प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु का दौरा करेंगे. रामनवमी के मौके पर दोपहर करीब 12 बजे वे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल - नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को रवाना करेंगे. इसके बाद करीब 12:45 बजे वे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इस पुल का गहरा सांस्कृतिक महत्व है. रामायण के मुताबिक राम सेतु का निर्माण रामेश्वर के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था. रामेश्वरम में करीब 1:30 बजे वे तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर वे सभा को भी संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा समीक्षा मीटिंग करने और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री दो महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कुछ विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 6 अप्रैल को जम्मू में भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे. वह भाजपा विधायकों से खासकर विधानसभा के बजट सत्र के बारे में फीडबैक लेंगे, जो 12 दिनों के अवकाश के बाद 7 अप्रैल को फिर से शुरू होगा. सत्र 9 अप्रैल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने वाला है. नंदीग्राम - 6 अप्रैल को पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीगाम में अयोध्या शैली के राम मंदिर का शिलान्यास समारोह.
पिछले साल 785 चर्चों पर हमला...कांग्रेस नेता वीडी सतीसन का बड़ा बयान
केरल: केरल के एलओपी और कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने कहा, 'संघ की ताकतें भारत भर में ईसाई समुदाय के सदस्यों और उनके चर्च पर हमला कर रही हैं... पिछले साल करीब 785 चर्चों पर हमला किया गया... कई पादरियों को कैद किया गया... RSS के आधिकारिक मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने अपने पोर्टल पर ईसाई समुदाय के खिलाफ एक लेख प्रकाशित किया और दावा किया कि ईसाइयों के पास ब्रिटिश सरकार द्वारा पट्टे के रूप में दी गई 7 करोड़ हेक्टेयर से अधिक भूमि का सबसे बड़ा ज्ञात हिस्सा है, और इसे फिर से हासिल करने की आवश्यकता है. वक्फ बिल के बाद, संघ की ताकतें ईसाई समुदायों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं... हमने संसद में वक्फ बिल का विरोध किया और हम चर्च बिल लाने के लिए केंद्र सरकार की कार्रवाई का भी विरोध करेंगे... हम सख्त धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाएंगे...'
#WATCH | Thrissur, Kerala | Kerala LoP & Congress leader VD Satheesan says, "Sangh forces are attacking the members of Christian community and their churched across India... Around 785 churches were attacked last year... Many priests were imprisoned... Organizer, the official… pic.twitter.com/0Kxwt9RfCK
— ANI (@ANI) April 6, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे
Jammu And Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री सीधे जम्मू स्थित राजभवन पहुंचे. वह शहर के त्रिकुटा नगर इलाके में भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे, जहां उनका पार्टी विधायकों से मिलने का कार्यक्रम है. अमित शाह सोमवार को कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बीएसएफ की 'विनय' सीमा चौकी का दौरा करेंगे और क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
अहमदाबाद: बंगले में लगी भीषण आग, हादसे में मासूम और महिला की हुई मौत
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बंगले में आग लगने से एक महिला और दो साल के बच्चे की झुलस कर मौत हो गई.
राष्ट्रपति मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा पर रवाना
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को पुर्तगाल और स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा पर रवाना हुईं. करीब तीन दशकों में भारत के राष्ट्रपति की दोनों देशों की यह पहली यात्रा है. मुर्मू का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण आर्थिक परिवर्तन हो रहे हैं, जिसमें हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए व्यापार शुल्कों ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य को नया स्वरूप दिया है तथा यूरोप के साथ भारत की भागीदारी बढ़ रही है. फरवरी में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और अन्य प्रतिनिधियों ने भारत का दौरा किया था. भारत ने इस साल भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद जताई है.
रामवेश्वरम में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामवेश्वरम में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा, '2014 से पहले हर साल सिर्फ़ 900 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते थे. आप जानते हैं कि उस समय INDI गठबंधन का 'कर्ता-धर्ता' कौन था. हालांकि, इस साल तमिलनाडु का रेल बजट 6000 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है. इसके अलावा, भारत सरकार 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है, जिसमें रामेश्वरम का स्टेशन भी शामिल है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों पर काफ़ी काम हुआ है. 2014 के बाद केंद्र सरकार की मदद से तमिलनाडु में करीब 4000 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं...'
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi says "Before 2014, only Rs 900 crore were allocated each year. You know who was the 'karta-dharta' of the INDI alliance at that time. However, this year, Tamil Nadu's rail budget has exceeded Rs 6000 crore. Additionally, the… pic.twitter.com/petCwfqs0y
— ANI (@ANI) April 6, 2025
जम्मू-कश्मीर में सेना के शिविर में सैनिक ने खुद को मारी गोली, हुई मौत
Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना के एक शिविर में रविवार तड़के एक सैनिक ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 26 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सिपाही विजय कुमार ने तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर धर्मुंड सैन्य अस्पताल में खुद को गोली मार ली. जिस दौरान यह घटना हुयी उस दौरान कुमार संतरी ड्यूटी पर तैनात थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल - नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,'थोड़ी देर पहले श्रीलंका से लौटते समय मुझे राम सेतु के दर्शन का सौभाग्य मिला और एक दिव्य संयोग के रूप में, यह उसी समय हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा था. दोनों के दर्शन का सौभाग्य मिला. प्रभु श्री राम हम सभी को जोड़ने वाली शक्ति हैं. उनका आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे.'
#WATCH | PM Narendra Modi tweets, "On the way back from Sri Lanka a short while ago, was blessed to have a Darshan of the Ram Setu. And, as a divine coincidence, it happened at the same time as the Surya Tilak was taking place in Ayodhya. Blessed to have the Darshan of both.… pic.twitter.com/IoMRgu1O0c
— ANI (@ANI) April 6, 2025
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेताओं ने बीजेएस की उत्तराधिकारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi | Union Minister and BJP national president JP Nadda, Delhi CM Rekha Gupta, Delhi BJP president Virendra Sachdeva and other leaders pay tribute to founders of Bharatiya Jana Sangh (BJS), Dr Syama Prasad Mookerjee and Deendayal Upadhyaya on the foundation day of… pic.twitter.com/1xIwOjbaLX
— ANI (@ANI) April 6, 2025
श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को शाह की श्रद्धांजलि
अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के संस्थापकों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah, along with his wife Sonal Shah, pays tribute to founders of Bharatiya Jana Sangh (BJS), Dr Syama Prasad Mookerjee and Deendayal Upadhyaya on the foundation day of Bharatiya Janta Party. pic.twitter.com/qtDF0bjPTb
— ANI (@ANI) April 6, 2025
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'एक साल पहले 500 साल से अधिक की प्रतीक्षा के बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और आज यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी रामेश्वरम में एक पुल (पंबन) का उद्घाटन करने जा रहे हैं.'
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Over a year ago, 'pran pratishtha' of Ram Lalla was done after a wait of over 500 years, and today, it is a fortunate thing that PM Modi is going to inaugurate a bridge (Pamban) in Rameshwaram..." pic.twitter.com/qv79ddz14G
— ANI (@ANI) April 6, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा का झंडा फहराया.
#WATCH | Delhi | Union minister & BJP national President JP Nadda hoists BJP's flag on the occasion of BJP Foundation Day. pic.twitter.com/wV0HTaesTm
— ANI (@ANI) April 6, 2025
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में राम नवमी के अवसर पर राम लला के माथे पर ‘सूर्य तिलक’ लगाया गया. राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे ‘सूर्य तिलक’ लगाया जाता है, जब सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है.
#WATCH | ‘Surya Tilak’ illuminates Ram Lalla’s forehead at the Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya, on the occasion of Ram Navami
'Surya Tilak' occurs exactly at 12 noon on Ram Navami when a beam of sunlight is precisely directed onto the forehead of the idol of Ram Lalla, forming… pic.twitter.com/gtI3Pbe2g1
— ANI (@ANI) April 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर लिखा: संपर्क बढ़ाना और दोस्ती बढ़ाना! अनुराधापुरा में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और मैंने संयुक्त रूप से मौजूदा माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया. सिग्नलिंग परियोजना, जिसमें माहो-अनुराधापुरा सेक्शन के साथ एक उन्नत सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली की स्थापना शामिल है, का भी शुभारंभ किया गया. भारत को श्रीलंका की विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं में समर्थन करने पर गर्व है.'
PM Narendra Modi posts on 'X': Boosting connectivity and enhancing friendship! In Anuradhapura, President Anura Kumara Dissanayake and I jointly inaugurated the track upgradation of the existing Maho-Omanthai railway line. The signalling project, which involves the installation… pic.twitter.com/1CXXPzU1ZQ
— ANI (@ANI) April 6, 2025
पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर दिखाई हरी झंडी
अनुराधापुरा, श्रीलंका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संयुक्त रूप से महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया - यह परियोजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है. उन्होंने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.
#WATCH | Anuradhapura, Sri Lanka: PM Narendra Modi and Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake jointly launch the signalling system for the Maho-Anuradhapura railway line—a project supported by the Indian government
They also jointly flagged off a train at Anuradhapura… pic.twitter.com/sNsoGmtU1F
— ANI (@ANI) April 6, 2025
नागपुर, महाराष्ट्र: सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis, Union Minister Nitin Gadkari attend BJP's Foundation Day celebration in Nagpur pic.twitter.com/pZchpF8BrP
— ANI (@ANI) April 6, 2025
दिल्ली: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के संस्थापकों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को भारतीय जनता पार्टी की 45वीं स्थापना पर पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi | BJP leader and Union Minister Hardeep Singh Puri offers floral tribute to founders of Bharatiya Jana Sangh (BJS), Dr Syama Prasad Mookerjee and Deendayal Upadhyaya on the 45th foundation of Bharatiya Janta Party, the successor party of BJS. https://t.co/33WBy4eCJb pic.twitter.com/LJr3GF8OpE
— ANI (@ANI) April 6, 2025
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रामनवमी जुलूस में भाग लेती भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी. लॉकेट चटर्जी कहती हैं,'हम रामनवमी मना रहे हैं और जुलूस में भाग लेने के लिए लोग सड़कों पर हैं. राम पूरे देश में और पश्चिम बंगाल में हैं. हमें किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है; केवल पश्चिम बंगाल ही एक ऐसी जगह है जहां हमें अपने धार्मिक त्योहार मनाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है. पुलिस अनुमति नहीं देती है; हमें हमेशा अदालत से अनुमति मिलती है. पुलिस यहां कैडर के रूप में काम कर रही है, पुलिस नहीं.'
#WATCH | BJP leader Locket Chatterjee takes part in #RamNavami procession in West Bengal's Kolkata
Locket Chatterjee says, "People are on the roads to take part in the procession as we are celebrating Ram Navami. Ram is all over the country and in West Bengal. We don't need… pic.twitter.com/75teEBqASi
— ANI (@ANI) April 6, 2025
लोग अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का इंतजार कर रहे हैं, जहां दोनों नेता संयुक्त रूप से भारत सरकार द्वारा समर्थित कुछ विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. श्रीलंकाई नागरिक रत्न सेना ने कहा,'यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि भारत और श्रीलंका के बीच गहरी दोस्ती है.'
#WATCH | People await PM Modi and Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake at Anuradhapura railway station, where both the leaders will jointly launch some developmental projects supported by the Indian government.
A Sri Lankan citizen, Ratna Sena, says, "It is a great… pic.twitter.com/K92X3Caxqk
— ANI (@ANI) April 6, 2025
अनुराधापुरा, श्रीलंका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुराधापुरा पहुंचे. पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संयुक्त रूप से महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ करेंगे - यह भारत सरकार द्वारा समर्थित एक परियोजना है; वे आज महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक का भी शुभारंभ करेंगे.
#WATCH | Anuradhapura, Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi reaches Anuradhapura
PM Modi and Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake will jointly launch the signalling system for the Maho-Anuradhapura railway line—a project supported by the Indian government; they will… pic.twitter.com/WocDto6pJI
— ANI (@ANI) April 6, 2025
रामेश्वरम, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनवी के अवसर पर भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज - न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.
(उद्घाटन से पहले किए जा रहे ट्रायल रन के दृश्य)
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi to inaugurate the New Pamban Bridge - India’s first vertical lift sea bridge and flag off Rameswaram-Tambaram (Chennai) new train service today, on the occasion of #RamNavami2025
(Visuals of the trial run being conducted ahead… pic.twitter.com/n8ArAgxgQ4
— ANI (@ANI) April 6, 2025
उत्तर प्रदेश: राम जन्मभूमि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने के कारण निगरानी और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए एआई-आधारित ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh | AI-based drones are being used for monitoring and security purposes as a large number of devotees are arriving at Ram Janmbhoomi temple. pic.twitter.com/KuFZycmoi3
— ANI (@ANI) April 6, 2025
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन किया. सीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए.
#WATCH | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds Janta Darshan.
The CM listened to the grievances of the people and also gave instructions to the officials to resolve their problems. pic.twitter.com/AIAHRLPfyC
— ANI (@ANI) April 6, 2025
रामेश्वरम, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम नवमी के अवसर पर भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज - न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस पुल का सांस्कृतिक महत्व बहुत गहरा है. रामायण के मुताबिक राम सेतु का निर्माण रामेश्वरम के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था. इसे 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है. इसकी लंबाई 2.08 किमी है, इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जो 17 मीटर की ऊंचाई तक उठता है, जिससे जहाजों की सुगम आवाजाही के साथ-साथ निर्बाध ट्रेन संचालन सुनिश्चित होता है.
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi to inaugurate the New Pamban Bridge - India’s first vertical lift sea bridge today, on the occasion of #RamNavami2025
The bridge carries a deep cultural significance. According to Ramayana, the construction of Ram Setu was… pic.twitter.com/wAo4Pic5WR
— ANI (@ANI) April 6, 2025
उत्तर प्रदेश: रामनवमी के मौके पर अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का पहुंचना जारी है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Devotees continue to arrive in large numbers at Ayodhya's Shri Ram Janmabhoomi Temple on the occasion of Ram Navami. pic.twitter.com/gyt0mqkldY
— ANI (@ANI) April 6, 2025
अयोध्या: अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व मुकदमेबाज इकबाल अंसारी ने कहा,'अयोध्या धर्म और देवी-देवताओं की भूमि है. रामनवमी सदियों से अयोध्या में मनाई जाती है. भक्त सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं और हनुमानगढ़ी मंदिर, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भाईचारा है और हम 'गंगा-जमुनी तहजीब' का सम्मान करते हैं. हम अयोध्या आने वाले भक्तों पर फूलों की वर्षा करेंगे'
#WATCH | Ayodhya | #RamNavami | Former litigant in the Ayodhya land dispute case, Iqbal Ansari says, "Ayodhya is the land of religion and devi-devtas...Ram Navami is celebrated in Ayodhya for centuries...Devotees take a holy dip in the Saryu River offer prayers at the… pic.twitter.com/8jTGGdvziA
— ANI (@ANI) April 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'X' पर पोस्ट किया,'रामनवमी के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का यह पावन और पवित्र अवसर आप सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, तथा एक सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे. जय श्री राम.'
सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्रीराम!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
उत्तर प्रदेश: चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन - नवमी के मौके पर भक्त वाराणसी के अष्टभुजी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए.
#WATCH | Uttar Pradesh | Devotees throng Varanasi's Ashta Bhuji Temple and offer prayers on the occasion of Navami - the ninth day of Chaitra #Navratri. pic.twitter.com/mho0oMk1P2
— ANI (@ANI) April 6, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.