगी, जबकि पहले यह बैठक 17 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी लेने के लिए आयोजित होने वाली थी. 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी भाजपा के दो राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े और तरुण चुग को सौंपी गई है. दोनों को इस कार्यक्रम के साथ-साथ रैली के संचालन का भी इंचार्ज बनाया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
BSF हेडक्वार्टर में बीजीबी के चीफ मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी का किया गया स्वागत
दिल्ली: अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच महानिदेशक स्तर की वार्ता मंगलवार को दिल्ली में शुरू हुई. इस वार्ता में बीएसएफ द्वारा बाड़ लगाने के काम में बाधा डालने और बांग्लादेशी शरारती तत्वों द्वारा बीएसएफ के कर्मियों और नागरिकों पर हमलों से संबंधित मुद्दों को बीजीबी के समक्ष उठाने की संभावना है. पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक है.
दोनों सुरक्षा बलों के बीच 55वां महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन यहां लोधी रोड स्थित बीएसएफ मुख्यालय में शुरू हुआ जहां बीजीबी के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी का स्वागत किया गया.
गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
गुजरात निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने अपने किले को और मजबूत कर लिया है. पीएम मोदी ने इस जीत पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात निकाय चुनाव भाजपा को मिली शानदार जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की बहुत सराहना करना चाहता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है.'
ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर महंत राजू दास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
महाकुंभ2025 के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'महाकुंभ पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने इसे 'मृत्यु कुंभ' कहा है, इसलिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या हो रही है, लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, डॉक्टर लंबे समय से हड़ताल पर हैं. आप लोगों की आस्था पर टिप्पणी करेंगे, लेकिन इन मुद्दों पर नहीं.'
उन्होंने आगे कहा, 'जिस देश की आबादी 140 करोड़ है, 50 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं और आप इसे 'मृत्यु कुंभ' कह रहे हैं...इसे ऐसा कहने का अधिकार किसने दिया...यह बहुत दुखद है, और आपको माफी मांगनी चाहिए...अगर हिम्मत है तो पीएम मोदी या योगी आदित्यनाथ से लड़ें...उनमें उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है और इसीलिए वे अपनी खीझ सनातनियों पर निकाल रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं है चीज़.'
#WATCH | On West Bengal CM Mamata Banerjee's 'Mrityu Kumbh' remark for #MahaKumbh2025, Ayodhya Hanuman Garhi temple priest Mahant Raju Das says, "The remark of CM Mamata Banerjee on Maha Kumbh is condemnable...She has called it 'Mrityu Kumbh', so I want to ask her why she is not… pic.twitter.com/XTuKTiN55W
— ANI (@ANI) February 18, 2025
अगस्ता वेस्टलैंड केस के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
अगस्ता वेस्टलैंड मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को मंगलवार को जमानत दे दी. इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है. जस्टिस विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि जेम्स पिछले छह सालों से हिरासत में है, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है. हालांकि, जेम्स जेल से बाहर नहीं आ सकता क्योंकि उस पर धन शोधन का मामला भी चल रहा है और उसकी जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है.
पटना के कंकरबाग में फायरिंग, फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेरा
बिहार: राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई. एक घर के बाहर चार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी के बाद सभी अपराधी पास के एक घर में छिप गये. मौके पर पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी पहुंच गई है. फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है. अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है. मौके पर पटना एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद. पूरे इलाके में एसटीएफ टीम और पटना पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.
#WATCH | Bihar: The firing took place in Patna's Kankarbagh area today around 2 pm. Four criminals opened fire outside a house. After the firing, all the criminals went into hiding inside a house nearby. STF has reached the spot along with the Police. The force has surrounded the… pic.twitter.com/9R1H7hLDLb
— ANI (@ANI) February 18, 2025
कल यानी 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी. इसमें मुख्यमंत्री के चेहरा साफ हो जाएगा. इसके अलावा 20 फरवरी को रामलीला ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 11 बजे के आस-पास होगा.
जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर केंद्रीय गृह मंत्री की समीक्षा बैठक पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा,'गृह मंत्री लगातार देश में लागू किए गए आपराधिक कानूनों और उनका किस हद तक उपयोग किया जा रहा है, इसकी समीक्षा कर रहे हैं. इस संबंध में इस बार जम्मू-कश्मीर की बारी थी. इससे पहले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समीक्षा की गई थी. इन कानूनों के क्रियान्वयन में काफी हद तक जम्मू-कश्मीर की भूमिका अच्छी रही. जहां थोड़ी बहुत कमी रही है, उसका उल्लेख किया गया है और उसे सुधारा जाएगा. जहां तक चुनी हुई सरकार का सवाल है, वैसे तो केंद्र शासित प्रदेश में कानून लागू करना हमारी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन चूंकि ये नए कानून हैं और लोगों को कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इसलिए चुनी हुई सरकार को कुछ प्रगति करनी होगी, चाहे वह विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, सामाजिक या राजनीतिक सभाओं के स्तर पर हो, इस पर भी चर्चा हुई.'
#WATCH | Delhi: On Union HM's review meeting on the implementation of new criminal laws in J&K, CM Omar Abdullah says "The Home Minister has been continuously reviewing the criminal laws that have been implemented in the country and to what extent they are being used. In this… pic.twitter.com/CSUqUvz4yG
— ANI (@ANI) February 18, 2025
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में मृदा संरक्षण केंद्र (शामलाट भूमि) में भीषण आग लग गई. वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय निवासी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | J&K: A massive fire broke out in the Soil Conversion Clouser (Shamlat land) in Udhampur district. The Department of Forest as well as local residents are trying to control the fire. pic.twitter.com/VnvMUOSk12
— ANI (@ANI) February 18, 2025
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान में तैयारियां जारी. 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा.
#WATCH | | Delhi: Preparations underway at Ramlila Maidan ahead of the oath ceremony of the new CM of Delhi
BJP Legislature Party meeting will be held on 19th February. The swearing-in ceremony of the Chief Minister will be held on 20th February pic.twitter.com/SaEHfK6Wc2
— ANI (@ANI) February 18, 2025
बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम की खबर मिलने पर बलिया के जीआरपी के जवानों ने ट्रेन की जांच शुरू कर दी है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक बलिया से 12:10 पर चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी, तभी जीआरपी को यह जानकारी मिली इसके बाद पूरी ट्रेन को खाली कर दिया गया और उसे वॉशिंग पेट पर रोक दिया गया.
अयोध्या के राम मंदिर में मार गिराए गए ड्रोन को लेकर लेकर पुलिस की FIR में लिखा गया है कि ये ड्रोन साज़िश मंदिर में भगदड़ की साजिश के तहत उड़ाया गया था.
#BreakingNews : अयोध्या के राम मंदिर से बहुत बड़ी खबर, राम मंदिर के पास ड्रोन मार गिराया, गेट नंबर 3 के पास उड़ रहा था ड्रोन#RamMandir #Drone #Ayodhya | @pratyushkkhare @preetistv9 pic.twitter.com/ZFh5o71pkV
— Zee News (@ZeeNews) February 18, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर को एक साथ जोड़ने की उनकी याचिका पर नोटिस भी जारी किया. साथ ही महाराष्ट्र, असम और जयपुर में दर्ज एफआईआर पर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी, बशर्ते कि वह जांच में शामिल हों.अगर उन्हें जांच में शामिल होने से कोई खतरा होता है तो वह जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र व असम की स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया और उनके सहयोगियों को कुछ समय के लिए शो बिजनेस से दूर रहने का भी निर्देश दिया.
रणवीर अलाहाबादियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान यूट्यूबर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रणवीर की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ समीक्षा बैठक के लिए दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे.
#WATCH | Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah arrives at the Ministry of Home Affairs in North Block, Delhi for a review meeting with Union Home Minister Amit Shah on the implementation of new criminal laws in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/KtZaGAAcik
— ANI (@ANI) February 18, 2025
बताया जा रहा है कि राम मंदिर परिसर में उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने के मामले में 1 व्यक्ति के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है.
अयोध्या के राम मंदिर के एक ड्रोन मार गिराया है. बताया जा रहा है कि यह ड्रोन एंटी ड्रोन सिस्टम के ज़रिए यह ड्रोन मारा है. बताया जा रहा है कि यह ड्रोन 3 नंबर गेट के पास उड़ रहा था.
#WATCH | Delhi: Two people who were travelling on a scooty got injured after an Audi car hit them in front of the Jorbagh Post Office. The car was being driven recklessly. Both the injured were rushed to a trauma centre, where Naitik is stable while Tushar is in critical… pic.twitter.com/YRCcMVW63y
— ANI (@ANI) February 18, 2025
जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने ऑडी कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए. कहा जा रहा था कि कार लापरवाही से चलाई जा रही थी. दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां घायलों में से एक नैतिक की हालत स्थिर है, जबकि तुषार की हालत गंभीर है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. एक कार चला रहा था और दूसरा उसके साथ बैठा था. दोनों बीबीए के छात्र हैं.
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां लोग महाकुंभ2025 में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं.
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के पहले 36 दिनों में 54 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम है.
कॉमेडी शो में अश्लील टिप्पणी के चलते कई FIR का सामना कर रहे यूटूबर रणवीर अलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अलाहाबादिया ने विभिन्न राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ जोड़े जाने की मांग के साथ साथ गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की है. अलाहाबादिया ने कोर्ट में दायर याचिका ने कहा कि है कि India Got Latent में विवादित टिप्पणी के बाद उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सोशल मीडिया पर लोग उसकी जुबान काट लेने तक की धमकी दे रहे है. रणवीर अलाहबदीया ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर अहम बैठक करेंगे. बैठक में एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल होंगे. बैठक नॉर्थ ब्लॉक में सुबह 11 बजे होगी.
1984 सिख विरोधी दंगा मामला में सज्जन कुमार को दी जाने वाली सजा पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मामला 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में सिख पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है. सज्जन कुमार पर भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप था.
➤ 10:00 बजे: राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
➤ 12:00 बजे: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक
➤ 13:00 बजे: हैदराबाद हाउस में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान
➤ 19:00 बजे: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ बैठक
➤ 21:05 बजे: प्रस्थान
मंगलवार की सुबह कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी.
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचे. वह मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी परंपरा से हटकर, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,'अपने भाई, कतर के शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया. भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं.'
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी को मुंबई आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. अब देखना होगा कि वह वह पुलिस के सामने पेश होगा या नहीं. एक अधिकारी ने कहा,'इससे पहले साइबर अधिकारियों ने इलाहाबादिया को पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया. अब पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने के लिए 24 फरवरी को फिर से तलब किया है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.